डेटॉल (Dettol) जो सालों पुराना एंटीसेप्टिक लिक्विड है, इन दिनों काफी ट्रेंड में है। दरअसल, सोशल मीडिया पर इसे लेकर कुछ बातें वायरल हो रही हैं जिनमें बताया जा रहा है कि डेटॉल का इस्तेमास त्वचा के लिए सीधे तौर पर सही नहीं है। हाल ही में एक पॉडकास्ट पर डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. मनजोत मारवाह ने डेटॉल के इस्तेमाल को लेकर लोगों को सचेत किया है। डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. मनजोत मारवाह का कहना है कि घावों पर सीधे डेटॉल लगाना वास्तव में हानिकारक है। किसी भी चोट या घाव पर सबसे पहले डेटॉल नहीं लगाना चाहिए और न ही इससे इसकी क्लीनिंग करनी चाहिए। इससे चोट या घाव और खराब हो सकते हैं। साथ ही इससे इनके ठीक होने की गति यानी हीलिंग रेट भी कम हो सकती है। हालांकि, इस दावे को डेटॉल की मूल कंपनी रेकिट (Reckitt) ने खारिच किया है।
कंपनी के प्रवक्ता ने कही बड़ी बात
डेटॉल का इस्तेमाल लंबे समय से लोग करते आए हैं और इस एंटीसेप्टिक लिक्विड को एक्सपर्ट द्वारा सेफ भी बताया गया है। ऐसे में डर्मेटोलॉजिस्ट के इन फैक्ट्स को डेटॉल की मूल कंपनी रेकिट (Reckitt) ने खुद खारिज किया है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि डेटॉल एएसएल, जो एक दवा है और बिलकुल सुरक्षित है, इसे लेकर लोगों के मन में डर पैदा किया जा रहा है। हम सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं और इसका इस्तेमाल हर घर में सालों से किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: एंटीसेप्टिक और डिसइंफेक्टेंट हैं एक-दूसरे से बहुत अलग, डॉक्टर से जानें कब पड़ती है किसकी जरूरत
Govt Drug Authority (FDA) द्वारा मान्यता प्राप्त
कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी अपने उपभोक्ताओं को आश्वस्त करती है कि डेटॉल, गवर्नमेंट ड्रग अथॉरिटी द्वारा अनुमोदित दवा है और मानव शरीर पर कीटाणुओं को मारने और सेप्सिस को रोकने के लिए एक प्रसिद्ध एंटीसेप्टिक है। अपनी प्रभावकारिता के कारण, डेटॉल को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) द्वारा भी समर्थन प्राप्त है।
किन स्थितियों में किया जाता है इस एंटीसेप्टिक का इस्तेमाल
डेटॉल, एक एंटीसेप्टिक है जिसके इस्तेमाल को लेकर जनरल फिजिशियन और इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ. पीयूष मिश्रा, बताते हैं कि
- -एंटीसेप्टिक का इस्तेमाल चोट लगने पर घाव साफ करने के लिए किया जाता है।
- -एंटीसेप्टिक का इस्तेमाल, घमौरियों और दाने होने पर बैक्टीरिया को रोकने के लिए किया जा सकता है।
- -एंटीसेप्टिक का इस्तेमाल, लोग नहाने के दौरान भी करते हैं।
- -हाथ धोने और माउथवॉश के लिए भी लोग एंटीसेप्टिक का इस्तेमाल करते हैं।
तो डेटॉल लिक्विड एक प्रभावी एंटीसेप्टिक घोल रहा है जो बैक्टीरिया को मारता है और संक्रमण और बीमारी पैदा करने वाले कीटाणुओं को बढ़ने से रोकता है। डेटॉल लिक्विड में क्लोरोक्सीलेनॉल होता है। यह कट, खरोंच, कीड़े के डंक से होने वाले छोटे घावों की एंटीसेप्टिक सफाई के लिए परफेक्ट है। हालांकि, अगर आपको इससे कोई दिक्कत महसूस होती है तो अपने डॉक्टर से बात करें और फिर उनके सुझाव अनुसार इस्तेमाल करें।