Is Sulfate Free Shampoo Good For Hair In Hindi: सेहतमंद रहने के लिए आपको अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता होती है। इसमें आप स्किन और हेयर को अनदेखा नहीं कर सकते हैं। त्वचा और बाल आपकी पर्सनैलिटी को निखारने का काम करते हैं। साथ ही, जब आप स्वस्थ होते हैं, तो इनमें खुद-ब-खुद निखार आना शुरू हो जाता है। दरअसल, पर्याप्त पोषण मिलने से त्वचा और बालों की कई समस्याओं को आसानी से दूर किया जा सकता है। प्रदूषण, धूल और गंदगी से बालों डैमेज हो जाते हैं। ऐसे में आप बालों को धोने के लिए बिना विचार किए बाजार में मिलने वाले किसी भी शैंपू का इस्तेमाल न करें। आज के दौर में लोग सल्फेट फ्री शैंपू के इस्तेमाल पर जोर देते हैं। इस लेख में आगे जानते हैं कि क्या सल्फेट फ्री शैंपू बालों के लिए फायदेमंद होता है?
सल्फेट बालों पर क्या प्रभाव डालता है? - Sulfate Free Shampoo Effects On Hair In Hindi
सल्फेट-फ्री शैंपू के महत्व को समझने के लिए आपको सल्फेट्स को समझना आवश्यक है। सल्फेट्स, जैसे सोडियम लॉरिल सल्फेट (एसएलएस) और सोडियम लॉरेथ सल्फेट (एसएलईएस), आमतौर पर कई शैंपू में पाए जाते हैं। यह शैंपू में झाग बनाने और स्कैल्प से गंदगी, तेल को प्रभावी ढंग से हटाने के लिए जिम्मेदार होते हैं। हालांकि, उनकी प्रभावशीलता की एक कीमत चुकानी पड़ती है।
वहीं, सल्फेट्स बालों और स्कैल्प के नेचुरल ऑयल को भी कम कर सकते हैं। इनके ज्यादा इस्तेमाल से स्कैल्प में रुखापन, जलन और बाल की जड़े कमजोर हो सकती हैं। इसके अलावा, यह कलर हेयर को भी खराब कर सकते हैं। कुछ मामलों में यह डैंड्रफ का भी कारण बन सकते हैं। यही कारण है कि लोग आज सल्फेट फ्री शैंपू के इस्तेमाल को प्राथमिकता देने लगे हैं। इन शैंपू में सल्फेट को माइल्ड सर्फेक्टेंट या नेचुरल क्लीजिंग एजेंट जैसे नारियल से प्राप्त सामग्री या पौधों के रस से बदल देते हैं। इस तरह के शैंपू स्कैल्प के नेचुरल ऑयल को डैमेज किए बिना बालों को साफ करते हैं।
सल्फेट-फ्री शैंपू के इस्तेमाल से फायदे - Benefits Of Sulfate Free Shampoo In Hindi
- सौम्य सफाई: सल्फेट-फ्री शैंपू बालों के प्राकृतिक तेल को बनाए रखने में मदद करते हैं, जिससे बाल धोने के बाद भी नरम और अधिक हाइड्रेटेड रहते हैं।
- संवेदनशील स्कैल्प के लिए उपयुक्त: संवेदनशील त्वचा या स्कैल्प वाले व्यक्तियों को अक्सर सल्फेट-फ्री शैंपू में राहत मिलती है। ये सिर की त्वचा में होने वाली जलन के जोखिम को कम करते हैं।
- बालों के कलर को डैमेज नहीं करते: सल्फेट फ्री शैंपू के इस्तेमाल से हेयर कलर खराब नहीं होता है। साथ ही, यह हेयर कलर फीका पड़ने को कम करते हैं।
- बालों के लिए आवश्यक: यह शैंपू बालों के टूटने और डैमेज होने की समस्या को कम करते हैं। साथ ही, बालों में नेचुरल नमी के संतुलन को बनाए रखते हैं।
इसे भी पढ़ें: बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए कैस्टर ऑयल के साथ मिलाकर लगाएं टी ट्री ऑयल, जानें तरीका
Is Sulfate Free Shampoo Good For Hair: सल्फेट फ्री शैंपू से बालों में झाग कम बनता है। ऐसे में आप यह न सोचें कि बाल साफ नहीं हुए हैं। फिलहाल, इस तरह के शैंपू को अधिक प्रभावशील बनने पर रिसर्च चल रही है। इसीलिए आप अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें। डॉक्टर आपके बालों की समस्या के अनुसार सलाह दे सकते हैं।