Doctor Verified

क्या घाव पर घी और हल्दी लगा सकते हैं? जानें आयुर्वेदाचार्य से

हल्दी और घी में बहुत से गुण होते हैं। इनको घाव पर लगाने से घाव को तेजी से भरने और सूजन को कम करने में मदद मिलती है। आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या घाव पर घी और हल्दी लगा सकते हैं? जानें आयुर्वेदाचार्य से


It Safe To Apply Ghee And Turmeric On Wound In Hindi: औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी और घी दोनों में बहुत से गुण पाए जाते हैं। इनको खाने या इनका त्वचा पर इस्तेमाल करने से कई समस्याओं से राहत देने और स्वास्थ्य क दुरुस्त रखने में मदद मिलती है। लोगों को किसी न किसी कारण से शरीर में घाव होने या चोट लगने की समस्या हो जाती है। ऐसे में घाव को तेजी से भरने के लिए अक्सर लोगों को हल्दी लगाने की सलाह दी जाती है। लेकिन क्या इसके लिए हल्दी और घी दोनों का इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें, हल्दी में एंटी-सेप्टिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं। वहीं, घी में अच्छी मात्रा में फैटी एसिड, विटामिन-ए, ई, डी और के जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, साथ ही, इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल के गुण पाए जाते हैं। ऐसे में आइए सेक्टर-12 में स्थित, अर्चित आयुर्वेदिक क्लिनिक के डॉ. अनंत त्रिपाठी (Dr. Anant Tripathi of Archit Ayurvedic Clinic, Sector 12, Noida) क्या घाव पर घी और हल्दी लगा सकते हैं?

क्या घाव पर घी और हल्दी लगा सकते हैं? - Can We Apply Ghee And Turmeric On A Wound?

डॉ. अनंत त्रिपाठी के अनुसार, हल्दी और घी दोनों में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण होते हैं, जो घाव को तेजी से भरने, बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाव करने, स्किन के सेल्स को रिपेयर करने और स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: हल्दी का भाप लेने से क्या होता है? डॉक्टर से जानें

is it safe to apply ghee and turmeric on wound in hindi 1

घाव को भरने में सहायक

हल्दी और घी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल के गुण घाव को तेजी से भरने में सहायक है। इससे घाव के इंफेक्शन को रोकने और इसको बढ़ने से रोकने में मदद मिलती है।

सूजन कम करे

हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। घाव पर हल्दी और घी का इस्तेमाल करने से घाव के पास की सूजन को कम करने और घाव को भरने की प्रक्रिया को तेजी से भरने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: लौंग और हल्दी से बनाएं DIY टोनर, पाएं बेदाग और ग्लोइंग स्किन

इंफेक्शन से बचाव करने में सहायक

हल्दी और घी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल करने से घाव के इंफेक्शन से बचाव करने और घाव पर बैक्टीरिया को पनपाने में में मदद मिलती है। इसके अलावा, इससे स्किन एलर्जी और जलन को कम करने में मदद मिलती है।

स्किन को रिपेयर करने में सहायक

हल्दी और घी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण स्किन के लिए फायदेमंद है। ऐसे में इसको त्वचा पर लगाने या घाव के आसपास लगाने से स्किन के सेल्स को रिपेयर करने और स्किन से जुड़ी समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है।

कैसे करें घी और हल्दी का इस्तेमाल? - How To Use Ghee And Turmeric?

इसके लिए घी में हल्दी को अच्छे से मिलाकर। इसे पेस्ट को प्रभावित एरिया पर लगाएं। इससे घाव को कम करने और इंफेक्शन से बचाव करने में मदद मिलती है।

सावधानियां

हल्दी और घी का इस्तेमाल करने से पहले घाव को अच्छे से साफ करें। इसके अलावा, इसके लिए साफ का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे, अगर घाव में इंफेक्शन होने, रेडनेस होने, अधिक सूजन आने, दर्द होने, जलन और मवाद होने की समस्या होने पर इसके इस्तेमाल से बचें।

निष्कर्ष

हल्दी और घी का इस्तेमाल करने से स्किन को रिपेयर करने और घाव को तेजी से भरने, सूजन को कम करने और इंफेक्शन से बचाव करने में मदद मिलती है। ध्यान रहे, इसके इस्तेमाल कुछ सावधानियों के साथ करें। कोई भी परेशानी होने पर इसके इस्तेमाल से बचें और डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

हल्दी का भाप लेने से क्या होता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

TAGS