
Difference Between Antiseptic and Disinfectant:कोरोना महामारी के बाद दुनियाभर के लोग संक्रमण से बचाव करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट के इस्तेमाल कर रहे हैं। हैंडवॉश से लेकर सब्जियों तक को कीटाणुमुक्त बनाने के लिए आज बाजार में कई तरह लिक्विड मौजूद हैं। लेकिन जब भी किसी चीज को कीटाणु मुक्त बनाने की बात आती है, तो अक्सर दो ही शब्द सुनाई देते हैं। एंटीसेप्टिक और डिसइंफेक्टैंट। फर्श की सफाई करने वाले क्लीनर से लेकर दवाओं तक में एंटीसेप्टिक और डिसइंफेक्टेंट का लेबल लगा हुआ होता है।
एंटीसेप्टिक और डिसइंफेक्टेंट दोनों का ही काम बैक्टीरिया को मारना है, लेकिन क्या आप इन दोनों में अंतर बता सकते हैं। अगर आपका जवाब नहीं है, तो आप इस कड़ी में अकेले नहीं। 10 में से 9 लोगों को इस बात की जानकारी ही नहीं है कि एंटीसेप्टिक और डिसइंफेक्टेंट में बेसिक अंतर क्या होता है। इस लेख में नई दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के जनरल फिजिशियन और इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ. पीयूष मिश्रा (Dr. Piyush Mishra, General Physician and Immunization Officer, North East District, New Delhi) से जानेंगे एंटीसेप्टिक और डिसइंफेक्टेंट एक-दूसरे से कैसे अलग हैं और इसकी जरूरत कब पड़ सकती है।
इसे भी पढ़ेंः क्या ब्रेस्टफीडिंग कराने से स्तन ढीले हो जाते हैं? डॉक्टर से जानें स्तनों में कसाव लाने के टिप्स

एंटीसेप्टिक क्या है? - What Is Antiseptic in Hindi
एंटीसेप्टिक का इस्तेमाल मुख्य तौर पर दवाओं और सर्जरी में इस्तेमाल होने ट्यूब और लिक्विड में किया जाता है। यह बैक्टीरिया के विकास को रोकने में मदद करता है। इसके अलावा एंटीसेप्टिक संक्रमण के जोखिम को भी कम करने में मददगार साबित होता है। एंटीसेप्टिक्स के दो मुख्य प्रकार हैं: एक जिसका उपयोग मेडिकल ट्रीटमेंट में किया जाता है और दूसरा जिसका उपयोग दैनिक आधार पर किया जाता है। दोनों प्रकार त्वचा पर मौजूद कीटाणुओं को मारने में मदद करते हैं। हालांकि मेडिकल ट्रीटमेंट में इस्तेमाल होने वाले एंटीसेप्टिक का फॉर्मूलेशन थोड़ा हार्ड होता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या फैटी लिवर इंफर्टिलिटी का कारण बन सकता है? डॉक्टर से जानें इसके बारे में

डिसइंफेक्टेंट क्या है?- What Is Disinfectant?
डॉ. पीयूष मिश्रा का कहना है कि एंटीसेप्टिक्स के विपरीत डिसइंफेक्टेंट का इस्तेमाल घर की वस्तुओं और कपड़ों पर किया जाता है। डिसइंफेक्टेंट का इस्तेमाल फर्श, घर के दरवाजे, टाइल्स और क्रीज पर मौजूद वायरस और बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए किया जाता है। डिसइंफेक्टेंट कभी भी इंसान या किसी भी जीवित जानवर पर नहीं डाला जाता है।
इसे भी पढ़ेंः लिवर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं नींबू और अदरक का यह ड्रिंक, सेहत को भी मिलेंगे कई फायदे
एंटीसेप्टिक्स का इस्तेमाल किसमें होता है- What are antiseptics used for?
एंटीसेप्टिक का इस्तेमाल घर के विभिन्न कार्यों में किया जाता है। इसके अलावा लोग घर में होने वाले छोटे-मोटे कट और घाव के इलाज में भी एंटीसेप्टिक का इस्तेमाल करते हैं।
- हाथ धोना, ज्यादातर डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट हाथ साफ करने के लिए एंटीसेप्टिक का इस्तेमाल करते हैं।
- जलने, कटने और घाव जैसे त्वचा संक्रमण के इलाज के लिए एंटीसेप्टिक लगाया जाता है।
- माउथवॉश
- मूत्रमार्ग, योनि या मूत्राशय के संक्रमण के इलाज में एंटीसेप्टिक्स का प्रयोग होता है।
इसे भी पढ़ें- किन लोगों को नारियल पानी नहीं पीना चाहिए? जानें इसके नुकसान
डिसइंफेक्टेंट का इस्तेमाल कहां होता है- Where is disinfectant used?
फर्श, काउंटर टॉप्स और उपकरण जैसी सतहों को रोगाणु मुक्त रखने के लिए डिसइंफेक्टेंट का उपयोग अस्पतालों, रसोई, बाथरूम और यहां तक कि स्कूलों में भी किया जाता है। यह इन सतहों पर मौजूद बैक्टीरिया, वायरस और कवक को नष्ट करके बीमारियों के प्रसार को रोकने में मदद करता है। डिसइंफेक्टेंट विशेष रूप से दिखाई देने वाली गंदगी को साफ करने के बाद, स्वच्छ वातावरण बनाए रखने और संक्रमण के जोखिम को कम करने में मदद करता है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version