Doctor Verified

हार्मोन्स लिवर को कैसे प्रभावित करते हैं? जानें कौन से हार्मोन लिवर के लिए अच्छे-कौन से बुरे

अक्सर लोग हार्मोन्स के असंतुलित होने की समस्या से परेशान रहते हैं। इसके कारण कई समस्याएं होती हैं, लेकिन क्या इनसे लिवर का स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है? आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
हार्मोन्स लिवर को कैसे प्रभावित करते हैं? जानें कौन से हार्मोन लिवर के लिए अच्छे-कौन से बुरे

Link Between Liver Health and Hormones in hindi: आज के समय में ज्यादातर लोग हार्मोन्स के असंतुलित होने की समस्या से परेशान रहते हैं। इसके कारण लोगों को थकान होने, कमजोरी होने, स्किन से जुड़ी परेशानियां, पीरियड्स के अनियमित होने और स्वास्थ्य से जुड़ी कई अन्य समस्याएं होती हैं, लेकिन क्या हार्मोन्स के असंतुलित होने के कारण लोगों के लिवर का स्वास्थ्य प्रभावित होता है? ऐसे में आइए गुरुग्राम के मैक्स हॉस्पिटल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. अनुभव जैन (Dr Anubhav Jain,Senior Consultant- Gastroenterology, Max Hospital, Gurugram) से जानें क्या हार्मोन्स लिवर को कैसे प्रभावित करते हैं?


इस पेज पर:-


क्या हार्मोन्स लिवर को कैसे प्रभावित करते हैं? - How do hormones affect the liver?

डॉ. अनुभव जैन के अनुसार, शरीर में सभी हार्मोन का लिवर पर कुछ हद तक असर होता है। इसके कारण लोगों को लिवर स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इनमें मुख्य रूप से 4 हार्मोन्स हैं, जो लिवर के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में इन हार्मोन्स को बैलेंस रखने की कोशिश करें।

डॉ. अनुभव जैन बताते हैं कि लिवर और हार्मोन्स एक-दूसरे से बहुत गहराई से जुड़े होते हैं। एक हेल्दी लिवर हार्मोन बैलेंस बनाए रखता है, जबकि लिवर का खराब कार्य मुख्य हार्मोन्स के कार्यों को पर बुरा असर कर सकते हैं। जिससे मेटाबॉलिज्म, फर्टिलिटी, सेक्सुअल हेल्थ और पूरी सेहत पर असर पड़ता है।

इसे भी पढ़ें: क्या फैटी लिवर से पीलिया हो सकता है? डॉक्टर से जानें

हार्मोन्स जो लिवर पर असर डालते हैं? - Hormones that affect the liver?

डॉ. अनुभव जैन के अनुसार, लिवर के स्वास्थ्य पर मुख्य रूप से 4 हार्मोन्स असर डालते हैं। ऐसे में इनको नियंत्रित रखने की कोशिश करें।

1. इंसुलिन हार्मोन

इंसुलिन हार्मोन (Insulin hormone) सेल्स तक ग्लूकोज पंहुचाने और टिशू द्वारा ग्लूकोज के इस्तेमाल को रेगुलेट करता है। जब लिवर में फैट जमा होता है, जिसे फैटी लिवर कहते हैं, तो ये समस्या इंसुलिन हार्मोन को असंतुलित करता है और इसके कार्यों में बाधा डालता है और ये डायबिटीज और लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बनता है।

how does your liver affect your hormones in hindi 1

2. थायराइड हार्मोन

थायराइड हार्मोन (Thyroid hormone) लिवर के एनर्जी स्टोर का इस्तेमाल करके बेसल मेटाबोलिक रेट और एनर्जी की खपत को कंट्रोल करता है। यह लिवर में अलग-अलग प्रोटीन के सिस्टेसिस को बढ़ाता है।

