Doctor Verified

बार‍िश में फाइलेरिया से खुद की सुरक्षा कैसे करें? डॉक्‍टर से जानें

बार‍िश में फाइलेरिया से बचने के लिए मच्छरों से बचाव करें, पानी जमा न होने दें, साफ-सफाई रखें और फाइलेरिया से बचाव के ल‍िए दवा समय पर लें।
  • SHARE
  • FOLLOW
बार‍िश में फाइलेरिया से खुद की सुरक्षा कैसे करें? डॉक्‍टर से जानें


बार‍िश का मौसम जहां ठंडक और राहत लेकर आता है, वहीं कई बीमार‍ियों का खतरा भी बढ़ा देता है। इन्हीं में से एक है फाइलेरिया (Filariasis), जो मच्छरों से फैलने वाली गंभीर बीमारी है। यह बीमारी धीरे-धीरे शरीर में पनपती है और शुरुआत में इसके लक्षण सामने नहीं आते। लेकिन जब यह समस्‍या बढ़ती है, तो हाथ-पैरों में सूजन, दर्द और कभी-कभी विकलांगता तक का कारण बन जाती है। फाइलेरिया को आम भाषा में हाथी पांव भी कहा जाता है। लखनऊ स्थित केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ. सीमा यादव बताती हैं कि यह बीमारी खासतौर पर उन क्षेत्रों में फैलती है जहां बारिश के कारण पानी भर जाता है और मच्छर पनपने लगते हैं। यह इंफेक्‍शन, क्यूलेक्स (Culex) नाम के मच्छर से फैलता है, जो संक्रमित व्यक्ति के ब्‍लड के जर‍िए, परजीवी दूसरे व्यक्ति के शरीर में पहुंचाता है। बार‍िश में गंदगी और नमी, फाइलेरिया के परजीवियों के लिए अनुकूल माहौल बनाते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि किन आसान सावधानियों को अपनाकर इस बीमारी से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखा जा सकता है।

फाइलेरिया क्‍या है?- What is Filariasis

फाइलेरिया एक परजीवी से फैलने वाला इंफेक्‍शन है जो फाइलेरियल वॉर्म्स (Filarial Worms) के कारण होता है। यह इंफेक्‍शन, शरीर की ल‍िंफेट‍िक स‍िस्‍टम (Lymphatic System) को प्रभावित करता है। यह मच्छरों के ज़र‍िए फैलता है और अगर समय पर इलाज न हो, तो यह गंभीर रूप ले सकता है।

इसे भी पढ़ें- Filariasis: फाइलेरिया (हाथी पांव) की बीमारी क्यों होती है? डॉक्टर से आसान भाषा में समझें इसके कारण

फाइलेरिया कैसे फैलता है?- How Does Filariasis Spread

यह बीमारी संक्रमित मच्छर के काटने से फैलती है। मच्छर किसी फाइलेरिया पीड़ित व्यक्ति के जर‍िए परजीवी लेता है और फिर जब वह किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है, तो परजीवी उसके शरीर में चला जाता है।

फाइलेरिया के लक्षण- Filariasis Symptoms

  • हाथ या पैर में असामान्य सूजन
  • बुखार और ठंड लगना
  • थकान और शरीर में दर्द
  • लिम्फ नोड्स में सूजन
  • त्वचा में मोटापन और खुरदरापन

बार‍िश में फाइलेरिया से बचाव के उपाय- Filariasis Prevention in Rainy Days

filariasis-prevention-in-rainy-days

मच्छर से बचाव करें- Avoid Mosquito Bites

  • मच्‍छरदानी में सोएं।
  • शरीर को ढंकने वाले कपड़े पहनें।
  • मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे का इस्तेमाल करें।

पानी जमा न होने दें- Avoid Water Stagnation

  • घर के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें।
  • कूलर, गमले, टंकी आदि को समय-समय पर साफ करें।

साफ-सफाई बनाए रखें- Maintain Hygiene

  • नालियों और गटर की नियमित सफाई करें।
  • आसपास की साफ-सफाई का ध्यान रखें।

मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन का पालन करें- Follow MDA Rules

  • सरकारी योजनाओं के तहत दी जाने वाली फाइलेरिया रोधी दवाएं जरूर लें।
  • यह दवा हर साल दी जाती है, इससे परजीवी खत्म हो सकते हैं।

जांच और इलाज- Test and Treatment

  • लक्षण दिखते ही डॉक्टर से जांच करवाएं।
  • समय पर इलाज से बीमारी बढ़ने से रोकी जा सकती है।

शुरुआती लक्षणों को न करें नजरअंदाज- Do Not Avoid Starting Symptoms

  • अगर बुखार, अंगों में सूजन या लिम्फ नोड्स में दर्द महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं।
  • समय पर इलाज से बीमारी बढ़ने से रोकी जा सकती है।

इम्यूनिटी मजबूत रखें- Boost Your Immunity

  • विटामिन-सी, एंटीऑक्सिडेंट्स और हाई प्रोटीन डाइट लें।
  • फिजिकल एक्टिविटी और पर्याप्त नींद, शरीर को इंफेक्‍शन से लड़ने में मदद करती है।

सूजन को नजरअंदाज न करें- Do Not Avoid Swelling

  • फाइलेरिया में शुरुआती सूजन या गांठ बन सकती है।
  • ऐसी किसी भी स्थिति में देरी न करते हुए डॉक्टर से मिलें।

फाइलेरिया एक धीमे फैलने वाला लेकिन गंभीर इंफेक्‍शन है। अगर बारिश में साफ-सफाई और मच्छरों से बचने के उपाय अपनाएं जाएं, तो इस बीमारी से बचाव संभव है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • फाइलेरिया किसकी वजह से होता है?

    फाइलेरिया मच्छर के जरिए फैलने वाला इंफेक्‍शन है। यह क्यूलेक्स (Culex) मच्छर के काटने से फैलता है। संक्रमित मच्छर जब काटता है, तो यह परजीवी शरीर में प्रवेश कर जाता है।
  • फाइलेरिया के शुरुआती लक्षण क्या हैं?

    शुरुआत में बुखार, हाथ-पैर में हल्की सूजन, लिम्फ नोड्स में दर्द और थकान जैसे लक्षण दिखते हैं। कई बार लक्षण लंबे समय तक नजर नहीं आते।
  • फाइलेरिया कितने दिन में ठीक होता है?

    अगर शुरुआत में इलाज शुरू हो जाए, तो कुछ हफ्तों से महीनों में सुधार हो सकता है। गंभीर मामलों में इलाज लंबा चल सकता है और सूजन स्थायी हो सकती है।

 

 

 

Read Next

खाने के तुरंत बाद मल त्यागने के क्या कारण हैं? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

TAGS