ब्लैकहेड्स दूर करने के लिए लगाएं ब्राउन शुगर और खीरे का स्क्रब, जानें लगाने का तरीका

How To Use Brown Sugar And Cucumber Scrub To Reduce Blackheads: घर पर स्क्रबर की मदद से ब्लैकहेड्स दूर करना बहुत आसान है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्लैकहेड्स दूर करने के लिए लगाएं ब्राउन शुगर और खीरे का स्क्रब, जानें लगाने का तरीका


How To Use Brown Sugar And Cucumber Scrub To Reduce Blackheads In Hindi: ब्लैकहेड्स की समस्या कई लोगों को परेशान करती है। इससे चेहरा का लुक भी बिगड़ता है। वैसे तो यह बहुत ही सामान्य स्किन से जुड़ी समस्या है और समय के साथ-साथ समस्या में कमी भी आ जाती है। लेकिन, इससे निपटने के लिए बहुत जरूरी है कि इसके होने की वजह को जाना जाए। आमतौर पर, विशेषज्ञों का मानना है कि ऑयली स्किन होने की वजह से इस तरह की समस्या हो सकती हैं। सामान्यतः टीनेज के बच्चों को ब्लैकहेड्स की समस्या ज्यादा होती है। लेकिन, बदलती जीवनशैली और खानपान की बुरी आदतों के कारण, अब यह समस्या किसी को भी हो रही है। इससे निपटने के लिए आप ब्राउन शुगर और खीरे का उपयोग कर सकते हैं।

Brown Sugar And Cucumber Scrub To Reduce Blackheads

ब्लैकहेड्स रिमूव करने के लिए ब्राउन शुगर और खीरा का स्क्रब बनाने का तरीका (How To Remove Blackheads With Brown Sugar And Cucumber Scrub)

ब्राउन शुगर और खीरा का स्क्रब बनाने के लिए सामग्री

  • ब्राउन शुगरः आधा कप
  • खीरे का पेस्टः 5 चम्मच
  • एवोकाडो पेस्टः जरूर अनुसार

ब्राउन शुगर और खीरा का स्क्रब बनाने का तरीका (How To Make Brown Sugar And Cucumber Scrub To Remove Blackheads)

  • सभी सामग्री को एक कटोरी में डालें।
  • अच्छी तरह चम्मच या काटे की मदद से मिक्स करें।
  • तब तक मिक्स करते रहें, जब तक कि आपके सामने एक बेहतरीन और कंसीस्टेंट मिश्रण तैयार न हो जाए।
  • अब इस मिश्रण को अपने फेस पर अप्लाई करें।
  • सर्कुलर मोशन में मिश्रण को चेहरे पर स्क्रब करें।
  • आप नोटिस करेंगे कि धीरे-धीरे चेहरा साफ हो रहा है।
  • 15 से 20 मिनट तक ऐसा करने के बाद गुनगुने पानी से फेस वॉश कर लें।

ब्लैकहेड्स रिमूव करने के लिए ब्राउन शुगर और खीरा के स्क्रब फायदे (Benefits Of Brown Sugar And Cucumber Scrub To Remove Blackheads)

स्किन एक्सफोलिएट होती है (Exfoliate)

ब्लैकहेड्स रिमूव करने के लिए आप ब्राउन शुगर और खीरे का उपयोग करते हैं। ये दोनों ही सामग्री स्किन के लिए बेहतरीन है। खासरक, ब्राउन शुगर की बात करें, तो इससे स्किन एक्सफोलिएट होती है और डेड स्किन रिमूव होते हैं। इसके अलावा, ब्लैकहेड्स की मदद से स्किन क्लीन और जवां नजर आती है।

स्किन हाइड्रेट रहती है (Skin Hydrate)

ब्लैकहेड्स रिमूव करने के लिए खीरे का भी उपयोग किया जाता है। खीरे से स्किन सॉफ्ट होती है और हाइड्रेट भी होती है। इससे स्किन प्रॉब्लम होने की आशंकाओं में कमी आती है।

इसे भी पढ़ें: Sugar Benefits For Skin: चीनी से चेहरा कैसे साफ करें? जानें फेस क्लींजिंग के लिए चीनी के 5 फायदे

स्किन ग्लोइंग होती है (Glowing Skin)

ब्लैकहेड्स खत्म करन के साथ-साथ ब्राउन शुगर और खीरे के पेस्ट से जब आप स्किन को स्क्रब करत हैं, तो इससे आपकी स्किन में ग्लो भी बढ़ता है। दरअसल, ब्राउन शुगर में प्राकृतिक रूप से ह्यूमेक्टेंट होता है। यह स्किन को मॉइस्चर रखता है। नेचुरल मॉइस्चराइजर होने की वजह से यह स्किन को मुलायम भी रखता है

झुर्रियों कम होती है (Wrinkle Free Skin)

ब्लैकहेड्स कम होने के साथ-साथ खीरे का मिश्रण झुर्रियों और झाइयों को कम करने में भी मददगार साबित होता है। असल में, खीरे में एंटीऑक्सीडेंट कॉम्पोनेंट होते हैं, जो एजिंग लक्षणों को कम करते हैं। इसके अलावा, इसमें फॉलिक एसिड और विटामिन सी भी होता है। ये दोनों ही तत्व स्किन के लिए काफी उपयोगी माने जाते हैं।

image credit: freepik

Read Next

क्या शरीर में एस्ट्रोजन का स्तर बढ़ने पर होने लगते हैं मुंहासे? जानें इन दोनों में संबंध

Disclaimer