Expert

सर्दियों में दोमुंहे बालों (Split Ends) को कम करने के लिए लगाएं ये 3 हेयर पैक, बाल नहीं होंगे डैमेज

Winter Hair Pack For Split Ends: सर्दियों में अगर आप भी स्प्लिट एंड्स से परेशान हैं, तो इन हेयर पैक को हफ्ते में 1 बार जरूर लगाएं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में दोमुंहे बालों (Split Ends) को कम करने के लिए लगाएं ये 3 हेयर पैक, बाल नहीं होंगे डैमेज


Winter Hair Pack For Split Ends: लंबे, खूबसूरत और मजबूत बाल हर किसी को पसंद होते हैं। लेकिन प्रदूषण, पोषक तत्वों की कमी, तनाव, खराब लाइफस्टाइल और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बाल काफी कमजोर होने के दोमुंहे बालों की समस्या भी हो जाती हैं। दोमुंहे बाल बालों की ग्रोथ को रोकने के साथ उनकी चमक को भी कम करते हैं। दोमुंहे बालों इसलिए होते हैं क्योंकि बालों को सही मात्रा में पोषण नहीं मिल पाता है। पोषण नहीं मिलने के कारण उनकी चमक कम होती है और वह काफी रूखे भी नजर आते हैं। अक्सर लोग दोमुंहे बालों को कम करने के लिए केवल हेयर कटिंग को ही ठीक समझते हैं,लेकिन कई बार इसकी जरूरी नहीं होती। ऐसे में अगर आप भी दोमुंहे बालों की समस्या को कम करना चाहते हैं, तो घर में मौजूद चीजों से हेयर पैक को बनाया जा सकता हैं। यह हेयर पैक नैचुरल तौर पर बालों को पोषण देता है और दोमुंहे बालों की समस्या को कम करता हैं। इस पैक के बारे में जानने के लिए हमने बात की साधना ब्यूटी सैलून की एक्सपर्ट पम्मी सिंह से।

1. पपीता हेयर मास्क

सामग्री

7 से 8 चम्मच- पपीता (मैश किया हुआ)

3 चम्मच- दही

 पपीता हेयर मास्क बनाने का तरीका

 पपीता हेयर मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को कटोरी में मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को स्कैल्प और बालों पर 30 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। यह हेयर पैक बालों को पोषण देता है और बालों की ग्रोथ में भी मदद करता है। 

hair

2. केले का हेयर मास्क

सामग्री

1- केला (मैश किया हुआ)

2 चम्मच- एवोकाडो

केले का हेयर मास्क बनाने का तरीका

केले का हेयर मास्क बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। फिर इस पेस्ट को स्कैल्प पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को पानी से वॉश करें। यह मास्क बालों को बाउंसी बनाने के साथ रूखेपन कम करेगा और बालों की ग्रोथ को बढ़ाएगा।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में बाल बढ़ाने के लिए लगाएं ये 3 हेयर मास्क, हेयर ग्रोथ में मिलेगी मदद

3. एलोवेरा हेयर मास्क

सामग्री

3 चम्मच- एलोवेरा जेल

2 चम्मच- दही

एलोवेरा हेयर मास्क बनाने का तरीका

एलोवेरा हेयर मास्क बनाने के लिए दोनों चीजों को कटोरी में मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों पर 30 मिनट के लिए लगा के रखें। यह मास्क बालों को सिल्की बनाने के साथ फ्रिजी बालों की समस्या से भी राहत देता है। यह पैक दोमुंहे बालों को कम करने के साथ बालों को लंबे समय तक मॉइस्चराइज रखता है।

दोमुंहे बालों को कम करने के लिए यह हेयर पैक लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, बालों पर यह हेयर पैक लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

लंबे और मजबूत बालों के लिए इस्तेमाल करें हर्बल हेयर ग्रोथ टोनर, जानें रेसिपी और फायदे

Disclaimer