Expert

एंटीसेप्टिक और डिसइंफेक्टेंट हैं एक-दूसरे से बहुत अलग, डॉक्टर से जानें कब पड़ती है किसकी जरूरत

एंटीसेप्टिक और डिसइंफेक्टेंट का इस्तेमाल हर भारतीय घर में बैक्टीरिया को मिटाने के लिए किया जाता है। लेकिन यह दोनों ही चीजें एक-दूसरे से बहुत अलग हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
एंटीसेप्टिक और डिसइंफेक्टेंट हैं एक-दूसरे से बहुत अलग, डॉक्टर से जानें कब पड़ती है किसकी जरूरत

एंटीसेप्टिक क्या है? - What Is Antiseptic in Hindi

एंटीसेप्टिक का इस्तेमाल मुख्य तौर पर दवाओं और सर्जरी में इस्तेमाल होने ट्यूब और लिक्विड में किया जाता है। यह बैक्टीरिया के विकास को रोकने में मदद करता है। इसके अलावा एंटीसेप्टिक संक्रमण के जोखिम को भी कम करने में मददगार साबित होता है। एंटीसेप्टिक्स के दो मुख्य प्रकार हैं: एक जिसका उपयोग मेडिकल ट्रीटमेंट में किया जाता है और दूसरा जिसका उपयोग दैनिक आधार पर किया जाता है। दोनों प्रकार त्वचा पर मौजूद कीटाणुओं को मारने में मदद करते हैं। हालांकि मेडिकल ट्रीटमेंट में इस्तेमाल होने वाले एंटीसेप्टिक का फॉर्मूलेशन थोड़ा हार्ड होता है।

इसे भी पढ़ेंः क्या फैटी लिवर इंफर्टिलिटी का कारण बन सकता है? डॉक्टर से जानें इसके बारे में

Know The Difference Between Antiseptic And Disinfectant And Their Uses

डिसइंफेक्टेंट क्या है?- What Is Disinfectant?

डॉ. पीयूष मिश्रा का कहना है कि एंटीसेप्टिक्स के विपरीत डिसइंफेक्टेंट का इस्तेमाल घर की वस्तुओं और कपड़ों पर किया जाता है। डिसइंफेक्टेंट का इस्तेमाल फर्श, घर के दरवाजे, टाइल्स और क्रीज पर मौजूद वायरस और बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए किया जाता है। डिसइंफेक्टेंट कभी भी इंसान या किसी भी जीवित जानवर पर नहीं डाला जाता है।

इसे भी पढ़ेंः लिवर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं नींबू और अदरक का यह ड्रिंक, सेहत को भी मिलेंगे कई फायदे

एंटीसेप्टिक्स का इस्तेमाल किसमें होता है- What are antiseptics used for?

एंटीसेप्टिक का इस्तेमाल घर के विभिन्न कार्यों में किया जाता है। इसके अलावा लोग घर में होने वाले छोटे-मोटे कट और घाव के इलाज में भी एंटीसेप्टिक का इस्तेमाल करते हैं।

  • हाथ धोना, ज्यादातर डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट हाथ साफ करने के लिए एंटीसेप्टिक का इस्तेमाल करते हैं।
  • जलने, कटने और घाव जैसे त्वचा संक्रमण के इलाज के लिए एंटीसेप्टिक लगाया जाता है।
  • माउथवॉश
  • मूत्रमार्ग, योनि या मूत्राशय के संक्रमण के इलाज में एंटीसेप्टिक्स का प्रयोग होता है।

डिसइंफेक्टेंट का इस्तेमाल कहां होता है- Where is disinfectant used?

फर्श, काउंटर टॉप्स और उपकरण जैसी सतहों को रोगाणु मुक्त रखने के लिए डिसइंफेक्टेंट का उपयोग अस्पतालों, रसोई, बाथरूम और यहां तक कि स्कूलों में भी किया जाता है। यह इन सतहों पर मौजूद बैक्टीरिया, वायरस और कवक को नष्ट करके बीमारियों के प्रसार को रोकने में मदद करता है। डिसइंफेक्टेंट विशेष रूप से दिखाई देने वाली गंदगी  को साफ करने के बाद, स्वच्छ वातावरण बनाए रखने और संक्रमण के जोखिम को कम करने में मदद करता है।

Read Next

बच्चों को ज्यादा लाड-प्यार करना बन सकता है Princess Syndrome का कारण, जानें इस बारे में

Disclaimer