Doctor Verified

बाल तेजी से बढ़ाना चाहते हैं? कितने दिनों में ट्रिम कराना है सही, एक्सपर्ट से जानें

अगर आप लंबे, मजबूत और घने बाल चाहती हैं, तो सही हेयर केयर रुटीन के साथ-साथ हेयर ट्रिमिंग का समय भी बहुत मायने रखता है। यहां जानिए, बाल तेजी से बढ़ाने के लिए ट्रिमिंग कब करवानी चाहिए?
  • SHARE
  • FOLLOW
बाल तेजी से बढ़ाना चाहते हैं? कितने दिनों में ट्रिम कराना है सही, एक्सपर्ट से जानें

क्या आपने कभी अपने बालों को शीशे में देखकर सोचा है कि मैं कितना भी ऑयल लगा लूं, हेयर मास्क कर लूं, लेकिन बाल बढ़ते ही क्यों नहीं? यह सवाल लगभग हर लड़की और लड़के का होता है, जो लंबे और हेल्दी बालों का सपना देखते हैं। हम सब चाहते हैं कि बाल जल्दी बढ़ें और घने दिखें, लेकिन जब वही बाल बीच-बीच में टूटने लगते हैं, स्प्लिट एंड्स दिखने लगते हैं या बालों का टेक्सचर खराब होने लगता है, तब लगता है कि शायद हमसे कहीं न कहीं हैयरकेयर में कोई गलती हो रही है। अजीब बात यह है कि हम घंटों इंटरनेट पर नए-नए ऑयलिंग टिप्स ढूंढ लेते हैं, महंगे शैंपू, सीरम और ट्रीटमेंट्स पर पैसे खर्च कर देते हैं, लेकिन ट्रिमिंग जैसी एक साधारण-सी चीज को नजरअंदाज कर देते हैं। इस लेख में जयपुर स्थित Dr. Mahima’s Dental & Cosmetic Hub की मेडिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. महिमा शर्मा से जानिए, बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए ट्रिमिंग कब करवानी चाहिए?


इस पेज पर:-


बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए? - How Often To Trim Hair For Faster Growth

कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. महिमा शर्मा का कहना है कि समय पर ट्रिमिंग लंबे, मजबूत और चमकदार बालों की पहली सीढ़ी होती है। अगर बालों के सिरों पर हुए नुकसान को समय पर नहीं हटाया जाए तो वही छोटी-सी समस्या पूरे स्ट्रैंड और फिर पूरे हेयर हेल्थ को खराब कर देती है। यही वजह है कि कई बार बाल बढ़ते हुए भी बढ़े हुए दिखाई नहीं देते। ट्रिमिंग बालों को हेल्दी रखकर उनकी नेचुरल ग्रोथ स्पीड को सपोर्ट करती है, जिससे वे तेजी से लंबे दिखते हैं।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में बाल क्यों हो जाते हैं रूखे और बेजान? जानें फ्रिजी हेयर से छुटकारा पाने का नेचुरल तरीका

कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. महिमा शर्मा का कहना है कि सामान्यतौर पर हर 8 से 12 सप्ताह में ट्रिम करवाना चाहिए। यह टाइमिंग आपके बालों की जरूरत और उनकी हेल्थ पर निर्भर करती है।

  • अगर आपके बाल जल्दी डैमेज होते हैं तो हर 6-8 हफ्ते में ट्रिम करवाएं।
  • अगर बाल हेल्दी हैं, स्प्लिट एंड्स कम हैं तो 12 हफ्ते का गैप भी ठीक है।
  • कलर-ट्रीटेड, स्ट्रेटनिंग या केमिकल वाले बालों को 6 हफ्ते के भीतर ट्रिम जरूर करवाना चाहिए।

क्या ट्रिमिंग से बाल जल्दी बढ़ते हैं? - Does Trimming Make Hair Grow Faster

बहुत से लोग मानते हैं कि ट्रिमिंग करने से बालों की ग्रोथ तेज हो जाती है। यह आधा सच है। असल में ट्रिमिंग स्कैल्प की ग्रोथ स्पीड नहीं बढ़ाती, क्योंकि बालों की ग्रोथ जेनेटिक्स और हेल्थ पर निर्भर करती है, लेकिन ट्रिमिंग नुकसान को रोकती है, जिससे बाल टूटते नहीं और लंबाई बरकरार रहती है। यानी ट्रिमिंग सीधे तौर पर ग्रोथ नहीं बढ़ाती, लेकिन ग्रोथ को विजिबल और हेल्दी बनाती है, जो इसे तेजी से बढ़ने जैसा दिखाती है।

इसे भी पढ़ें: दो-मुंहे बालों की ट्रिमिंग करना क्यों जरूरी है? जानें ट्रिमिंग से बालों को मिलने वाले फायदे

बालों का प्रकार ट्रिमिंग अंतराल कारण फायदा किसके लिए जरूरी
सामान्य बाल 8-12 सप्ताह हल्का डैमेज स्मूद और शाइनी एंड्स सभी के लिए
जल्दी डैमेज होने वाले बाल 6-8 सप्ताह स्प्लिट एंड्स जल्दी बनते हैं कम टूटना ड्राई/फ्रिजी बाल
कलर/केमिकल ट्रीटेड बाल 6 सप्ताह स्ट्रैंड कमजोर होते हैं मजबूती और हाइड्रेशन हेयर-ट्रीटमेंट वाले लोग
बहुत रुखे बाल 6-10 सप्ताह ड्राइनेस और ब्रेकज हैंडलिंग आसान वेवी/कर्ली हेयर
हेल्दी, कम टूटने वाले बाल 10-12 सप्ताह कम डैमेज लंबाई अच्छी रहती है लंबे बाल चाहने वाले लोग

Hair trimming

निष्कर्ष

अगर आप बाल लंबे, मजबूत और हेल्दी रखना चाहते हैं, तो हर 8-12 हफ्ते में ट्रिमिंग करवाना एक जरूरी स्टेप है। यह बालों के टूटने और दोमुहापन को रोकता है, जिससे बाल तेजी से बढ़ते हुए नजर आते हैं। सही हेयर केयर रूटीन और नियमित ट्रिमिंग के साथ आप प्राकृतिक रूप से लंबे और सुंदर बाल पा सकते हैं।

All Images Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

FAQ

  • क्या घर पर बाल ट्रिम करना ठीक है?

    घर पर खुद से ट्रिम करना संभव है, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। हमेशा प्रोफेशनल हेयर कटिंग कैंची का इस्तेमाल करें और बालों को छोटे-छोटे सेक्शन में बांटकर ही ट्रिम करें।
  • बालों में ट्रिम का क्या मतलब होता है?

    बालों में ट्रिम का मतलब बालों की छंटनी करना होता है। दरअसल, बालों के सिरे डैमेज होने पर ये दो हिस्सों में बंट जाते हैं ऐसे में बाल बढ़ते नहीं हैं और ज्यादा टूटने लगते हैं। ऐसे में ट्रिम करने से इस समस्या से बचा जा सकता है।
  • बालों की ट्रिमिंग कराने के क्या फायदे हैं?

    बालों को ट्रिम करने से दोमुंहे बालों की समस्या कम होती है, बालों का टूटना कम होता है और बालों की हेल्दी ग्रोथ होती है। 

 

 

 

Read Next

चौलाई: पत्तों की तरह झड़ रहे हैं बाल तो जरूर खाएं ये साग, एक्सपर्ट से जानें क्यों है फायदेमंद

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Nov 18, 2025 12:25 IST

    Published By : Akanksha Tiwari

TAGS