Can Ginger Heal Open Wound: घाव भरने के लिए हल्दी बहुत फायदेमंद होती है। अगर किसी को शरीर के किसी हिस्से में दर्द है, तो ऐसे में हल्दी का सेवन करना फायदेमंद होता है। अदरूनी चोट लगने पर भी हल्दी वाला दूध पीने की सलाह दी जाती है। यह घाव को भरने और चोट को जल्दी ठीक होने में मदद करती है। वहीं, बदन दर्द और वायरल इंफेक्शन में अदरक का सेवन करना फायदेमंद माना जाता है। यह सूजन कम करने और समस्या को कंट्रोल करने में मदद करता है। जब इन दोनों के मिश्रण को पेस्ट बनाकर घाव पर लगाया जाता है, तो इससे चोट में जल्दी राहत मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं घाव भरने में यह लेप कैसे फायदेमंद है। साथ ही, इसे कैसे तैयार किया जा सकता है? इस बारे में जानने के लिए हमने आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा से बात की। आइए लेख में जानें यह लेप कैसे फायदेमंद है।
घाव भरने के लिए हल्दी और अदरक का लेप कैसे बनाएं? How To Make Turmeric and Ginger Paste
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट के मुताबिक यह लेप आपको तभी इस्तेमाल करना है, जब आपको बैक्टीरियल या फंगल इंफेक्शन हो गया हो। अगर आपके घाव में कीड़े पड़ गए हैं तभी इसका इस्तेमाल करें। इस लेप को आप मौच आने पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको घाव को ज्यादा देर तक इस्तेमाल करना होगा। लेप बनाने के लिए आपको बाउल में दो चम्मच हल्दी लेनी है। इसमें एक चम्मच अदरक पाउडर डालें। पेस्ट बनाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। लेप बनाकर इसे घाव पर लगाएं और घाव को ढ़ककर रखें।
इसे भी पढ़ें- चोट लगने या सर्जरी के बाद भूलकर भी न पिएं शराब, घाव भरने में लगेगा ज्यादा समय, डॉक्टर से जानें कारण
टॉप स्टोरीज़
हल्दी और अदरक का लेप कैसे फायदेमंद है?
हल्दी और अदरक दोनों में ही एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इसके इस्तेमाल से इंफेक्शन जल्दी ठीक होता है और बैक्टीरिया दूर होते हैं। इसे लगाने से घाव धीरे-धीरे भरना शुरू हो जाता है। हल्दी चोट ठीक होने और नए सेल्स बनने में मदद करती है। अदरक के इस्तेमाल से बैक्टीरियल इंफेक्शन कम होता है।
घाव भरने के लिए इन चीजों को भी लगा सकते हैं-
- एक्सपर्ट के मुताबिक चोट भरने के लिए आप अन्य चीजें भी इस्तेमाल कर सकते हैं-
- घाव को जल्दी ठीक करने के लिए आप एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो घाव को जल्दी ठीक होने में मदद करते हैं। अगर आपकी त्वचा जल गई है तो ऐसे में इसे इस्तेमाल करना फायदेमंद होगा।
- घाव भरने के लिए नारियल तेल भी लगा सकते हैं। इससे घाव जल्दी भरने में मदद मिलती है। साथ ही, त्वचा में खुजली भी कम होती है।
- घाव पर आप नागकेसर का लेप भी लगा सकते हैं। इसके इस्तेमाल से भी घाव जल्दी भरने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- चोट और घाव को तेजी से ठीक करता है सत्यानाशी का पौधा, जानें इस्तेमाल का तरीका
लेख में हमने एक्सपर्ट से जाना हल्दी और अदरक का लेप कैसे फायदेमंद है। अगर आपको घाव में खुजली, जलन या दर्द है तो बिना देरी किये जल्द डॉक्टर से मिलें।