Expert

इन 5 हेल्‍दी तरीकों से खाएंगे चावल, तो हार्ट रहेगा फ‍िट और बेहतर होगी सेहत

चावल छोड़ना जरूरी नहीं, बस खाने के तरीके में थोड़े बदलाव करें। सही मात्रा और सही कॉम्बिनेशन के साथ खाया गया चावल दिल की सेहत को बेहतर बनाता है और शरीर को जरूरी एनर्जी देता है। जानें कैसे चावल को हार्ट-फ्रेंडली बनाएं?
  • SHARE
  • FOLLOW
इन 5 हेल्‍दी तरीकों से खाएंगे चावल, तो हार्ट रहेगा फ‍िट और बेहतर होगी सेहत


Healthy Ways To Eat Rice: चावल भारतीय थाली का अहम ह‍िस्‍सा है, लेक‍िन इसे खाकर लोगों को वजन या शुगर बढ़ने का डर रहता है। सच्‍चाई यह है क‍ि चावल अगर सेहतमंद तरीके से खाया जाए, तो शरीर के साथ-साथ यह हार्ट की सेहत के ल‍िए भी फायदेमंद माना जाता है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेड‍िस‍िन की एक स्‍टडी के मुताब‍िक, सीमित मात्रा में चावल का सेवन, दिल की बीमारी (Cardiovascular Disease) के जोखिम को नहीं बढ़ाता, यानी हेल्‍दी तरीके से चावल का सेवन हार्ट के ल‍िए नुकसानदायक नहीं है। चावल में मौजूद कार्ब्स से शरीर को एनर्जी म‍िलती है। चावल खाने के तरीकों में बदलाव करके आप इसे अध‍िक हार्ट-फ्रेंडली बना सकते हैं। इस लेख में जानेंगे चावल को सेहतमंद ढंग से खाने के तरीके। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने Neha Sinha, Nutritionist At The Nutriwise Clinic, Lucknow से बात की।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Renu Rakheja | Nutritionist & Health Coach (@consciouslivingtips)

1. चावल का ग्‍लाइसेम‍िक इंडेक्‍स घटाकर खाएं- Eat Rice After Reducing GI

  • ज‍िन लोगों को चावल खाना बहुत पसंद है और वे अपने आहार में हेल्‍दी तरीके से चावल को शाम‍िल करना चाह‍ते हैं, तो एक ट्र‍िक है ज‍िसे फॉलो करके चावल को हेल्‍दी तरीके से खा सकते हैं। न्‍यूट्र‍िशन‍िस्‍ट नेहा स‍िन्‍हा ने बताया क‍ि चावल का ग्‍लाइसेम‍िक इंडेक्‍स कम करके खाएंगे, तो सेहतमंद रहेंगे, चावल खाकर वजन जल्‍दी नहीं बढ़ेगा और शुगर लेवल कंट्रोल होगा।
  • पके हुए चावल को फ्र‍िज में रातभर के ल‍िए रखें और सुबह चावल को गर्म करके खाएं। ब्राउन राइस में भी सफेद चावल की तरह स्‍टार्च बनता है ज‍िसे फ्र‍िज में रखकर कम क‍िया जा सकता है। चावल में मौजूद स्‍टार्च आसानी से पचता नहीं है इसल‍िए इसे कम करना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट को पसंद है दही-चावल, एक्‍सपर्ट से जानें ये सेहतमंद ड‍िश है या नहीं?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Samira Gupta | Content Creator (@samirasrecipediary)

