महिलाओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई कारणों जैसे कैंसर, नॉन कैंसर, गांठ का बनना, या ब्रेस्ट साइज में बदलाव के चलते महिलाओं को ब्रेस्ट सर्जरी से गुजरना पड़ता है। ब्रेस्ट सर्जरी (Breast Surgery) के बाद महिलाओं को स्तनपान (Breastfeeding) कराने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। शिशु को मां के दूध से ही संपूर्ण पोषण मिलता है। ऐसे में स्तनों की सर्जरी के बाद महिलाओं को कुछ चुनौतियां का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान बच्चे को मिलने वाले पोषण भी प्रभावित हो सकते हैं। इस लेख में साईं पॉलीक्लीनिक की सीनियर गाइनाक्लॉजिस्ट डॉक्टर विभा बंसल से जानते हैं कि ब्रेस्ट सर्जरी के बाद महिलाओं को क्या दिक्कतों का सामाना (Breastfeeding Challenges After Breast Surgery) करना पड़ता है?
ब्रेस्ट सर्जरी के बाद स्तनपान में क्या समस्याएं हो सकती हैं? - Breastfeeding Challenges After Breast Surgery In Hindi
दूध की आपूर्ति में कमी
ब्रेस्ट सर्जरी के दौरान कुछ नसों और दूध ग्रंथियां प्रभावित हो सकती हैं। ऐसे में दूध बनने की क्षमता में गिरावट आ सकती है। यदि, सर्जरी में महिला के निप्पल के आसपास की नसों पर बुरा असर पड़ा हो तो ऐसे में दूध के बनने की प्रक्रिया में बाधा आ सकती है।
स्तनपान कराते समय दर्द होना
सर्जरी के बाद स्तनों में दर्द और असुविधा होना आम बात है। इस स्थिति में, स्तनपान कराते समय महिला को अधिक दर्द का अनुभव हो सकता है, जिससे मां को कठिनाई महसूस हो सकती है।
निप्पल सेंसिटिविटी
ब्रेस्ट सर्जरी के दौरान निप्पल और आसपास की नसों में बदलाव आ सकता है। इससे निप्पल की सेंसिटिविटी कम हो सकती है, जिससे ब्रस्ट फीड कराने के दौरान दूध के बाहर आने की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।
मास्टिटिस (Mastitis) का खतरा
ब्रेस्ट सर्जरी के बाद मास्टिटिस का खतरा बढ़ जाता है, इस स्थिति में महिला के ब्रेस्ट में सूजन और संक्रमण हो सकता है। यह स्थिति दूध के बाहर निकलने की प्रक्रिया को बाधित करती है और मां के लिए स्तनपान कराना कठिन बना देती है।
ब्रेस्ट सर्जरी के बाद स्तनपान में सुधार के उपाय - Prevention Tips of Breastfeeding Challenges After Breast Surgery In Hindi
- लैक्टेशन कंसल्टेंट, स्तनपान में सहायता कर सकते हैं। वे सर्जरी के बाद आने वाली चुनौतियों के प्रभाव को कम करने में मदद कर सकते हैं और स्तनपान के सही तरीके को बताते हैं।
- सर्जरी के बाद शरीर को रिकवर होने में समय लगता है। लेकिन, आप धीरे-धीरे शिशु को जितनी बार स्तनपान कराएंगी, उतना ही शरीर में दूध उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।
- स्तनपान के बाद या बीच-बीच में पंपिंग करना भी दूध उत्पादन बढ़ाने में सहायक हो सकता है। इससे दूध का प्रवाह बना रहेगा और शिशु को पर्याप्त पोषण मिलेगा।
- ब्रेस्ट सर्जरी के बाद दर्द को दूर करने के लिए नियमित रूप से डॉक्टर के द्वारा दी गई दवाओं का सेवन करें।
इसे भी पढ़ें: स्तनपान के दौरान महिलाओं को करना पड़ता है इन चुनौतियों का सामना, जानें इनका समाधान
ब्रेस्ट सर्जरी के बाद स्तनपान कराना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। लेकिन, यह समय के साथ ठीक हो जाता है। मां और शिशु के लिए यह एक महत्वपूर्ण समय होता है, इसलिए धैर्य बनाने का प्रयास करें। डॉक्टर से संपर्क करें और उनके द्वारा दी गई सलाह का पालन करें।