Doctor Verified

क्या हेलमेट शेयर करने से हेयर फॉल बढ़ सकता है? जानें डॉक्टर से

Can Sharing A Helmet Cause Hair Fall: दूसरे लोगों के साथ हेलमेट शेयर करना सही नहीं है। इससे बालों से जुड़ी कई तरह की समस्या हो सकती है और बालों के झड़ने की प्रॉब्लम भी देखने को मिलती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या हेलमेट शेयर करने से हेयर फॉल बढ़ सकता है? जानें डॉक्टर से


आजकल ऐसे कई फैसिलिटी शुरू हो गई है कि आप न सिर्फ कार या ऑटो बुक करके जा सकते हैं, बल्कि बाइक की बुकिंग करके कम पैसे में एक जगह से दूसरे जगह और कम समय में पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, ज्यादातर घरों में बाइक या स्कूटी जैसे साधन मौजूद हैं। दो पहिया वाहन किफायती होते हैं, इसलिए ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि ज्यादातर लोग जो बाइक या स्कूटी में ट्रैवल करते हैं, वे हेलमेट शेयर करते हैं। कभी घर के सदस्यों के साथ और बुकिंग की है, तो बाहर के लोगों के साथ। हैरानी की बात तो ये कि शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति है, जो हेलमेट शेयर करने को लेकर कॉन्शस होता है। जबकि, माना जाता है कि एक ही हेलमेट शेयर करने से बालों से जुड़ी समस्या हो सकती है। तो क्या इसकी वजह से हेयर फॉल भी बढ़ सकता है? आइए, जानते हैं इस बारे में राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. करुणा मल्होत्रा क्या बताती  हैं।

क्या हेलमेट शेयर करने से हेयर फॉल बढ़ता है?

helmet hygien and hair fall  01 (9)

डॉ. करुणा मल्होत्रा कहती हैं, "अजनबी या परिचित, किसी भी तरह के लोगों के साथ हेलमेट शेयर नहीं किया जाना चाहिए। ऐसा क्यों कहा जा रहा है? दरअसल, जब आप हेलमेट शेयर करते हैं, तो इसकी वजह से बालों से संबंधित कई तरह की परेशानियां बढ़ने लगती हैं। असल में जब एक ही हेलमेट को बार-बार पहना जाता है, तो इसकी वजह से उसमें पसीना, बदबू और लोगों के बालों की गंदगी चिपक जाती है। ऐसे में होता ये है कि जब भी कोई स्वस्थ व्यक्ति उस हेलमेट को सीधे अपने सिर पर पहनता है, तो उसके बालों में गंदगी चिपक सकती है। यहां तक कि हेलमेट शेयर करने की वजह से फंगल, बैक्टीरिया और डैंड्रफ जैसी परेशानियों का रिस्क भी बढ़ जाता है।"

इसे भी पढ़ें: क्या हेलमेट या हैट पहनने से बाल झड़ने लगते हैं? जानें इस बारे में

हेलमेट शेयर करने के नुकसान- Why You Should Avoid Sharing Helmets to Prevent Hair Fall

बालों में गंदगी चिपकनाः जब एक ही हेलमेट को रोजाना 8-10 घंटे के लिए तरह-तरह के लोगों द्वारा पहना जाता है, जो निश्चित रूप से ऐसे हेलमेट सेफ नहीं होते हैं। इस तरह के हेलमेट में गंदगी होती है। जो भी व्यक्ति ऐसा हेलमेट पहनता है, उसके बालों में गंदगी चिपक जाती है, जिससे इंफेक्शन का जोखिम बढ़ जाता है।

डैमेज बालः जब आप गंदे हेलमेट पहनते हैं, तो इसकी वजह से बाल डैमेज होने लगते हैं। अगर व्यक्ति अपने बालों की सही केयर नहीं करता है और हेलमेट पहनने से पहले अपने बालों की केयर नहीं करता है, तो इस स्थिति में बाल डैमेज होने लगते हैं और धीरे-धीरे हेयर फॉल बढ़ जाता है।

डैंड्रफ बढ़नाः हेलमेट पहनने पर पसीना आता है। इसी तरह अगर आप दूसरे व्यक्ति का हेलमेट पहनते हैं, जिसमें पहले से ही पसीना और गंदगी चिपकी होती है। ऐसा हेलमेट पहनने पर गंदगी, पसीना आपके बालों पर चिपक सकता है, जो कि डैंड्रफ का कारण बन सकता है।

इसे भी पढ़े: प्रदूषण से बढ़ रहे हैं कम उम्र में बाल झड़ने के मामले, आपके बाल भी झड़ रहे हैं तो ध्यान रखें ये 5 बातें

अपने बालों को हेलमेट से होने वाले डैमेज से कैसे रोकें?- Helmet Hygiene Tips

  1. सबसे पहले आप अन्य लोगों के साथ हेलमेट शेयर करना बंद कर दें। अगर आपको नियमित रूप से कहीं जाना होता है, तो बेहतर है कि आप अपने लिए एक हेलमेट खरीदें और उसे ही पहनें।
  2. हेलमेट के नीचे हमेशा एक स्कार्फ पहनें ताकि हेलमेट का सीधा संपर्क आपके बालों के साथ न हो।
  3. अपने हेलमेट को क्लीन रखें। यह सुनिश्चित करें कि हेलमेट में बदबू न आए और न ही उसमें किसी तरह की गंदगी चिपकी हुई हो।
  4. अपने बालों को क्लीन रखें और स्कैल्प भी साफ हो। इसके लिए, हर सप्ताह कम से कम दो बार हेयर वॉश करें।

निष्कर्ष

हेलमेट शेयर करना अच्छा विकल्प नहीं है। इसकी वजह से न सिर्फ हेयर फॉल बढ़ सकता है, बल्कि बालों से संबंधित कई तरह की समस्या हो सकती है। ये बिल्कुल सही नहीं है। ऐसा आपके साथ न हो, इसके लिए हमेशा पर्सनल हेलमेट यूज करें। अपने परिचितों के साथ हेलमेट शेयर करने से बचें।

All Image Credit: Freepik

Read Next

बाल झड़ना या पतलापन नहीं रुक रहा? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें कौन-सा हेयर ट्रीटमेंट देगा असली रिजल्ट

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Oct 25, 2025 15:45 IST

    Published By : Meera Tagore

TAGS