How To Prevent Breast Abscess While Breastfeeding In Hindi: अक्सर महिलाओं को ब्रेस्टफीड करने के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसमें से एक है ब्रेस्ट एब्सेस की समस्या। यह एक आम समस्या है, जो कई महिलाएं प्रभावित करती है। इसके कारण महिलाओं को अधिक दर्द महसूस होता है। ऐसे में आइए नोएडा के मदरहुड हॉस्पिटल की वरिष्ठ सलाहकार प्रसूति एवं स्त्री रोग डॉ. उमा मिश्रा (Dr. Uma Mishra, Senior Consultant Obstetrics and Gynecology, Motherhood Hospital, Noida) से जानें ब्रेस्ट एब्सेस की समस्या कैसे होती है? और इस समस्या से बचने के लिए किन उपायों को अपनाया जा सकता है?
क्या है ब्रेस्ट एब्सेस की समस्या और कैसे होती है? - What Is The Problem Of Breast Abscess And How Does It Occur?
डॉ. उमा के अनुसार, ब्रेस्ट एब्सेस की समस्या में एक पस से भरी गांठ होती है, जो ब्रेस्ट की स्किन के नीचे हो जाती है। यह समस्या दूध के सही से न निकल पाने, मैस्टाइटिस को नजरअंदाज करने और बैक्टीरिया के इंफेक्शन के कारण हो सकती हैं।
दूध जमा होने के कारण
कई बार बच्चे के सही तरीके से दूध न पीने या दूध के पूरी तरह से बाहर नहीं निकलता है, तो दूध की नली में दूध जमा होने लगता है, जिसके कारण महिलाओं को ब्रेस्ट एब्सेस या गांठ बनने की समस्या होती है, जिससे अधिक दर्द होता है।
इसे भी पढ़ें: ब्रेस्ट के आसपास इंफेक्शन हो गया? इसे दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
मैस्टाइटिस को नजरअंदाज करने के कारण
मैस्टाइटिस एक तरह का इंफेक्शन है। इसमें संक्रमित हिस्से में पस बनने, दर्द होने और सूजन बढ़ने की समस्या होती है। इसका इलाज न होने पर यह ब्रेस्ट एब्सेस में बदल जाता है।
बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण
कई बार निप्पल की दरारों (Cracked Nipples) के जरिए स्टेफिलोकोकस ऑरियस (Staphylococcus Aureus)नामक बैक्टीरिया के शरीर के अंदर जाने के कारण भी महिलाओं की ब्रेस्ट के अंदर के टिश्यू में संक्रमण होने और पस बनने की समस्या होती है, जिससे ब्रेस्ट एब्सेस का खतरा बढ़ता है।
ब्रेस्ट एब्सेस के लक्षण - Symptoms Of A Breast Abscess In Hindi
गांठ और सूजन दिखना
ब्रेस्ट एब्सेस की समस्या में ब्रेस्टफीड कराने के दौरान अक्सर महिलाओं को ब्रेस्ट के सख्त लगने, अधिक दर्द और गांठ महसूस होने की समस्या होती है। इसके अलावा, इसके कारण महिलाओं को ब्रेस्ट में रेडनेस और प्रभावित जगह के गर्म होने की समस्या हो सकती है।
ब्रेस्ट में तेज दर्द होना
ब्रेस्ट एब्सेस की समस्या होने पर महिलाओं को ब्रेस्ट छूने या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान तेज दर्द होने की समस्या हो सकती है। ऐसे में इस समस्याओं को नजरअंदाज न करें।
इसे भी पढ़ें: डिलीवरी के बाद बढ़ सकता है ब्रेस्ट इंफेक्शन का जोखिम, बचाव के लिए अपनाएं ये 5 उपाय
बुखार और ठंड लगने की समस्या
कई बार शरीर में इंफेक्शन के कारण ब्रेस्ट में दर्द के साथ-साथ महिलाओं को बुखार होने और ठंड लगने की समस्या हो सकती है। ऐसा ब्रेस्ट एब्सेस की समस्या के कारण हो सकता है। ऐसे में इस लक्षण को नजरअंदाज न करें।
पस निकलना
कई बार ब्रेस्ट एब्सेस की समस्या के कारण महिलाओं को ब्रेस्ट से पस निकलने या बदबूदार लिक्विड निकलने की समस्या हो सकती है।
ब्रेस्ट एब्सेस की समस्या से बचने के उपाय - Ways To Avoid The Problem Of Breast Abscess In Hindi
सही तरीके से कराएं स्तनपान
ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ब्रेस्ट में गांठ बनने की समस्या से बचने के लिए बच्चे को सही तरीके से दूध पिलाएं और ध्यान दें कि बच्चा ठीक से दूध पी रहा है या नहीं। इसके अलावा, बच्चे को बार-बार ब्रेस्टफीड कराएं, जिससे ब्रेस्ट में दूध को जमने से रोका जा सके।
ब्रेस्ट की साफ-सफाई का ध्यान रखें
ब्रेस्ट एब्सेस की समस्या से बचने के लिए ब्रेस्ट की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। इसके लिए बच्चे को ब्रेस्टफीड कराने से पहले अच्छे से हाथ धोएं और ब्रेस्ट को साफ-सुथरा रखें। इसके अलावा, ब्रेस्ट में किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचने के लिए इसमें दरार न बनने दें। इसके लिए डॉक्टर द्वारा दी गई क्रीम या मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
मैस्टाइटिस को नजरअंदाज न करें
मैस्टाइटिस इंफेक्शन की समस्या होने पर अक्सर महिलाओं को ब्रेस्ट में दर्द और रेडनेस जैसे लक्षण दिखते हैं। ऐसे में इनको नजरअंदाज न करते हुए डॉक्टर से तुरंत सलाह लें।
गर्म सिकाई करें
अगर ब्रेस्टफीडिंग के दौरान महिलाओं को ब्रेस्ट एब्सेस की समस्या हो जाती है, तो इसके लिए ब्रेस्ट की गर्म सिकाई करें। इससे दर्द और सूजन को कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा, इस दौरान ब्रेस्टफीडिंग को जारी रखा जा सकता है। इसके अलावा, पस को निकालने और इससे राहत के लिए डॉक्टर से तुरंत सलाह लें।
निष्कर्ष
ब्रेस्टफीड कराने के दौरान अक्सर महिलाओं को ब्रेस्ट एब्सेस की समस्या हो सकती है। ऐसे में इससे जुड़े कोई भी लक्षण दिखने पर इनको नजरअंदाज न करते हुए डॉक्टर से तुरंत सलाह लें। इसके अलावा, इससे बचने के लिए कुछ उपायों को अपनाया जा सकता है।
All Images Credit- Freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Oct 06, 2025 09:03 IST
Published By : Priyanka Sharma