आज के जमाने में बच्चों की सुरक्षा के लिए कई तरह के प्रोडक्ट आ चुके हैं। क्रॉलिंग करते वक्त बच्चों के घुटने न छीलें, इसके लिए पेरेंट्स नी-पैड्स लगाते हैं। बच्चा जब चलना सीखता है, तो सिर में चोट न लगे इसके लिए पेरेंट्स उन्हें कई तरह के हेलमेट और हेड सेफ्टी हेलमेट पहनाते हैं। जब मेरे बेटे ने चलना सीखना शुरू किया था, तब वो भी बहुत गिरता था। उस वक्त मैंने भी सोचा था कि मैं उसे हेड सेफ्टी हेलमेट पहनना शुरू करूंगी। लेकिन यह सिर्फ एक ख्याल ही बनकर रह गया। नए माता-पिता के तौर पर अगर आप भी अपने बच्चों को चोट लगने से बचाने के लिए हेड सेफ्टी हेलमेट का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसकी जरूरत क्यों नहीं है।
छोटे बच्चों को हेड सेफ्टी हेलमेट की जरूरत क्यों नहीं होती है, इस विषय पर लखनऊ के बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुण आनंद ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है।
क्या बच्चों को हेड सेफ्टी हेलमेट नहीं पहनना चाहिए?- Reasons for not giving safety helmet to babies for crawling in hindi
डॉ. तरुण आनंद का कहना है कि बच्चों के विकास में जिस तरह से खाना, पीना और विभिन्न तरह की शारीरिक गतिविधियां हैं, उन्हीं में लुढ़कना, रेंगना और चलना सीखते समय थोड़ा-बहुत गिरना भी स्वाभाविक है। एक्टिविटी करते वक्त बच्चों के संतुलन का बिगड़ना और गिरना एक आम बात है और पेरेंट्स को इसमें घबराने और किसी प्रकार के अतिरिक्त टूल का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है।
इसे भी पढ़ेंः गुड पेरेंट्स बनने के लिए नहीं होता है कोई स्पेशल रूल, एक्सपर्ट ने बताया कैसे बनें अच्छे माता-पिता
चलते वक्त बच्चों का गिरना और लुढ़कना एक आम बात है और यह उनके विकास के लिए भी बहुत जरूरी होता है। जिस तरह से बच्चों को खाने के पोषक तत्वों की जरूरत होती है। ठीक वैसे ही बच्चों को थोड़े दर्द का एहसास होना भी जरूरी है। छोटी-मोटी चोटें बच्चों को मानसिक और शारीरिक तौर पर मजबूत बनाती है।इसके लिए पेरेंट्स को सुरक्षित घरेलू वातावरण बनाना जरूरी है। हेडगियर के बजाय बच्चों के सीखने और खेलने के लिए लिए सुरक्षित स्थान बनाने पर ध्यान देना जरूरी होता है। आइए जानते हैं इसके बारे में...
इसे भी पढ़ेंः जन्म के तुरंत बाद शिशु को नए के बजाय पुराने कपड़े क्यों पहनाए जाते हैं? डॉक्टर से जानें वजह
- बच्चों को चलना सीखाते और खेलते वक्त मुलायम प्ले मैट या कालीन का उपयोग करें।
- घर की मेज, सोफे और घर में मौजूद विभिन्न किनारों से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए कपड़े या सॉफ्ट रूई का इस्तेमाल करें।
- बच्चे खुद को नुकसान न पहुंचाए, इसके लिए पेरेंट्स उन्हें घर की खतरनाक वस्तुएं जैसी की चाकू, कैंची और सेफ्टी पिन से दूर रखें।
- अगर आपको लगता है बच्चा बार-बार गिर रहा है, तो उसके पैरों को बैठाकर चलना सिखाएं।
इसे भी पढ़ेंः हर पतला बच्चा नहीं होता है कमजोर, डॉक्टर से जानें क्या है हेल्दी बच्चे की निशानी
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ेंः सिर्फ भूख नहीं इन 3 कारणों से भी मुंह में उंगली डालता है बच्चा, डॉक्टर से जानें इसके बारे में
बच्चों के लिए हेड सेफ्टी हेलमेट के नुकसान- Disadvantages of Head Safety Helmets for Kids
डॉ. तरुण आनंद की मानें, तो बच्चों को हेड सेफ्टी हेलमेट पहनना उनके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होता है। यह बच्चों के सिर को गर्म कर देता है, जिसकी वजह से उनके शरीर का तापमान बढ़ जाता है और उन्हें कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। खास तौर पर घर के अंदर हेड सेफ्टी हेलमेट का इस्तेमाल करने से सिर पर पसीने आने का कारण भी बन सकता है। बच्चे अपने सिर के जरिए गर्मी को नियंत्रित करते हैं, इसलिए उनके सिर को खुला रखना जरूरी है।
इसे भी पढ़ेंः शिशु को नुकसान पहुंचा सकती है प्रदूषित हवा, पेरेंट्स इन 5 बातों का रखें ध्यान
निष्कर्ष
जब बच्चा चलना और खेलने शुरू करता है, तो गिरना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। लेकिन इसके लिए किसी प्रकार के हेलमेट या अन्य उपकरण का इस्तेमाल करना गलत है। बच्चों को गंभीर चोट से बचाने के लिए घर पर सिर्फ एक सुरक्षित, निगरानी वाला माहौल चाहिए।