Doctor Verified

क्या सर्दी-जुकाम होने पर मां अपने बच्चे को दूध पिला सकती है? डॉक्टर से जानें जवाब

भारतीय घरों में अक्सर सर्दी-खांसी और जुकाम से पीड़ित मां को शिशु को स्तनपान न करवाने की सलाह दी जाती है, लेकिन क्या ऐसा करना सही है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सर्दी-जुकाम होने पर मां अपने बच्चे को दूध पिला सकती है? डॉक्टर से जानें जवाब


Can a Mother Breastfeed Her Baby if She Has a Cold: जन्म के 6 महीने के बाद तक नवजात शिशु के लिए मां का दूध ही सर्वोत्तम आहार होता है। मां के दूध में विटामिन, मिनरल्स और कई प्रकार की एंटीबॉडी पाई जाती है, जो शिशु की इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाकर बीमार पड़ने से बचाती है। लेकिन जब मां ही बीमार पड़ जाए, तब क्या बच्चे को स्तनपान करना सही है? जी हां, अक्सर भारतीय घरों में देखा जाता है कि जब नई मां को सर्दी, खांसी और बुखार की समस्या होती है, तो घर की बुजुर्ग महिलाएं उन्हें स्तनपान कराने से रोकती हैं।

बुजुर्गों का कहना होता है कि अगर मां को सर्दी-खांसी और जुकाम हो गया है और बच्चा दूध पिएगा, तो वो भी बीमार पड़ जाएगा। यह विषय कई माताओं के मन में चिंता पैदा करता है। आज इस लेख में हम इसी सवाल का जवाब जानने की कोशिश करेंगे। इस बारे में श्रीकृष्ण न्यूरो स्पाइन हॉस्पिटल राजस्थान के बीकानेर स्थित वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शैफाली दाधीच तुंगारिया ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है।

 

इसे भी पढ़ेंः बच्चे की दूध की बोतल साफ करते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, वरना बीमार पड़ सकता है बच्चा 

Can-a-mother-breastfeed-her-baby-if-she-has-a-cold-inside

क्या सर्दी-जुकाम होने पर मां अपने बच्चे को दूध पिला सकती है?- Can a Mother Breastfeed Her Baby if She Has a Cold

डॉ. शैफाली दाधीच के अनुसार, नई मां को सर्दी-खांसी और जुकाम होने पर भी वह अपने नवजात शिशु को बिना किसी संकोच के स्तनपान करवा सकती है। सर्दी-खांसी से पीड़ित मां का दूध पीने से बच्चा भी बीमार हो जाता है। यह बातें बिल्कुल गलत है। मां के दूध में इम्यूनोलॉजिकल फैक्टर होते हैं, जो शिशु को सर्दी, खांसी और विभिन्न प्रकार की संक्रमित बीमारियों से बचाते हैं। सर्दी-जुकाम जैसे सामान्य संक्रमण श्वसन तंत्र से जुड़े हैं। इनका मां के स्तनों से किसी प्रकार का कनेक्शन नहीं होता है और न ही सर्दी-जुकाम का संक्रमण स्तनों तक पहुंचता है, इसलिए मां मन से सभी प्रकार के डर को निकालकर बच्चों को स्तनपान करवा सकती है। मां के दूध में बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले एंटीबॉडी मौजूद होते हैं, जो बच्चे को संक्रमित बीमारियों से लड़ने की क्षमता प्रदान करते हैं।

इसे भी पढ़ेंः शिशु को स्तनपान कराते समय एक ब्रेस्ट से दूसरे पर कब करना चाहिए शिफ्ट? डॉक्टर से जानें

सर्दी-जुकाम से पीड़ित मां को किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?- What should a mother suffering from a cold take care of?

अपने वीडियो में डॉ. शैफाली ने इस बात की भी जानकारी दी है कि अगर मां सर्दी-जुकाम से पीड़ित है और बच्चे को संक्रमित होने से बचाना चाहती है, तो उसे कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं इसके बारे में।

1. मास्क लगाएं

सर्दी-जुकाम से पीड़ित मां को बच्चे को स्तनपान करवाने से पहले मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। मास्क नाक और मुंह को सही तरीके से ढकते हैं, जिसकी वजह से कीटाणु बच्चे की त्वचा और शरीर से सीधा संपर्क नहीं बना पाते हैं। इसके कारण बीमारियों का खतरा कम करने में भी मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ेंः क्या स्तनपान करवाते समय ब्रा पहनना सही है? एक्सपर्ट से जानें

2. हाथों को सही तरीके से धोएं

सर्दी-खांसी से परेशान मां को अपने बच्चे को गोद में लेने और उसे प्यार करने से पहले हाथों को अच्छी तरह से साबुन और पानी से धोना चाहिए। ऐसा करने से सर्दी, खांसी के बैक्टीरिया के संक्रमण की चैन तोड़ने में मदद मिलती है।

3. छींकने और खांसने से बचें

जहां तक संभव हो नई मां को नवजात शिशु के सामने खांसने और छींकने से बचना चाहिए।

डॉक्टर से कब करें बात

यदि नई मां को सर्दी-खांसी के साथ तेज बुखार, थकावट या कोई अन्य परेशानी हो रही है, तो इस परिस्थिति में डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।

इसे भी पढ़ेंः प्रेगनेंसी में चाय पीने से सेहत को होते हैं ये 5 नुकसान, एक्सपर्ट से जानें

निष्कर्ष

सर्दी-जुकाम के दौरान भी मां बच्चे को स्तनपान करा सकती है। यह बच्चे के लिए फायदेमंद ही होता है क्योंकि मां के दूध में मौजूद पोषक तत्व और एंटीबॉडी उसकी इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं।

Read Next

बच्चे को चोट से बचाने के लिए हेड सेफ्टी हेलमेट पहनाना क्यों नहीं जरूरी, बता रहे हैं डॉक्टर

Disclaimer