Side Effects Of Using Hair Straightener During Winter In Hindi: स्ट्रेट बाल भला किसको पसंद नहीं आते हैं। कर्ली या वेवी बालों का ट्रेंड समय-समय पर आता है और चला जाता है, लेकिन स्ट्रेट बालों का चलन कभी फीका नहीं पड़ता। यही कारण है कि कई लोग पर्मानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग करवाते हैं, तो कई लोग बालों को सीधा करने के लिए हेयर स्ट्रेटनर का यूज करते हैं। लेकिन हेयर स्ट्रेटनर का यूज हमेशा लिमिट में करना चाहिए। अगर सर्दियों में आप हेयर स्ट्रेटनर का यूज कर रहे हैं, तो आपको और ज्यादा कॉन्शस रहना चाहिए। ऐसा न करने पर आपके बालों को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। यहां हम आपको सर्दियों में हेयर स्ट्रेटनर का यूज (Side Effects Of Straightener) करने के नुकसान के बारे में बताएंगे।
हेयर फॉल बढ़ जाता है- Increase Hair Fall
नई दिल्ली स्थित अभिवृत एस्थेटिक्स के कॉस्मेटोलॉजिस्ट और स्किन एक्सपर्ट डॉ. जतिन मित्तल कहते हैं, "सर्दियों में ज्यादातर लोग हेयर वॉश करने के लिए गुनगुने पानी का उपयोग करते हैं। गर्म या गुनगुना पानी बालों के लिए सही नहीं है। इससे हेयर फॉल बढ़ जाता है। वहीं, अगर कोई अपने बालों को स्ट्रेट करने के लिए हेयर स्ट्रेटनर का भी यूज करता है, तो बालों पर इसका नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है। इससे बाल कमजोर हो जाते हैं। कंघी करने पर हेयर फॉल होने (Combing Hair Loss) लगता है।"
इसे भी पढ़ें: इन 5 लोगों को नहीं करानी चाहिए हेयर स्ट्रेटनिंग, हो सकता है नुकसानदायक
टॉप स्टोरीज़
ड्राईनेस बढ़ जाती है- Cause Dry Hair
डॉ. जतिन मित्तल के अनुसार, "जैसा कि आप जानते हैं कि गुनगुने पानी से हेयर वॉश करने के बाद बालों की ड्राईनेस भी बढ़ जाती है। इसलिए, एक्सपर्ट्स यही सलाह देते हैं कि सर्दियों में बालों को बहुत हल्के गर्म पानी से धोना चाहिए। पानी न तो बहुत ठंडा होना चाहिए और न ही बहुत गर्म। गर्म पानी से हेयर वॉश करने के कारण बालों की ड्राईनेस (Hair Fall Due To Dryness) बढ़ जाती है। बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं। ऐसे बालों पर अगर आप हेयर स्ट्रेटनर का यूज करें, तो इससे बालों में मौजूद नमी कम हो जाती है, जिससे ड्राईनेस और बढ़ जाती है।"
बाल पतले हो जाते हैं- Makes Hairs Weak And Fragile
सर्दियों में हेयर स्ट्रेटनर यूज करने से बाल पतले भी हो जाते हैं। डॉ. जतिन मित्तल की मानें, वैसे तो हेयर स्ट्रेटनर का उपयोग कभी भी रेगुलर बेसिस पर नहीं करना चाहिए। इससे बालों का टेक्सचर भी खराब हो जाता है। इसके अलावा, सर्दियों के दिनों में अगर आप हेयर स्ट्रेटनर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो बालों के पतले और कमजोर होने का रिस्क भी बढ़ जाता है। यह कहने की जरूरत नहीं है कि पतले बाल कॉम्ब करते ही टूटने लगते हैं।
बाल डैमेज हो जाते हैं- Damaged hair
डॉ. जतिन मित्तल कहते हैं, "हेयर स्ट्रेटनर की वजह से बालों को बहुत डैमेज हो सकता है। असल में, हेयर स्ट्रेटनर गर्म होने पर बालों पर काम करता है। गर्म चीजें, बालों की प्राकृतिक चमक खो देती है, बालों को कमजोर कर देती है और हेयर फॉल भी बढ़ा देती है। इस तरह देखा जाए, तो हेयर स्ट्रेटनर की वजह से बालों काफी डैमेज हो जाते हैं। महीने में एक या दो बार हेयर स्ट्रेटनर का यूज कर सकते हैं। कोशिश करें कि बालों में हेयर स्ट्रेटनर या हेयर ड्रायर का यूज (Hair Straightener Cause Hair Loss) कम से कम करें।"
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में हेयर ड्रायर का इस्तेमाल बालों को पहुंचा सकता है नुकसान, जानें सावधानियां
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- Frequently Asked Question
क्या हेयर स्ट्रेटनर बालों के लिए हानिकारक है?
किसी भी चीज की अति सही नहीं है। ऐसा ही हेयर स्ट्रेटनर के लिए भी कहा जा सकता है। अगर आप महीने में एक या दो बार हेयर स्ट्रेटनर से बालों को स्ट्रेट करते हैं, तो इससे कोई नुकसान नहीं होगा। लेकिन, अगर आप इसे फ्रिक्वेंटली यूज करते हैं, तो बालों में रूखापन, कमजोरी और हेयर फॉल जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं।
हेयर स्ट्रेटनिंग के साइड इफेक्ट्स से कैसे बचें?
अगर आपके बाल लगातार हेयर स्ट्रेटनिंग करने की वजह से कमजोर हो गए हैं, तो बेहतर है कि हेयर स्ट्रेटनर का यूज बंद कर दें। इसके अलावा, रेगुलर हेयर ऑयलिंग करें। हेयर वॉश करने के दौरान हेयर मास्क और हेयर कंडीशनर का यूज करना न भूलें। इससे बालों की खोई हुई चमक लौट आएगी।
क्या हम हर हफ्ते स्ट्रेटनर का इस्तेमाल कर सकते हैं?
हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल आप सप्ताह में दो बार कर सकते हैं। लेकिन, इससे ज्यादा हेयर स्ट्रेटनर का यूज करने से बालों को नुकसान हो सकता है। आपको बता दें कि हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स बालों के लिए सही नहीं होते हैं।
Image Credit: Freepik