Doctor Verified

जल गई है त्वचा? जानें क्या वाकई घाव को खुला रखने से मिलता है फायदा

लापरवाही या क‍िसी हादसे के कारण त्‍वचा जल जाती है। यह एक सामान्‍य स्‍थि‍त‍ि नहीं है। स्‍क‍िन के ज्‍यादा जल जाने से त्‍वचा के ट‍िशूज डैमेज हो सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
जल गई है त्वचा? जानें क्या वाकई घाव को खुला रखने से मिलता है फायदा


Can Burns Heal Faster When Exposed to Air: त्‍वचा को पहुंचने वाला क‍िसी भी तरह का नुकसान, हमारे ल‍िए कष्टदायक हो सकता है। कई बार स्‍वयं की लापरवाही या हादसा, हमारी त्‍वचा को गहरा जख्‍म दे जाता है। कई घाव त्‍वचा पर जलने के कारण अपनी छाप छोड़ देते हैं। जलने के कारण त्‍वचा पर हुए घाव आसानी से ठीक नहीं होते। जली हुई त्‍वचा के घाव का इलाज करने को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठते हैं। इन सवालों में सबसे ज्‍यादा पूछे जाने वाला सवाल है क‍ि क्‍या जलने के कारण त्‍वचा पर उभरे घाव को जल्‍दी ठीक करने के ल‍िए हवा में खुलना छोड़ना ठीक है। 14 सितंबर को विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस (World First Aid Day 2024) द‍िवस मनाया जाता है। इस द‍िवस का उद्देश्‍य है लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के प्रत‍ि जागरूक करना। जब पूर्ण इलाज संभव न हो या इमरजेंसी की स्‍थ‍िति‍ हो, तो प्राथमिक चिकित्सा की मदद से लक्षणों को कंट्रोल करने में मदद म‍िलती है, यहां तक की क‍िसी व्‍यक्‍त‍ि की जान भी बचाई जा सकती है। इसी कड़ी में हम आपको बताएंगे जली हुई त्‍वचा की देखभाल कैसे करते हैं और इसे हवा में खुला रखना सही है या नहीं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

जली हुई त्वचा को हवा में खुला रखना चाह‍िए?- Can Burns Heal Faster When Exposed to Air

burnt skin treatment

डॉ सीमा यादव ने बताया क‍ि जलने के घाव को खुला रखने या पट्टी लगाने के बारे में एक सामान्य धारणा है कि घाव को हवा में खुला रखने से वह तेजी से ठीक हो सकता है। हालांकि, यह पूरी तरह से सही नहीं है और इस पर निर्भर करता है कि जलन की तीव्रता कितनी है और घाव की स्थिति कैसी है-

पहली डिग्री की जलन- First Degree Burn

केवल त्वचा की ऊपरी सतह (एपिडर्मिस) को प्रभावित करती है। यह हल्की जलन होती है, जैसे हल्की धूप में जलना। इस तरह की जलन में घाव खुला रखा जा सकता है और यह कुछ दिनों में ठीक हो सकता है। घाव को खुला रखने से त्वचा को सांस लेने का मौका मिलता है और घाव पर नमी जमा नहीं होती, जिससे बैक्टीरिया का खतरा कम हो सकता है। हवा के संपर्क में आने से कुछ मामलों में घाव जल्दी ठीक हो सकता है, खासकर तब जब जलन कम हो और घाव अधिक गहरा न हो। घाव को ठंडे पानी से धोने के बाद एंटीसेप्टिक क्रीम लगाकर छोड़ दें। लेकिन अगर दर्द या सूजन हो, तो डॉक्‍टर से सलाह लें।

इसे भी पढ़ें- गर्म प्रेस से जल जाए त्‍वचा, तो राहत के ल‍िए अपनाएं ये 9 घरेलू उपाय

दूसरी डिग्री की जलन- Second Degree Burn

त्वचा की गहरी परतों (एपिडर्मिस और डर्मिस) को प्रभावित करती है। इसमें छाले पड़ सकते हैं और त्वचा लाल या सफेद दिख सकती है। इस तरह की जलन के लिए ज्‍यादा देखभाल की जरूरत होती है। दूसरी डिग्री की जलन में घाव को खुला रखने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। जब जलने का घाव गंभीर हो, तो उसे पट्टी से ढकने से बैक्टीरिया और धूल के संपर्क से बचाया जा सकता है। यह घाव को गंदगी से दूर रखने में मदद करता है और संक्रमण का खतरा कम करता है।

तीसरी डिग्री की जलन- Third Degree Burn

त्वचा की सभी परतों को नष्ट कर देती है और यह बहुत गंभीर हो सकती है, जिसके लिए मेड‍िकल इलाज की जरूरी होती है। तीसरी ड‍िग्री में खुला घाव बैक्टीरिया और धूल के संपर्क में आ सकता है, जिससे घाव में संक्रमण हो सकता है। इसके अलावा, खुला घाव सूख सकता है, जिससे त्वचा की नमी कम हो जाती है और घाव के ठीक होने की प्रक्रिया धीमी हो सकती है। 

हल्की जलन के घाव को खुला रखना कभी-कभी फायदेमंद हो सकता है, लेकिन गंभीर जलन में घाव को खुला नहीं छोड़ना चाह‍िए। इससे घाव में इंफेक्‍शन हो सकता है। 

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

चीन में तेजी से फैल रहा वेटलैंड वायरस, जानें इस बीमारी के लक्षण और बचाव के तरीके

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version