मजबूत बालों के लिए लगाएं आंवला, रीठा और शिकाकाई हेयर पैक, मिलेंगे और भी कई फायदे

बालों की समस्याएं अब बहुत आम हो चुकी हैं। इसके लिए आंवला, रीठा और शिकाकाई से बना हेयर पैक लगाना कारगर हो सकता है। जानिए, हेयर पैक बनाने का तरीका।

Meera Tagore
Written by: Meera TagoreUpdated at: Apr 07, 2023 01:09 IST
मजबूत बालों के लिए लगाएं आंवला, रीठा और शिकाकाई हेयर पैक, मिलेंगे और भी कई फायदे

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Amla, Reetha And Shikakai Hair Pack Benefits in Hindi: बालों की समस्या हर मौसम में बनी रहती है। इन दिनों जिस तरह मौसम बार-बार करवट ले रहा है, इसका बुरा असर हमारे बालों पर भी पड़ता है। इससे बालों का डैमेज होना, दो मुंहे होना, बालों का झड़ना जैसी कई तरह की समस्याएं पैदा होने लगती हैं। इन समस्याओं से राहत पाने के लिए सिर्फ रेगुलर हेयर केयर रूटीन काफी नहीं होता है। बालों को थोड़ा स्पेशल और अलग केयर की भी जरूरत होती है। इसके लिए आप घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं। विशेषकर आयुर्वेद में ऐसी की जड़ी-बूटियां मौजूद हैं, जो आपके बालों को रिपेयर करने के लिए रामबाण इलाज साबित होते हैं। ऐसे ही जड़ी-बूटियां हैं, आंवला, रीठा और शिकाकाई। इन तीनों सामग्रियों से मिलाकर आप हेयर पैक तैयार कर सकते हैं। इससे बाल मजबूत होंगे, बालों का झड़ना कम होगा और भी कई अन्य फायदेमें मिलेंगे।

how to use amla reetha and shikakai to get strong hair Benefits

कैसे बनाएं हेयर पैक - How to make Hair pack

वैसे तो आंवला, रीठा और शिकाकाई से आप कई तरह के हेयर प्रोडक्ट बना सकते हैं, जिसमें शैंपू, हेयर मास्क, हेयर पैक, तेल आदि बना सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं, आंवला, रीठा और शिकाकाई की मदद से हेयर पैक कैसे तैयार करें। हेयर पैक बनाने के लिए, आपक तीनों सामग्री बराबर मात्रा में लें। आप तीनों सामग्र के 8-10 टुकड़े लें और इन्हें रात को पानी में भिगोकर रख दें। वैसे आप अपनी बालों की लंबाई के अनुसार मात्रा कम-ज्यादा कर सकते हैं। सुबह के समय इस मिश्रण में थोड़ा और पानी डालकर उबाल लें। अच्छी तरह उबाल आने के बाद पानी को ठंडा होने दें। मिश्रण ठंड होने पर सभी सामग्री को हाथों की मदद से अच्छी तरह से मैश कर लें। अब इस हेयर पैक को अपने बालों पर अप्लाई करें। आधा घंटा इस मिश्रण को लगे रहने दें। इसके बाद, शैंपू से हेयर वॉश कर लें।

इसे भी पढ़ें: काले, घने और मजबूत बाल चाहिए, तो भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां

अन्य फायदे - Benefits of Amla, Reetha And Shikakai

ऑयली बालों के लिएः ऑयली बालों को मैनेज करना काफी मुश्किल होता है। जिन लोगों के बाल काफी ऑयली होते हैं, उन्हें अक्सर फ्रीजी यानी उलझे और रूखे बालों की समस्या का समना करना पड़ता है। जबकि इस हेयर पैक की मदद से स्कैल्प में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल रिमूव होता है और कमजोर बालों को पोषण मिलता है। साथ ही बाल रिपेयर भी होते हैं।

इसे भी पढ़ें: मजबूत और चमकदार बाल पाने हैं तो गर्मी में बदलें अपनी ये 5 आदतें

बाल चमकदार बनते हैंः बालों की मजबूती के साथ-साथ इस हेयर पैक की मदद से बाल शाइनी भी होते हैं। अच्छी बात यह है कि इस हेयर पैक में इस्तेमाल होने वाली सभी सामग्री प्राकृतिक है, इसलिए इसका कोई बुरा प्रभाव भी नहीं है। शिकाकाई की मौजूदगी की वजह से, यह हेयर पैक बालों को मैनेज्ड रखता है और इन्हें आपस में उलझने से रोकता है।

कम उम्र में बाल सफेद नहीं होतेः अगर आपके बाल कम उम्र में ही सफेद हो रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपके शरीर में किसी न किसी तरह के पोषक तत्व की कमी है। सबसे पहले तो आपको एक्सपर्ट से परामर्श कर अपना इलाज करवाना चाहिए। इसके अलावा, आंवला, रीठा और शिकाकाई से बने इस पैक को यूज करने की वजह से कम उम्र में बालों के सफेद होने की आशंका में कमी आती है। असल में, इन तीनों जड़ी बूटियों में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो बालों को समय पहले सफेद होने से रोकता है।

image credit: freepik

Disclaimer