
गेंदे का फूल चेहरे के लिए कई तरह से फायदेमंद है। वहीं आप इसे अपने स्किन केयर रूटीन में भी आसाली से शामिल कर सकते हैं।
अक्टूबर के महीने से सर्दियों तक गेंदा (Marigold Flower Remedies)इस मौसम में सबसे ज्यादा मिलने वाले फूलों में से एक है। ये एक नेचुरल एंटीसेप्टिक है, जो कि आपके कई काम आ सकता है। पहले के समय में लोग इसे किसी भी कीड़े-मकोड़े के काटने पर इस्तेमाल किया करते थे। तब से इसे नेचुरल हीलर (benefits of marigold flower for skin) भी कहा जाता है। बता दें कि इसका अर्क त्वचा के अंदर जाकर इसकी जलन को कम करता है और सूजन में कमी लाता है। पर क्या आपको पता है कि ये स्किन के लिए कितना फायदेमंद है? दरअसल स्किन के लिए गेंदे का फूल कई तरह से उपयोगी है। ये न सिर्फ पुराने दाग-धब्बों की सफाई करने के लिए फायदेमंद है, बल्कि ये झुर्रियों को कम करने का भी एक कारगर उपाय बन सकता है। वो कैसे आइए हम आपको बताते हैं।
त्वचा की हीलिंग के लिए गेंदे का फूल का अर्क
गेंदे का फूल का प्राचीन समय से लेकर आधुनिक समय तक का सबसे लोकप्रिय उपयोग घाव, जलन, चकत्ते, खुजली, काटने और सूजन की त्वचा को ठीक करने के लिए किया गया है। दरअसल ये स्वस्थ और नए चिशूज के विकास को बढ़ावा देने, प्रभावित क्षेत्र में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देने के लिए बहुत फायदेमंद है। ऐसे में अगर आपकी त्वचा पर बहुत ज्यादा चोट के दाग हैं या बड़े-बड़े दाने हैं, तो गेंदे के फूल को पीस कर त्वचा पर लगा लें। वहीं ये सर्जरी के बाद त्वचा की मरम्मत की प्रक्रिया को गति देने का काम करता है।
इसे भी पढ़ें : पिंपल्स को दूर करने से लेकर बालों स्वस्थ रखने और तनाव को दूर करने में फायदेमंद है लेमनग्रास से बना साबुन
शुष्क त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए
ड्राई त्वचा के लिए गेंदे का फूल बहुत फायदेमंद है। ये त्वचा को अंदर से नमी प्रदान करता है। आप अगर रोज रात में इसे पीस कर दूध मिला के लगा लें, तो ये आपकी त्वचा को अंदर से मॉइश्चराइज करेगा। वहीं खास बात ये भी है कि सर्दियों के मौसम में फटी हुई त्वचा पर भी ये बहुत अच्छे तरीके से काम करता है।
सेल टर्नओवर को बढ़ाने के लिए
उम्र बढ़ने के साथ लोगों के सेल्स टर्नओवर कम हो जाते हैं। ऐसे में गेंदे का फूल इस सेल टर्नओवर को बढ़ाता है। इसका ग्लाइकोप्रोटीन और न्यूक्लियोप्रोटीन की उपस्थिति सेल्स का अंदर इसका विकास करती है। इस तरह से चेहरे के अंदर नए सेल्स का विकास करके आपको जवां दिखने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें : Apple Seed Oil : मुलायम और ग्लोंइंग त्वचा पाने समेत कई तरह से त्वचा के लिए फायदेमंद है सेब के बीजों का तेल
कोलेजन बढ़ाने के लिए
गेंदे के फूल में गिक ट्राइटरपीनोइड पाए जाते हैं, जो कि पौधे के भीतर सबसे महत्वपूर्ण एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-एडेमेटस (सूजन को रोकने वाले) वाली चीज की तरह काम करते हैं। वहीं जिन लोगों के चेहरे पर निखार नहीं होती है और चेहरा टूटा हुआ सा लगता है, उनके लिए ये कोलेजन बढ़ाने का काम करता है। इसके लिए आपका गेंदे के फूल का फेसपैक भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसका तेल भी लगा सकते हैं। ये तेल एक बेहतरीन एंटीऑक्सिडेंट की तरह काम करता है, जिसमें कि कैरोटीन और कैरोटीनॉयड आदि होता है। इस तरह गेंदे का रेगुलर इस्तेमाल करना त्वचा से झुर्रियों को कम कर सकता है और इसे खूबसूरत बना सकता है।
इस तरह गेंदे के फूल का इस्तेमाल करना त्वचा के लिए कई तरह से काम करता है। वहीं आप बाजार से मैरीगोल्ड एक्सट्रैक्ट भी खरीद सकते हैं और जिसका उपयोग आप एक ड्रॉप की तरह कर सकते हैं। इसे आप अपने कान में डालने और चेहरे पर लगाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि ये कान के संक्रमण का इलाज करने और दर्द को कम करने में मदद करता है। वहीं ये काम के सूजन को भी कर करता है। साथ ही कुछ लोग मॉउथ अल्सर में भी इसका इस्तेमाल करते हैं, तो इस तरह ये एंटीसेप्टिक हर किसी के लिए फायदेमंद है।
Read more articles on Skin-Care in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।