
How To Use Aloe Vera For Split Ends In Hindi: बालों की सबसे कॉमन प्रॉब्लम में से एक है, स्प्लिट एंड यानी दो मुंहे बाल। दो मुंहे बाल होने के साथ-साथ कई तरह की समस्याएं भी होने लगती है, जैसे बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं, रूखे और बेजान हो जाते हैं। दो मुंहे बालों होने की कई वजहें होती हैं जैसे प्रदूषण, बालों की सही केयर न करना, सूरज की रोशनी में बालों का खराब होना और अतिरिक्त तनाव लेना। जाहिर है, दो मंहे और रूखे बाल किसी को नहीं चाहिए। इस तरह के बालों से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एलोवेरा के फायदे
स्प्लिट एंड्स ठीक करने एलोवेरा बेहतरीन विकल्प है। दो मुंहे बालों की रिकवरी के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक है। एलोवेरा की मदद से बाल की कंडीशनिंग होती है, ड्राईनेस कम होती है और बाल सिल्की भी बनते हैं। इसके साथ ही, डैंड्रफ और कमजोर बालों के लिए भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: Split Ends: दो मुंहे बालों की समस्या दूर करेंगी आपके किचन में मौजूद ये 6 चीजें, जानें कैसे करना है इस्तेमाल
कैसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले फ्रेश एलोवेरा की दो-तीन पत्तियों ले लें। इनमें से जेल निकाल लें। अब इस जेल को सीधे अपने बालों पर लगाएं। खासकर दो मुंहे बालों पर लगाएं। लगाकर तीस मिनट के लिए छोड़ दें। जेल सूखने पर हेयर वॉश कर लें। हेयर वॉश करने के हेयर रिपेयरिंग शैंपू का यूज करना फायदेमंद हो सकता है।
इसके अलवा आाप एलोवेरा जेल को अन्य सामग्री के साथ मिलाकर भी यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए एक चम्मच नींबू का रस, दो बड़े चम्मच जैतून का तेल। अब जेल के साथ इन दोनों सामग्रियों को मिला लें। मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स करके बालों पर अप्लाई करें। मिश्रण सूखने के बाद हेयर वॉश कर लें। इस सामग्री का इस्तेमाल सप्ताह में दो से तीन बार करें। दो मुंहे बालों से छुटकारा जल्द मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: Hair Care: दो-मुंहे बालों को काटना छोड़े और करें इन 4 नुस्खों का इस्तेमाल, पाएं लंबे और चमकदार बाल
अगर आपके बाल दो मुंहे होने के साथ-साथ रूखे भी हैं, तो आप एलेवेरा जेल में बादाम तेल की कुछ बूंदे मिला लें। अब इस सामग्री से बालों की मसाज करें। इससे रूखे बालों की कंडीशनिंग होगी। करीब 20 मिनट तक इस सामग्री को बालों पर लगा रहने दें। इसके बाद हेयर वॉश कर लें। हेयर वॉश करने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करना न भूलें। इससे बालों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।
अगर आपके बाल बहुत ज्यादा फ्रीजी हैं, तो इसके लिए आप 5-6 चम्मच एलोवेरा जेल के साथ 3-4 चम्मच नारियल तेल और दही मिला लें। ध्यान रहे मिश्रण अच्छी तरह मिक्स करना है। आपके सामने जब एक गाढ़ा मिश्रण तैयार हो जाए, तो बालों पर अप्लाई करें। इस मिश्रण को करीब 30 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें। इसेक बाद हेयर वॉश कर लें। हेयर वॉश करने के लिए माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें।
image credit: freepik