Doctor Verified

वाश‍िंग मशीन में छिपे बैक्‍टीर‍िया आपको कर सकते हैं बीमार, फैलाते हैं ये 5 तरह के इंफेक्‍शन

वाशिंग मशीन में छिपे बैक्टीरिया त्वचा में इंफेक्‍शन, सांस, पेट की बीमारियां व यूटीआई फैला सकते हैं। नियमित सफाई और देखभाल से इनसे बचाव संभव है।
  • SHARE
  • FOLLOW
वाश‍िंग मशीन में छिपे बैक्‍टीर‍िया आपको कर सकते हैं बीमार, फैलाते हैं ये 5 तरह के इंफेक्‍शन


Infections Caused By Washing Machine: कई घरों में कपड़ों की सफाई के ल‍िए वाश‍िंग मशीन का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। इस मशीन ने लोगों का काम आसान बना द‍िया है। वाश‍िंग मशीन में कपड़े डालने से, वे जल्‍दी धुलकर सूख भी जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी यही वाशिंग मशीन, जो कपड़े साफ करती है, कई बार बीमारियों का कारण भी बन सकती है? कई बार वाशिंग मशीन में नमी और गंदगी के बने रहने के कारण, बैक्टीरिया और फंगस पनप जाते हैं। जब आप गंदे कपड़ों को धोते हैं, तो इन कपड़ों से आने वाले बैक्टीरिया मशीन के अंदर चिपक जाते हैं और सही ढंग से मशीन की सफाई न होने पर लंबे समय तक बैक्‍टीरि‍या वहीं मौजूद रहते हैं। ये बैक्टीरिया न केवल कपड़ों को दूषित कर सकते हैं, बल्कि हमारे शरीर में इंफेक्‍शन को भी फैला सकते हैं। इनमें स्‍क‍िन इंफेक्‍शन, सांस से जुड़ी समस्याएं, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल बीमारियां, एलर्जी और यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) शामिल हैं। इस लेख में हम समझेंगे कि वाशिंग मशीन में छिपे बैक्टीरिया किस तरह से आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

वॉश‍िंग मशीन से बैक्टीरिया फैलने के कारण

  • गंदे कपड़े और अंडरगारमेंट्स से बैक्टीरिया मशीन में चिपक जाते हैं।
  • मशीन के ड्रम, सील और फिल्टर जैसे पार्ट्स में नमी बनी रहती है, जिससे बैक्टीरिया पनपते हैं।
  • नियमित सफाई न करने पर बैक्टीरिया अन्य कपड़ों में फैल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें- पुराने अंडरवियर पहनने से बढ़ता है इंफेक्शन का जोखिम, एक्सपर्ट से जानें कितने समय में अंडरवियर बदलना है जरूरी? 

वाशिंग मशीन से कौन से बैक्‍टीर‍िया इंफेक्‍शन का कारण बनते हैं?

washing-machine-bacteria

वाशिंग मशीन में नमी, गंदगी और गीले कपड़ों के कारण बैक्टीरिया व फंगस पनप सकते हैं। ये बैक्टीरिया कपड़ों पर चिपककर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं-

स्टैफिलोकॉकस- Staphylococcus

यह बैक्टीरिया त्वचा पर इंफेक्‍शन और फोड़े-फुंसी का कारण बन सकता है। गंदे कपड़ों से यह मशीन के अंदर चिपक जाता है और साफ किए बिना अन्य कपड़ों में फैलता है।

ई. कोलाई- E. coli

यह बैक्टीरिया पेट की समस्याएं जैसे डायरिया और फूड पॉइजनिंग फैला सकता है। यह गंदे अंडरगारमेंट्स या कपड़ों में लगी गंदगी से फैलता है।

कैंडिडा- Candida

यह एक तरह का फंगस है जो त्वचा पर खुजली, रैश और इंफेक्‍शन का कारण बनता है। नमी में यह तेजी से बढ़ता है और कपड़ों के संपर्क में आकर फैल सकता है।

स्यूडोमोनस- Pseudomonas

यह बैक्टीरिया सांस संबंधी समस्याएं और गंभीर स्‍क‍िन इंफेक्‍शन फैला सकता है। यह फफूंदी और गंदे पानी के संपर्क से फैलता है।

साल्मोनेला- Salmonella

यह पेट की गंभीर बीमारियों का कारण बनता है और गंदे कपड़ों या खराब साफ-सफाई के कारण वाशिंग मशीन में मौजूद रहता है।

वाश‍िंग मशीन में छिपे बैक्‍टीर‍िया से फैलने वाले इंफेक्‍शन- Infection Caused By Bacteria Inside Washing Machine

  1. वाशिंग मशीन में मौजूद बैक्टीरिया गंदे कपड़ों के जर‍िए स्‍क‍िन इंफेक्‍शन का कारण बन सकते हैं।
  2. अगर आप वाशिंग मशीन को नियमित रूप से साफ नहीं करते हैं, तो उसमें फफूंदी जमा हो सकती है। यह फफूंदी कपड़ों पर चिपककर हवा में फैलती है, जिससे सांस से जुड़ी समस्याएं, जैसे- अस्थमा और एलर्जी हो सकती हैं।
  3. गंदे कपड़ों से जुड़े बैक्टीरिया, जैसे ई. कोलाई, आपके कपड़ों पर चिपक सकते हैं और पेट की समस्याएं जैसे डायरिया या फूड पॉइजनिंग का कारण बन सकते हैं।
  4. वाशिंग मशीन में पनपने वाले मोल्ड और डस्ट पार्टिकल्स आपकी एलर्जी को बढ़ा सकते हैं। इससे नाक में खुजली और आंखों में जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
  5. गंदे अंडरगारमेंट्स धोने के बाद अगर मशीन ठीक से साफ नहीं की जाती है, तो इनमें मौजूद बैक्टीरिया, जैसे ई. कोलाई, यूटीआई का कारण बन सकते हैं।

इंफेक्‍शन से बचने के ल‍िए वाश‍िंग मशीन को न‍ियम‍ित रूप से साफ रखें और अपने हाईजीन का ख्‍याल रखें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

Aaj Ka Health Rashifal: 20 November 2024, पढ़ें स्वास्थ्य राशिफल, जानें सेहत के लिहाज से कैसा रहेगा आज का दिन

Disclaimer