Expert

क्या फ्रोजन कॉर्न खाना सुरक्षित है? डाइट एक्सपर्ट से जानें सेहत के लिए कितना सही

Frozen corn in hindi: फ्रोजन कॉर्न आजकल लोग खूब खा रहे हैं और इसे तरह-तरह की चीजों में इस्तेमाल भी कर रहे हैं। ऐसे में जानते हैं सेहत के लिए फ्रोजन कॉर्न का सेवन कितना सुरक्षित है? जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या फ्रोजन कॉर्न खाना सुरक्षित है? डाइट एक्सपर्ट से जानें सेहत के लिए कितना सही


Frozen corn in hindi: फ्रोजन कॉर्न आजकल लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। मैगी हो, पास्ता हो या फिर फ्राइड राउस और सैंडविच लोग फ्रोजन कॉर्न का इस्तेमाल जरूर करते हैं। लोग फ्रोजन कॉर्न को उबालकर और भूनकर खाते हैं और इससे अपने खाने का स्वाद बढ़ाते हैं। लेकिन, सवाल यह है कि क्या बाकी फ्रोजन फूड्स की तरह ही फ्रोजन कॉर्न का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद है? क्या इसे खाना सेहत के लिए सुरक्षित है। आइए, जानते हैं इस बारे में Ms. Veena V, Chief Clinical Dietician, Aster Whitefield Hospital, Bengaluru से। जिन्होंने बताया कि कैसे फ्रोजन कॉर्न खाना है और क्या है इसका सबसे सही तरीका।

क्या फ्रोजन कॉर्न खाना सुरक्षित है-Is it safe to eat frozen corn in Hindi

फ्रोजन कॉर्न का सेवन सेहत के लिए सुरक्षित है। लेकिन इसे सही तरीके से स्टोर करना और संभाला जाना चाहिए। यानी अगर आपने कॉर्न को सही तरीके से स्टोर नहीं किया है या तो इससे बैक्टीरियल ग्रोथ का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए, इसे अच्छी तरह से फ्रिजर में रखें क्योंकि ठंडक माइक्रोबियल ग्रोथ को धीमा कर देता है और यह कॉर्न को खराब होने से बचाता है। यह उन खाद्य पदार्थों की मुख्य विशेषता है जिन्हें हम फ्रोजन के रूप में रखते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या चेहरे पर कॉर्न ऑयल (मकई का तेल) लगाना चाहिए? जानें एक्सपर्ट से

हालांकि, इस दौरान ध्यान देने की जरूरत है कि आप फ्रोजन कॉर्न की क्वाविलिटी पर नजर रखें। अगर आपको इसमें थोड़ा का भी फंगस नजर आता है या फिर किसी भी प्रकार का बैक्टीरियल ग्रोथ नजर आता है या स्मेल आती है तो आपको कॉर्न खाने से बचना चाहिए। इसके अलावा आपको इन बातों का भी ध्यान रखना चाहिए। जैसे कि

  • -एक्सपायरी डेट पर नजर रखें। सुनिश्चित करें कि फ्रोजन कॉर्न अपनी एक्सपायरी डेट या बेस्ट बाय डेट के भीतर हो।
  • -फ्रीजर बर्न और बैक्टीरिया के विकास को रोकने के लिए फ्रोजन कॉर्न को 0°F (-18°C) या उससे कम तापमान पर स्टोर करें।
  • -इस्तेमाल से पहले हमेशा, फ्रोजन कॉर्न को रेफ्रिजरेटर, ठंडे पानी या माइक्रोवेव में पिघलाएं।
  • -अच्छी तरह से पकाएं। खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फ्रोजन कॉर्न को 165°F (74°C) के आंतरिक तापमान पर पकाएं।
  • -खाने से पहले, खराब होने के संकेतों, जैसे कि खराब गंध, चिपचिपा बनावट या मोल्ड के लिए फ्रोजन कॉर्न को चेक करें।
  • -विश्वसनीय ब्रांडों और खुदरा विक्रेताओं से फ्रोजन कॉर्न खरीदें।
  • -पैकेज पर दिए गए खाना पकाने और भंडारण निर्देशों का पालन करें।
  • -साफ बर्तनों का इस्तेमाल करें जिससे फ्रोजन कॉर्न खराब न हो और इस तरह से फूड प्वाइजनिंग का खतरा भी कम होता है।

frozen corn

क्या है फ्रोजन कॉर्न के सेवन का सुरक्षित तरीका-What is the safest way to consume frozen corn

इसके अलावा आपको फ्रोजन कॉर्न के सेवन से पहले इसके इस्तेमाल का सही तरीका जान लेना चाहिए। जैसे कि हमेशा फ्रोजन कॉर्न को बनाने से पहले इसे पानी में कुछ मिनटों के लिए भिगोकर रखें। इसके बाद आपको करना यह है कि कॉर्न को गर्म पानी में डालकर अच्छी तरह से उबाल लें। आप इसे हल्के पानी और भाप की मदद से भी पका सकते हैं और फिर नमक और बाकी मसाले मिलाकर खा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: इन 5 लोगों को नहीं करना चाहिए भुट्टे का ज्यादा सेवन, होते हैं ये नुकसान

ध्यान रखें कि अधपके कॉर्न के सेवन से बचें। ऐसा करने से आपके पेट में दर्द हो सकता है और डाइजेशन से जुड़ी समस्याओं को सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जब भी कॉर्न बनाएं उससे पहले उबले हुए कॉर्न को छूकर देख लें। अगर कॉर्न सॉफ्ट हैं तो आप अपनी रेसिपी में इसे शामिल कर सकते हैं या फिर आप इसे खा सकते हैं।

इन तमाम बातों के अलावा कोशिश करें कि पैकेज पर दिए गए खाना पकाने और भंडारण निर्देशों का पालन करें। साफ बर्तन और सतहों का उपयोग करें। फूड इंफेक्शन को रोकने के लिए जमे हुए मकई को साफ बर्तनों और साफ सतहों पर निकालकर अच्छी तरह से वॉश कर लें। इन सुरक्षा उपायों का पालन करके, आप खाद्य जनित बीमारी के जोखिम को कम कर सकते हैं और फ्रोजन कॉर्न को सुरक्षित तरीके से खा सकते हैं। हालांकि, कोशिश करें कि फ्रोजन की जगह फ्रेश कॉर्न का ज्यादा सेवन करें।

Read Next

तरबूज खाते वक्त न करें ये 7 गलति‍यां, वरना ब‍िगड़ सकती है सेहत

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version


TAGS