3. एस्ट्रोजन और एंड्रोजन हार्मोन

एस्ट्रोजन (Estrogen hormone) एक फीमेल हार्मोन है और एंड्रोजन (androgen hormone) एक मेल हार्मोन है। ये लोगों में सेक्सुअल फीचर्स और कार्यों को रेगुलेट करते हैं। लिवर में ज्यादा फैट जमा होने या लिवर के फैटी (fatty liver) होने से फीमेल हार्मोन मेल हार्मोन में बदल जाते हैं, जिससे महिलाओं में पीसीओएस (PCOS) और चेहरे पर बाल आने की संभावना ज्यादा होती है। इसके अलावा, लिवर की बीमारी में भी मेल हार्मोन का उत्पादन होता है।

यह भी पढ़ें- लिवर डैमेज होने पर नजर आते हैं ये शुरुआती संकेत, समय रहते पहचानें

4. कोर्टिसोल हार्मोन

कोर्टिसोल हार्मोन (Cortisol hormone) एक स्ट्रेस हार्मोन है, इसको लिवर द्वारा तोड़ा जाता है। लंबे समय तक स्ट्रेस में रहने के कारण व्यक्ति के शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन का लेवल ज्यादा रहने से फैटी लिवर और खराब हो सकता है, जिसके कारण ब्लड शुगर का स्तर बढ़ सकता है और पेट पर चर्बी जमा हो सकती है। इसके अलावा, लिवर के कार्यों में बाधा आने और लिवर के ठीक से काम न करने के कारण कोर्टिसोल क्लियरेंस को भी कम कर सकता है, जिससे हार्मोनल इम्बैलेंस (hormonal imbalance) का एक नुकसानदायक साइकिल बन सकता है।

हेल्दी लिवर और हार्मोन्स को बैलेंस रखने के लिए क्या करें? - What to do to maintain a healthy liver and balance hormones?

डॉ. अनुभव जैन कहते हैं कि लिवर और हार्मोनल हेल्थ दोनों को बचाने के लिए हेल्दी वजन बनाए रखना, डायबिटीज को कंट्रोल करें, अल्कोहल कम पिएं और रेगुलर चेकअप करवाना जरूरी है।

निष्कर्ष

लिवर और हार्मोन्स एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। मुख्य रूप से इंसुलिन हार्मोन, थायराइड हार्मोन, कोर्टिसोल हार्मोन, एस्ट्रोजन और एंड्रोजन हार्मोन के असंतुलित होने के कारण लिवर के स्वास्थ्य पर बुरा असर होता है। इसके अलावा, लिवर से जुड़ी समस्या होने पर भी लिवर के असंतुलित होने की समस्याएं भी हो सकती हैं। ऐसे में लिवर और हार्मोन्स के असंतुलित होने जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करें।

All Images Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

FAQ

  • मुझे कैसे पता चलेगा कि मुझे हार्मोनल असंतुलन है?

    शरीर में हार्मोन्स के असंतुलित होने के कारण लोगों को मूड स्विंग्स होने, अधिक थकान होने, नींद से जुड़ी समस्या होने, स्किन की समस्या होने, पीरियड्स के अनियमित होने, वजन में बदलाव आने, बाल झड़ने, पिंपल्स होने और शरीर में कमजोरी महसूस होने की समस्या हो सकती है।
  • लिवर खराब होने के शुरुआती लक्षण क्या हैं?

    लिवर से जुड़ी समस्या होने पर व्यक्ति को थकान होने, पेट के दाहिने हिस्से में दर्द होने, सूजन आने, जी मिचलाने, खुजली होने, स्किन और आंखों के पीला पड़ने, पेशाब का रंग गहरा होने और भूख कम लगने की समस्या हो सकती है। लिवर की समस्या से जुड़े इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें।
  • अपने लिवर को ठीक करने का सबसे तेज़ तरीका क्या है?

    लिवर को हेल्दी रखने के लिए खूब पानी पिएं, हेल्दी डाइट लें, तला-भुना खाने से बचें, प्रोसेस्ड फूड खाने से बचें, नियमित एक्सरसाइज करें, वजन को कंट्रोल करें, अधिक मीठा न खाएं और अल्कोहल के सेवन से बचें।

 

 

 

Read Next

क्या गर्म मोजे पहनने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है? फिजीशियन से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 06, 2025 14:08 IST

    Modified By : Priyanka Sharma
  • Dec 06, 2025 14:08 IST

    Published By : Priyanka Sharma

TAGS