Is It Good To Change Hair Oil: आपने कई बार देखा होगा कि जब हेयर फॉल बढ़ जाता है, तो ज्यादातर लोग तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट यूज करने लगते हैं। एक्सपर्ट्स की मानें, तो अच्छे हेयर प्रोडक्ट की मदद से बाल मजबूत होते हैं, वॉल्यूम बढ़ता है और बाल स्मूद भी बनते हैं। कुछ लोग तो अपना हेयर ऑयल ही चेंज कर लेते हैं। ऐसे में यह सवाल जरूर उठता है कि क्या लंबे समय तक एक ही हेयर ऑयल यूज करना सही होता है या इसे बदलते रहना चाहिए। जानते हैं, इस बारे में राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा का क्या कहना है। साथ ही, जानेंगे कि हेयर ऑयल चेंज करते वक्त किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
एक ही हेयर ऑयल लंबे समय तक यूज करना सही है या नहीं?- Is It Good To Change Hair Products
डॉ. करुणा मल्होत्रा की मानें, तो हेयर ऑयल बदला जा सकता है। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप वही हेयर ऑयल चुनें, जो बालों के प्रकार और जरूरतों के अनुकूल होता है। डॉ. करुणा मल्होत्रा के शब्दों में, "जब आप कुछ-कुछ समय के बाद हेयर ऑयल चेंज करते हैं, तो इसकी वजह से स्कैल्प में प्रोडक्ट के जमाव को रोका जा सकता है। असल में, जब आप एक ही प्रोडक्ट लंबे समय तक यूज करते हैं, तो इससे कुछ बालों से संबंधित कुछ विशिष्ट समस्याएं हो सकती हैं। हेयर ऑयल बदलने से इस तरह की समस्याओं से राहत पाई जा सकती है।" विशेषज्ञ आगे सलाह देते हैं, "हेयर ऑयल चेंज करने के बाद यह नोटिस जरूर करें कि वह आपके बालों यह कितना सूट कर रहा है, क्या रूखापन कम हो रहा है और बालों का झड़ना कम हो रहा है या नहीं।"
इसे भी पढ़ें: तेजी से लंबे करने हैं बाल? डॉक्टर से जानें हफ्ते में कितनी बार तेल लगाने से तेज होता है हेयर ग्रोथ
हेयर ऑयल बदलने के फायदे
स्कैल्प हेल्थ में सुधारः कई बार ऐसा होता है कि जब आप लंबे समय तक एक ही हेयर ऑयल यूज करते हैं, तो इसकी वजह से स्कैल्प को स्पेसिफिक तरह की दिक्कत हो जाती है। अगर इसे इग्नोर किया जाए, तो प्रॉब्लम बढ़ सकती है। इसे रोकने के लिए, समय-समय पर हेयर ऑयल चेंज किया जा सकता है।
बालों की समस्याओं में कमीः कई बार जो हेयर ऑयल आप यूज करते हैं, उसका भरपूर फायदा आपको नहीं मिलता है। ऐसे में, जरूरी है कि आप बालों से जुड़ी अपनी समस्या को समझें और जरूरत के अनुसार अपने लिए सूटेबल हेयर ऑयल खरीदें। बदले हुए हेयर ऑयल की मदद से फ्रीजी या ड्राई बालों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: बालों में तेल लगाना चाहिए या नहीं? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें सही तरीका
हेयर ऑयल बदलते समय किन बातों का रखें ध्यान
हेयर टाइपः हेयर बदलते समय जरूरी है कि आप अपने हेयर टाइप के बारे में जानें। जैसे अगर आपके बाल ड्राई हैं, तो आपके लिए नारियल तेल ज्यादा फायदेमंद है। इससे बालों की रफनेस दूर होती है और बाल स्मूद बनते हैं।
एलर्जीः इस चीज का ध्यान रखें कि कहीं आपको किसी चीज से एलर्जी तो नहीं है। क्योंकि एलर्जेन के संपर्क में आने से आपके बाल बिगड़ सकते हैं और हेयर फॉल भी बढ़ सकता है।
इफेक्टः हेयर ऑयल चेंज करने के बाद आपको उसके प्रभावों पर भी नजर रखनी चाहिए। यह नोटिस करें कि आपका हेयर फॉल कम हुआ या नहीं और उससे आपकी बालों की ड्राइनेस दूर हुई या नहीं। अगर इनका परिणाम अच्छा है, तो आप नए हेयर ऑयल को अप्लाई करना जारी रख सकते हैं।
All Image Credit: Freepik