Doctor Verified

स‍िर दर्द दूर करने के ल‍िए डाइट में शाम‍िल करें हींग, एक्‍सपर्ट से जानें सेवन का सही तरीका

सिर दर्द से राहत के लिए डाइट में हींग शामिल करें। हींग में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो दर्द को कम कर सिरदर्द से राहत दिलाते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
स‍िर दर्द दूर करने के ल‍िए डाइट में शाम‍िल करें हींग, एक्‍सपर्ट से जानें सेवन का सही तरीका


सिर दर्द एक आम समस्या है, जिससे लगभग हर व्यक्ति कभी न कभी गुजरता ही है। यह स्‍ट्रेस, खराब लाइफस्टाइल, अनियमित खान-पान, नींद की कमी या गैस्ट्रिक समस्याओं के कारण हो सकता है। सिर दर्द केवल दिनचर्या को प्रभाव‍ित नहीं करता बल्कि शरीर और मन को भी थका देता है। इस समस्या से राहत पाने के लिए घरेलू उपाय सबसे प्रभावी और सुरक्षित माने जाते हैं। हींग, को सिर दर्द के इलाज में बहुत असरदार माना जाता है। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट और दर्द निवारक गुण न केवल सिर दर्द को कम करते हैं बल्कि इसके बार-बार होने की संभावना को भी घटाते हैं। हींग पाचन तंत्र को मजबूत बनाती है और गैस या एसिडिटी के कारण होने वाले सिर दर्द को दूर करने में मदद करती है। इसका इस्‍तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे स‍िर दर्द का इलाज करने के ल‍िए हींग का सेवन करने के 5 तरीके। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थित प्रांजल आयुर्वेद‍िक क्‍लीन‍िक के डॉ मनीष स‍िंह से बात की।

स‍िर दर्द दूर करने के ल‍िए क्‍यों फायदेमंद है हींग?- Why Hing Works For Headache Treatment

hing-for-headache

  • हींग में ऐसे कई पोषक तत्व और औषधीय गुण होते हैं जो सिर दर्द को दूर करने में मदद करते हैं।
  • हींग में सूजन कम करने वाले तत्व होते हैं, जो सिर दर्द में राहत देते हैं। यह खासतौर पर माइग्रेन और गैस्ट्रिक सिर दर्द के लिए असरदार है।
  • हींग में मौजूद एंटीऑक्सीडेंटस शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं, जिससे सिर दर्द की समस्या कम होती है।
  • हींग पाचन तंत्र को मजबूत बनाती है। गैस और एसिडिटी के कारण होने वाले सिर दर्द में यह बहुत असरदार होती है।
  • हींग के दर्द कम करने वाले गुण तंत्रिकाओं को शांत करते हैं और सिर दर्द की तीव्रता को घटाते हैं।
  • हींग ब्‍लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है, जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति सही होती है और सिर दर्द में राहत मिलती है।
  • हींग के ये गुण इसे सिर दर्द के लिए एक असरदार प्राकृतिक उपाय बनाते हैं।

इसे भी पढ़ें- ठंडे मौसम के कारण हो रहा है तेज सिरदर्द? इससे छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

1. गुनगुने पानी के साथ हींग का सेवन- Hing and Luke Warm Water

  • हींग का सेवन करने का सबसे आसान तरीका है इसे गुनगुने पानी के साथ लेना।
  • एक गिलास गुनगुने पानी में एक चुटकी हींग मिलाएं। इसे खाली पेट पिएं।
  • यह उपाय गैस्ट्रिक सिर दर्द से तुरंत राहत देता है और पाचन सुधारता है।

2. हींग और शहद का मिश्रण- Hing and Honey Mix

  • सिर दर्द में आराम के लिए हींग और शहद का इस्‍तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है।
  • आधा चम्मच शहद में एक चुटकी हींग मिलाएं।
  • इसे सुबह खाली पेट या सिर दर्द होने पर लें।
  • यह मिश्रण द‍िमाग की तंत्रिकाओं को शांत करता है और दर्द को कम करता है।

3. हींग और अदरक की चाय प‍िएं- Drink Hing and Ginger Tea

  • हींग और अदरक को चाय में शामिल करना सिर दर्द के लिए बेहद असरदार उपाय है।
  • पानी में अदरक और एक चुटकी हींग डालकर चाय बनाएं। इसे गरम ही पिएं।
  • यह उपाय माइग्रेन और स्‍ट्रेस के लक्षण से होने वाले सिर दर्द को कम करता है।

4. खाने में हींग का इस्‍तेमाल- Include Hing in Diet

  • डेली डाइट में हींग को शामिल करने से सिर दर्द की संभावना कम हो जाती है।
  • दाल, सब्जी या पराठे में तड़के के रूप में हींग का इस्‍तेमाल करें।
  • नियमित रूप से इसका सेवन करने से गैस और एसिडिटी के कारण होने वाले सिर दर्द में राहत मिलती है।

हींग के सेवन में जरूरी सावधानियां- Precautions While Consuming Hing

  • हींग का ज्‍यादा मात्रा में सेवन पेट में जलन या एलर्जी पैदा कर सकता है।
  • गर्भवती महिलाओं को हींग का सेवन डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए।
  • बच्चों को हींग देते समय मात्रा का विशेष ध्यान रखें।

हींग एक आसान और असरदार उपाय है, जो सिर दर्द को प्राकृतिक तरीके से दूर करता है। इसकी सही मात्रा और तरीके से सेवन करने से न केवल सिर दर्द में राहत मिलती है, बल्कि यह पाचन और स्‍ट्रेस को भी कंट्रोल करता है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

सर्दि‍यों में बच्चों को न खिलाएं ये 9 फूड्स, बढ़ सकती है खांसी की समस्‍या

Disclaimer