Expert

क्या हर रोज सिर्फ 4 घंटे की नींद लेना काफी होता है? जानें इसका शरीर पर असर

Is Sleeping 4 Hours A Day Good: रोजाना सिर्फ 4 घंटे की नींद स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा होता है। ऐसा क्यों कहा जा रहा है, यह जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या हर रोज सिर्फ 4 घंटे की नींद लेना काफी होता है? जानें इसका शरीर पर असर


Is It Safe To Sleep For Four Hours Everyday: National Heart, Lung, and Blood Institute (NHLBI) की मानें, तो वयस्कों को एक दिन में कम से कम 7 से 9 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए। लेकिन, बढ़ने काम का प्रेशर, तनाव, परिवारिक जिम्मेदारियों के चलते आपने देखा होगा कि हाल के सालों में लोगों कम नींद लेने की आदत बन गई है। बमुश्किल ही लोग 8 घंटे की सामान्य नींद ले पाते हैं। कई लोग तो ऐसे भी हैं, जो सिर्फ 4 घंटे की नींद लेते हैं और ऐसा रोजाना करते हैं। ऐसे में उन लोगों के मन में यह सवाल जरूर उठता होगा कि क्या रोजाना सिर्फ 4 घंटे की नींद लेना काफी होता है? इसका स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ता है? इस बारे में तमाम जरूरी जानकारी पाने के लिए हमने नोएडा सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल में Sr. Consultant -Cardiology डॉ. अमित हांडा से बात की।

क्या हर रोज सिर्फ 4 घंटे की नींद लेना काफी होता है?- Is It Okay To Sleep For Four Hours Everyday

sleep (5)

Sleep Foundation की मानें, तो हर रोज 5 घंटे से भी कम नींद लेना बिल्कुल सही नहीं है। इसका स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता है। इसकी वजह से मेंटल और फिजिकल हेल्थ इफेक्ट होती है। जैसे इसकी वजह से आपकी याददाश्त कमजोर हो सकती है, इम्यूनिटरी पर बुरा असर पड़  सकता है और आपको बार-बार बीमार पड़ने की समस्या भी हो सकती है। आापको बता दें कि रोज सिर्फ 4 घंटे की नींद लेना न सिर्फ शॉर्ट टर्म प्रॉब्लम का कारण बन सकता है, बल्कि कई दीर्घकालिक समस्याएं भी हो सकती हैं। इसलिए, हर व्यक्ति को रोजाना 8 घंटे से ज्यादा की नींद लेनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: पूरे दिन में 3 से 5 घंटे सोने वाले लोग हो जाएं सावधान, बढ़ सकता है डायबिटीज का जोखिम : स्टडी) 

रोजाना सिर्फ 4 घंटे की नींद लेने के नुकसान- What Happens If You Sleep Four Hours A Day

is it okay to sleep for four hours everyday 1 (5)

इम्यूनिटी का कमजोर होना

अगर आप रोजाना नियमित रूप से सिर्फ 4 घंटे की नींद लेते हैं, तो इसकी वजह से आपकी इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है। असल में, कम सोने की वजह से इंफेक्शन फाइटिंग साइटोकाइन और एंटीबॉडीज का प्रोडक्शन कम हो जाता है। इसकी वजह से नर्वस और इम्यून सिस्टम के बीच कनेक्शन भी टूट जाता है। नतीजतन, इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है और आप आसानी संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: कितने घंटे की नीदं है स्वास्थ्य के लिए अच्छी, जानें एक्सपर्ट् की राय

मूड स्विंग

जब आप रोजाना पांच घंटे से भी कम समय के लिए सोते हैं, तो इसका नेगेटिव असर आपके मूड पर भी पड़ता है। National Heart, Lung, and Blood Institute (NHLBI) की मानें एक अन्य रिपोर्ट से यह पता चलता है कि अच्छी नींद आपकी मेंटल हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए, क्योंकि जब आप पर्याप्त नींद लेते हैं, तो इससे ब्रेन रिलैक्स होता है और अगले दिन काम करने के लिए पूरी तैयार और एनर्जेटिक रहता है। इससे आप चिड़चिड़ा भी महसूस नहीं करते हैं। वहीं, अगर आप रोजाना सिर्फ 4 घंटे की ही नींद लेते हैं, तो एंग्जाइटी, स्ट्रेस और मूड डिस्ऑर्डर का रिस्क बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़ें: अच्छी नींद के लिए नींद की गोलियां लेना छोड़ें, डॉक्टर से जानें 4 टिप्स जिनसे तुरंत आएगी सुकून भरी नींद

स्वास्थ्य संबंधी समस्या

क्रॉनिक शॉर्ट स्लीप यानी जब आप लगातार कई दिनों तक कम समय के लिए सोते हैं, तो ऐसे में आपको कई बीमारियों का जोखिम भी बढ़ जाता है, जैसे हार्ट डिजीज, हाइपरटेंशन, डायबिटीज और स्ट्रोक आदि। यही नहीं, अच्छी नींद नहीं लेने की वजह से आपकी रिकवरी प्रोसेस भी धीमी हो जाती है और बॉडी खुद को रिसेट मोड पर डाल ही नहीं पाता। इसी वजह से आप हमेशा डल और थकान भरा महसूस करते हैं

निष्कर्ष

हमारी बॉडी एनर्जेटिक रहे, इसके लिए पर्याप्त नींद लेना जरूरी है। वयस्कों के लिए 7 से 9 घंटे की नींद पर्याप्त हो, लेकिन जब आप जरूरत अनुसार नींद नहीं लेते हैं, तो इससे मेंटल-फिजिकल हेल्थ दिनों दिन खराब होती रहती है। ऐसा आपके साथ न हो, इसके लिए आवश्यक है कि रोजाना अच्छी और क्वालिटी नींद लें।

All Image Credit: Freepik

Read Next

क्या हफ्ते में सिर्फ एक बार फास्ट फूड खाने से भी लिवर खराब होता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

TAGS