ब्यूटी ट्रेंड्स में समय-समय पर बदलाव आते रहते हैं। स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए कई लड़कियां हेयर रिमूव कराना पसंद करती हैं। लेकिन ब्यूटी इंडस्ट्री में लगातार होते बदलाव के साथ अब घर पर हेयर रिमूव करना भी आसान हो गया है। मार्केट में आपको हेयर रिमूवल के ऐसे कई प्रोडक्टस मिल जाएंगे, जिनसे हेयर रिमूव करना बेहद आसान है। वहीं आजकल हेयर रिमूवल के लिए हेयर रिमूविंग क्रीम का क्रेज लोगों में ज्यादा देखने को मिलता है। कई लड़कियां इसका इस्तेमाल वजाइनल हेयर रिमूवल के लिए भी करती हैं। लेकिन क्या सुरक्षित हैं? इस बारे में जानने के लिए हमने बात की क्लाउड नाइन हॉस्पिटल (गुड़गांव सेक्टर 14) की वरिष्ठ सलाहकार और एपेक्स क्लीनिक (गुड़गांव सेक्टर 31) की डायरेक्टर डॉ रितु सेठी से, जिन्होनें हमें इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।
क्या वजाइना के लिए हेयर रिमूविंग क्रीम यूज करना सेफ है- Is Hair Removal Cream Good For Bikini Area
एक्सपर्ट के मुताबिक सभी प्रकार की हेयर रिमूविंग क्रीम का इस्तेमाल वजाइना के बाल हटाने के लिए नहीं किया जा सकता है। इन हेयर रिमूवल क्रीम में कई हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो त्वचा में इरिटेशन पैदा करने का कारण बन सकती है। वजाइना की स्किन बेहद नाजुक और सेंसिटिव होती है, जिससे कोई भी केमिकल का इस्तेमाल इसे नुकसान पहुचानें का कारण बन सकता है। लेकिन अगर आप खास उन हेयर रिमूविंग क्रीम का इस्तेमाल कर रही हैं, जो खास वजाइना के लिए बनाई गई हैं, तो इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। इससे आपको पहले ही पता चल जायेगा कि यह आपकी त्वचा के लिए सही है या नहीं।
इसे भी पढ़े- वजाइना में खुजली, दर्द या बिना कारण डिस्चार्ज हो सकते हैं वेजिनाइटिस का संकेत, जानें इसका कारण और इलाज
वजाइना पर हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करना कैसे नुकसानदायक है- Side Effects of Hair Removal Cream On Private Parts
वजाइना पर हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल से आपको इन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है-
त्वचा में जलन और इरिटेशन
हेयर रिमूवल क्रीम बालों को जड़ों से निकालने से मदद करती है। वजाइना पर इसका इस्तेमाल करने से स्किन इरिटेशन और जलन की समस्या हो सकती है। इससे आपको बार-बार खुजली हो सकती है, जो आपको अनकंफर्ट महसूस करा सकता है।
वजाइना से जुड़ी एलर्जी
वजाइना की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है। इसके इस्तेमाल से कई लोगों को वजाइनल एलर्जी का सामना भी करना पड़ सकता है।
वजाइना से बदबू आना
हेयर रिमूवल क्रीम में हार्श केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे यह कई लोगों में वजाइनल स्मेल की समस्या भी पैदा कर सकता है।
इसे भी पढ़े- वजाइना को रखना है स्वस्थ तो महिलाएं रखें इन 6 बातों का ध्यान, जानें हेल्दी वजाइना के लिए टिप्स
हेयर रिमूविंग क्रीम के अलावा किन तरीको को अपनाया जा सकता है - Best Ways To Remove Bikini Hair At Home
यह ध्यान रखना जरूरी है कि हेयर रिमूवल क्रीम कोई बेहतर समाधान नहीं हैं। इसके अलावा आप तरीको को अपना सकते हैं -
ट्रिमिंग करना
वजाइना के बाल हटाने के लिए सबसे बेहतर तरीका ट्रिमिंग करना है। आप अपने मुताबिक वजाइना के बाल ट्रिम कर सकते हैं, इससे आपको समस्या नहीं होगी।
शेविंग या लेजर का इस्तेमाल
वजाइना के बालों को हटाने के लिए शेविंग या लेजर का इस्तेमाल करना भी फायदेमंद हो सकता है। आप सुरक्षा का ध्यान रखते हुए लेजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल के बाद मॉइश्चराइजर लगाना न भूले।