दांत सिर्फ खाने के काम नहीं आते बल्कि, यह चेहरे की खूबसूरती को भी कई गुना बढ़ाते हैं। लेकिन, खराब ओरल हेल्थ की वजह से दांत खराब होने लगे तो कई बार दांतों को निकलवाने की भी नौबत आ जाती है। ऐसी स्थिति में नकली दांत लगवाने पड़ते हैं जिसकी साफ-सफाई का अतिरिक्त ख्याल न रखें तो दिक्कत बढ़ सकती है। कुछ लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती और उन्हें लगता है कि ब्रश करना ही काफी है। जबकि, नकली दांतो पर जमे टार्टर और बैक्टीरिया दांतों की खूबसूरती खराब कर सकते हैं। इसके अलावा दांत देखने में भी खराब लगते हैं इसलिए जरूरी है कि आप नकली दांतों की भी अच्छी तरह से सफाई करें। इस बारे में विस्तार से जानकारी के लिए हमने डॉ. लक्ष्मी टंडन, जर्नल डेंटिस्ट, अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल, कानपुर से बात की।
नकली दांतों की सफाई कैसे करें-How to clean dental dentures in hindi
डॉ. लक्ष्मी टंडन बताती हैं कि नकली दांतों (डेंटल डेंचर) की सही सफाई बहुत जरूरी है ताकि मुंह की स्वच्छता बनी रहे और संक्रमण से बचा जा सके। नकली दांतों को दिन में कम से कम दो बार गर्म पानी और सौम्य डेंचर क्लीनर से साफ करना चाहिए। मजबूत ब्रश का उपयोग करने की बजाय, नरम ब्रिसल वाले ब्रश से धीरे-धीरे सफाई करें ताकि दांतों को नुकसान न पहुंचे। इसके अलावा आप इन टिप्स की भी मदद ले सकते हैं। जैसे कि
डेंचर क्लीनर घोल में भिगोकर रखें दांत
रोजाना रात को सोने से पहले दांतों को साफ करके एक कप में डेंचर क्लीनर घोल में भिगोकर रखें, इससे दांतों पर जमा हुआ बैक्टीरिया और धब्बे हट जाते हैं। इससे आपके डेंटल डेंचर की सफाई हो जाएगी और बैक्टीरियल इंफेक्शन से भी बचाव होगा। इस डेंचर क्लीनर घोल को आप डेंटिस्ट के बताए अनुसार खरीदकर रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: घर पर बनाकर रख लें यह देसी टूथपेस्ट, पीले दांतों को चमकाने के लिए रात में करें इस्तेमाल
खाने के बाद नकली दांतों को धोएं
अक्सर लोग हर बार खाने के बाद दांतों को साफ नहीं करते। इससे दांतों में खाने के टुकड़े जमे रहते हैं। इसलिए खाने के बाद नकली दांतों को जरूर धोएं ताकि भोजन के टुकड़े न रहें। यह टुकड़े इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं और इनकी वजह से आपके मुंह से बदबू आ सकती है। इसलिए आपको नकली दांतों को हर बार खाने के बाद सफाई निकालकर अच्छी तरह से साफ करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: दवा खाने के बाद आती है मुंह से बदबू? इन 5 उपायों से पाएं राहत
इन बातों का रखें ख्याल
इसके अलावा, नकली दांतों को बर्फ के पानी में या सीधे गर्म पानी में न रखें क्योंकि इससे उनका आकार खराब हो सकता है। कोई असुविधा या चिड़चिड़ापन हो तो डेंटिस्ट से सलाह जरूर लें। नियमित जांच और सही सफाई से नकली दांत लंबे समय तक स्वस्थ और साफ रहेंगे, मुंह की बदबू और संक्रमण भी नहीं होगा। नकली दांतों की देखभाल आपके पूरे मुंह के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।