किचन में काम करने वाले लोगों के हाथ अक्सर जल जाते हैं, फिर चाहे वे कितनी ही सावधानी के साथ खाना क्यों न पकाएं। खाना पकाते समय हाथ जलन आम बात हो गई है। कई बार हम गर्म चाय, कॉफी या पानी से भी जल जाते हैं। जली हुई स्किन पर होने वाली जलन को शांत करने के लिए हममे से अधिकतर लोग उस पर तुरंत बर्फ लगाते हैं, ताकि जलन को शांत किया जा सकें। डॉक्टर्स अक्सर जले में बर्फ न लगाने की सलाह देते हैं, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि जली स्किन पर बर्फ क्यों नहीं लगाना चाहिए। एम्स (दिल्ली) की डीएम न्यूरोलॉजी एवं एमडी मेडिसिन की डॉक्टर प्रियंका सहरावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जली स्किन पर बर्फ लगाने के नुकसान के बारे में बताया है।
जले पर बर्फ लगाने से क्या होता है? - What is The Side Effects Of Apply Ice After Burn in Hindi?
अगर आपके शरीर का कोई भी हिस्सा जल गया है, तो उस पर बर्फ नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि जली हुई त्वचा पर बर्फ लगने से उस स्थान का ब्लड सर्कुलेशन रूक जाता है। बर्फ जली हुई स्किन के ब्लड वेसेल्स को सिकोड़कर उस क्षेत्र में रक्त की आपूर्ति को कम कर देती है और जब रक्त की आपूर्ति कम हो जाती है तो आपका घाव भरने में काफी समय लग सकता है।
जली हुई स्किन को कैसे ठीक करें? - How Do You Heal A Burn On Your Skin Fast in Hindi?
किसी भी व्यक्ति के जलने पर सबसे पहले संक्रमण फैलने से रोकने की कोशिश करें, क्योंकि जली स्किन पर संक्रमण फैलने से हीलिंग प्रोसेस बहुत धीमा हो सकता है। इसलिए जलने पर सबसे पहले, टोटी से बेहते पानी के नीचे 10 से 20 मिनट तक जली हुई स्किन को रखें, ताकि उसके अंदर से गंदगी बाहर निकल सकें और फिर उसे किसी साफ कपड़े से ढक दें। इसके बाद अगर आपके पास जले पर लगाने वाली कोई भी दवाई हो, तो उसे अपने घाव पर लगा लें। डॉक्टर से जरूर मिलें, ताकि जली स्किन पर किसी भी तरह के इंफेक्शन को फैलने से समय पर रोका जा सके।
View this post on Instagram
स्किन जलने पर उसका तुरंत उपचार करना जरूरी है, लेकिन ध्यान रहे जली स्किन पर बर्फ या कोलगेट लगाने से बचें, ताकि इंफेक्शन को बढ़ने से रोका जा सकें और हीलिंग प्रोसेस को तेज किया जा सकें।
Image Credit- Freepik