सेब की चटनी या जाम, तो आप सबने ही खाया ही होगा, लेकिन क्या कभी सेब के तेल के बारे में सुना या इस्तेमाल किया है? सेब के बीजों से बना तेल एक बेहद स्वास्थ्यवर्धक तेल है, इसका उपयोग मेडिकल और कॉस्मेटिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है। आप इस तेल का उपयोग खासतौर पर अपनी सुंदरता को निखारने के लिए कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सेब के बीज का तेल आपकी त्वचा की एक नहीं, बल्कि कई समस्याओं को दूर करने में मददगार हो सकता है। सेब के बीज के तेल में मैग्नीशियम, पोटेशियम, फास्फोरस, लोहा और कैल्शियम जैसे अमीनो एसिड पाए जा सकते हैं। इसके अलावा, इसमें फाइबर, प्राकृतिक सल्फर, अल्फा-लिनोलेनिक, ओलिक एसिड, आयरन और लिनोलिक एसिड भी होते हैं। ब्यूटी के लिए सेब के तेल की बात करें, तो इस तेल का उपयोग लोशन, साबुन, क्रीम, लिप बाम और हेयर केयर प्रॉडक्ट्स में किया जाता है। आप सेब के बीज का तेल सेवन करने के साथ त्वचा और बालों पर इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आइए यहां हम आपके सेब के बीज से बने तेल के फायदे बताते हैं।
सेब के बीज के तेल के फायदे
त्वचा का रंगत बढ़ाए
आजकल हम सभी अपनी त्वचा की रंगत को बढ़ानेे के लिए तरह-तरह की क्रीम, लोशन और फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन सेब केे बीज का तेल आपको इस तरह के प्रॉडक्ट पर पैसा खर्च करने से बचाएगा। क्योंकि सेब के बीज का तेल आपकी त्वचा की रंगत काेे बढ़ाने समेत आपकी कई स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने मेंं भी मदद करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सेब के बीज के तेल में फैटी एसिड होता है, जो आपकी त्वचा की संपूर्ण बनावट को बढ़ावा देता है। यह आपकी त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ त्वचा को मुलायम और चमकदार भी बनाता है।
कोलेजन को सक्रिय करता है
कोलेजन हमारी त्वचा को स्वस्थ और जवां रखने के लिए बेेेहद जरूरी है। त्वचा में कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा मिलने आपकी त्वचा ग्लो करतीी है और यंग दिखती है। ऐसे मेें आपकी त्वचा के लिए सेेब केे बीज का तेेल वरदान समान है। यह आपकी त्वचा की रंगत को सुधारने और त्वचा के कोलेजन संश्लेषण को बढ़ाने में सहायक है। कोलेजन एक प्रोटीन है, जो त्वचा की कोशिकाओं को उत्तेजित करता है और आपको युवा दिखने में मदद करता है। इसलिए अगर आप हर रोज सेब के बीज का तेल अपन त्वचा पर लगाते हैं तो कोलेजन को बढ़ावा मिलता है और त्वचा को सुस्त और बेजान होने से बचाने में मदद मिलती है। यानि कहा जा सकता है कि सेब के बीज का तेल आपको एक हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें: क्या छाती में पिंपल्स से आप भी हैं परेशान? तो जानिए चेस्ट पिंपल के कारण लक्षण और बचाव
उम्र बढ़ने के संकेेतों को धीमा करे
हम मे से शायद ही कोई ऐसा होगा, जो अपनी त्वचा पर उम्र बढ़ने केे संकेतों या फिर उम्र का झलकना पसंद करता होगा। ऐसे में सेब के बीजों का तेल एक ऐसा उपाय है, जो आपकी इस समस्या को हल कर सकता है। जी हां, सेब के बीजों का तेल आपकी त्वचा को यंग और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद कर सकता है। इस तेल के नियमित इस्तेमाल से आपके चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइन्स को दूर करने में मदद मिलती है। इसके अलावा, यह तेल एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर है, जो कि आपको फ्री रेडिकल्स से लड़ने और उम्र बढ़ने के संकेतों को दूर रखने में सहायक है।
सेब के तेल से पाएं ग्लोइंग और मुलायम त्वचा
सेब का तेल आपकी त्वचा को मुलायम और चमकदार बना सकता है। ऐसा इसलिए संभव है, क्योंकि यह तेल आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है और त्वचा की चमक को बढ़ाता है। आप रोज रात को सोने से पहले इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
त्वचा को हाइड्रेट रखे
त्वचा को हाइड्रेट रखने से न केवल त्वचा को स्वस्थ रखा सकता है, बल्कि इससे आपकी त्वचा की समस्याओ को दूर करने में भी मदद मिलती है। सेब के बीज के तेल को स्किन ट्रीटमेंट के लिए मसाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस तेल का उपयोग फेस पैक और कई अन्य स्किन और ब्यूटी प्रॉडक्ट में भी किया जाता है। इसके अलावा, इस तेल के उपयोग से प्रेगनेंसी के दौरान के स्ट्रेच मार्क्स को दूर करने के लिए भी किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: क्या आपको भी पीरियड्स के दौरान निकल आते हैं मुहांसे? जानें पीरियड्स एक्ने से बचाव के टिप्स
मुँहासे का इलाज करें
सेब के बीज के तेल का उपयोग त्वचा की बीमारियों जैसे मुंहासों के उपचार के लिए किया जाता है। यह एंटीऑक्सिडेंट में समृद्ध है, जो आपकी त्वचा को साफ करने और मुँहासे के इलाज में मददगार है।
Read More Article On Skin Care In Hindi