2. सफेद चावल की जगह ब्राउन राइस खाएं- Eat Brown Rice Instead Of White Rice

  • ब्राउन राइस का जीआई कम होता है, जो डायब‍िट‍िक मरीजों के ल‍िए फायदेमंद है। सफेद चावल की जगह ब्राउन राइस को डाइट में शाम‍िल करें। न्‍यूट्र‍िशन‍िस्‍ट नेहा स‍िन्‍हा ने बताया क‍ि ब्राउन राइस, गट हेल्‍थ के ल‍िए भी फायदेमंद होते हैं।
  • ब्राउन राइस को खाकर न्‍यूट्र‍िएंट्स बेहतर ढंग से एब्‍जॉर्ब होते हैं।
  • ब्राउन राइस में मैग्नीशियम और एंटी-ऑक्‍सीडेंट्स होते हैं जो हार्ट हेल्‍थ के ल‍िए फायदेमंद पोषक तत्‍व माने जाते हैं।
  • इसमें मौजूद फाइबर से बैड कोलेस्‍ट्रॉल को कम करने में मदद म‍िलती है।

3. चावल के साथ फाइबर खाएं- Eat Fiber Rich Vegetables With Rice

  • स‍िर्फ चावल खाने के बजाय, प्‍लेट में ताजी सब्‍ज‍ियों को भी शाम‍िल करें।
  • इससे शरीर में फाइबर की कमी दूर होगी।

4. चावल के साथ प्रोटीन को शाम‍िल करें- Eat Protein With Rice

  • चावल की प्‍लेट में प्रोटीन को भी शाम‍िल करें।
  • प्रोटीन के ल‍िए टोफू या पनीर खा सकते हैं।
  • इससे पेट लंबे समय तक भरा रहेगा और जल्‍दी भूख नहीं लगेगी।
  • शुगर स्‍पाइक कम करने के ल‍िए प्रोटीन स्रोत का सेवन करना फायदेमंद है।

5. चावल के साथ सलाद खाएं- Eat Salad With Rice

  • चावल के साथ सलाद को प्‍लेट में शाम‍िल करें।
  • सलाद खाने से शरीर को एनर्जी म‍िलती है।
  • बेहतर डाइजेशन के ल‍िए चावल के सलाद खाना फायदेमंद होता है।

न‍िष्‍कर्ष:

चावल को हेल्‍दी तरीके से खाना है, तो सफेद चावल की जगह ब्राउन राइस खाएं, चावल के साथ सलाद, प्रोटीन और फाइबर र‍िच सब्‍ज‍ियों को शाम‍िल करें। चावल को फ्र‍िज में रखकर ठंडा करें फ‍िर गर्म करके खाएं, ताक‍ि उसका जीआई कम हो सके। इन हेल्‍दी तरीकों से चावल खाएंगे, तो सेहतमंद रह सकते हैं।

ये आर्टि‍कल न्‍यूट्र‍िशन‍िस्‍ट रेणु रखेजा के इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट पर आधार‍ित है और इस पर न्‍यूट्र‍िशन‍िस्‍ट नेहा स‍िन्‍हा ने अपने एक्‍सपर्ट कमेंट्स शाम‍िल क‍िए हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • ब्राउन राइस का जीआई क‍ितना होता है?

    एक कप पके हुए ब्राउन राइस का ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) लगभग 50 से 55 के बीच होता है। यह सफेद चावल की तुलना में ज्यादा हेल्दी माना जाता है।
  • सफेद चावल का जीआई क‍ितना होता है?

    100 ग्राम पके हुए सफेद चावल का ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) लगभग 70 से 80 के बीच होता है। यह ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ाता है, इसलिए डायबिटि‍क मरीजों के लिए यह कम सेहतमंद है।
  • चावल में क‍ितनी कैलोरी होती है?

    एक कप सफेद चावल में करीब 200 से 220 कैलोरी होती हैं। इसे सब्‍ज‍ियों, सलाद, प्रोटीन और फाइबर के साथ खाना चाह‍िए।

 

 

 

Read Next

बच्चों को ट‍िफिन में न दें ये 5 चीजें, ज्‍यादा खाने से बढ़ता है मोटापे का खतरा

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Nov 04, 2025 14:04 IST

    Published By : Yashaswi Mathur

TAGS