Doctor Verified

क्या आपका शैंपू चुपचाप बालों को नुकसान पहुंचा रहा है? ये संकेत बिलकुल नजरअंदाज न करें

हम सभी अपने बालों की सेहत के लिए अलग-अलग शैंपू ट्राई करते रहते हैं, कभी हेयरफॉल रोकने के लिए, कभी डैंड्रफ के लिए, तो कभी चमक बढ़ाने के लिए। यहां जानिए, कैसे पता चलेगा कि कोई शैंपू आपके बालों पर सूट नहीं करता है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या आपका शैंपू चुपचाप बालों को नुकसान पहुंचा रहा है? ये संकेत बिलकुल नजरअंदाज न करें

क्या आपने कभी नया शैंपू खरीदकर उत्साह से सोचा है कि अब तो बाल रेशमी, मुलायम और चमकदार दिखेंगे लेकिन कुछ दिनों बाद आपको लगा कि बाल पहले से ज्यादा खराब हो गए हैं? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं। हम सबके साथ ऐसा कभी न कभी जरूर हुआ है। दिखने में शानदार, खुशबू में बेहतरीन और विज्ञापन में मैजिकल दिखने वाला शैंपू असल में आपके बालों के लिए बिलकुल गलत साबित हो सकता है। दिलचस्प बात यह है कि बाल बहुत इंटेलिजेंट होते हैं वे तुरंत बता देते हैं कि उन्हें नया शैंपू पसंद आया या नहीं। कभी स्कैल्प में हल्की-सी खुजली शुरू हो जाती है, कभी रूखापन बढ़ जाता है, कभी बाल उलझने लगते हैं, तो कभी चिपचिपापन बढ़ जाता है। इस लेख में जयपुर स्थित Dr. Mahima’s Dental & Cosmetic Hub की मेडिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. महिमा शर्मा से जानिए, कैसे पता चलेगा कि कोई शैंपू आपके बालों पर सूट नहीं करता है?


इस पेज पर:-


कैसे पहचानें कि शैंपू आपके बालों को सूट नहीं कर रहा? - How To Know If A Shampoo Doesn't Suit Your Hair

कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. महिमा शर्मा बताती हैं कि अगर शैंपू का pH लेवल आपके बालों के नेचुरल pH से मैच नहीं करता, तो यह बालों की नमी खींच लेता है। शैंपू बदलते ही अगर आपके बाल पहले से ज्यादा रूखे, बेजान महसूस होने लगें, तो यह साफ संकेत है कि शैंपू आपके लिए सही नहीं है। खासकर सल्फेट बेस्ड शैंपू ड्राई हेयर वालों के लिए बेहद हार्श साबित होते हैं।

इसे भी पढ़ें: ड्राई बालों को सॉफ्ट और सिल्की कैसे बनाएं? एक्सपर्ट से जानें टिप्स

1. स्कैल्प पर खुजली

स्कैल्प सबसे पहले रिएक्ट करता है, यदि नया शैंपू स्कैल्प पर इरिटेशन, जलन, लालिमा या इचिंग पैदा कर रहा है, तो यह एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है। यह खास तौर पर ज्यादा खुशबूदार या कैमिकल वाले शैंपू में ज्यादा देखा जाता है। दो-तीन वॉश के भीतर यह समस्या बढ़ने लगे तो तुरंत शैंपू बदलें।

2. डैंड्रफ या नई पपड़ी बनना

कई बार नया शैंपू स्कैल्प को इतना ड्राई कर देता है कि डैंड्रफ तेजी से बढ़ने लगता है। दूसरी ओर, कुछ मॉइश्चराइजिंग शैंपू स्कैल्प को ज्यादा ऑयली बना देते हैं जिससे फंगल डैंड्रफ बढ़ जाता है। अगर आपका डैंड्रफ अचानक बढ़ जाए या फ्लेकी स्कैल्प बनने लगे, तो यह साफ संकेत है कि शैंपू उपयुक्त नहीं है।

इसे भी पढ़ें: ड्राई बालों की देखभाल में न करें ये 5 गलतियां, और बढ़ जाता है रूखापन

How to know if shampoo is not suiting

3. बालों का उलझना और टूटना

अच्छा शैंपू बालों की लेयर को प्रोटेक्ट करता है लेकिन गलत शैंपू इससे उल्टा असर डालता है, जिससे बाल वॉश के बाद ज्यादा उलझे और कड़े हो जाते हैं। उलझन बढ़ने पर कंघी करते समय हेयर ब्रेकज भी बढ़ता है। यदि हेयर वॉश के बाद मुट्ठी भर बाल टूटने लगें, तो समझ जाएं कि शैंपू जिम्मेदार हो सकता है।

निष्कर्ष

कुल मिलाकर, बाल और स्कैल्प खुद बता देते हैं कि कोई शैंपू उन्हें सूट कर रहा है या नहीं। ड्राईनेस, खुजली, डैंड्रफ, हेयर फॉल, बेजान और ऑयली स्कैल्प जैसे संकेतों को नजरअंदाज न करें। हर व्यक्ति के स्कैल्प का टाइप अलग होता है, इसलिए वही शैंपू चुनें जो आपके हेयर टाइप, मौसम और लाइफस्टाइल के हिसाब से फिट बैठता हो। गलत शैंपू न सिर्फ बालों की क्वालिटी खराब करता है बल्कि लंबे समय में हेयर डैमेज को बढ़ा भी सकता है।

All Images Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Read Next

कंडीशनर का इस्तेमाल बंद करने से क्या होता है? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Nov 17, 2025 15:10 IST

    Published By : Akanksha Tiwari

TAGS