
सर्दियों में अचानक ठंडे हो जाने वाले पैरों से लेकर डायबिटिक न्यूरोपैथी में होने वाली जलन और सुन्नपन तक, हमारे पैरों की सेहत हमारे पूरे शरीर की सेहत से गहराई से जुड़ी होती है। सर्दियों में ठंडे पैरों को गर्म रखने के लिए अक्सर लोग घर के अंदर भी गर्म मोजे पहनना पसंद करते हैं। अक्सर लोग मान लेते हैं कि पैरों को गर्म रखेंगे तो खून का प्रवाह अपने आप तेज हो जाएगा। दूसरी ओर कुछ लोग कहते हैं कि यह सिर्फ एक मिथ है और गर्म मोजे सर्कुलेशन पर कोई असर नहीं डालते। इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हमने बात की यशोदा अस्पताल, हैदराबाद के वरिष्ठ सलाहकार फिजीशियन और डायबिटोलॉजिस्ट डॉ. जी. कृष्ण मोहन रेड्डी (Dr. G. Krishna Mohan Reddy, Senior Consultant Physician and Diabetologist, Yashoda Hospitals, Hyderabad) से, जो बताते हैं कि शरीर का थर्मल बैलेंस यानि तापमान की स्थिरता, ब्लड फ्लो को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है।
इस पेज पर:-
क्या गर्म मोजे पहनने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है? - Do warm socks help blood circulation
डॉ. जी. कृष्ण मोहन रेड्डी ने बताया कि गर्म मोजे सीधे तौर पर ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते नहीं हैं, लेकिन कई तरीकों से सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद जरूर करते हैं। डॉ. रेड्डी बताते हैं कि जब तापमान गिरता है तो शरीर रक्त वाहिकाओं यानी ब्लड वैसेल्स को संकुचित कर देता है, जिससे पैरों में ब्लड फ्लो कम हो जाता है। ऐसे में गर्म मोजे इस heat loss को रोकते हैं, जिससे शरीर को ज्यादा ब्लड वैसेल्स को संकुचित करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। यह अप्रत्यक्ष रूप से ब्लड सर्कुलेशन को बनाए रखने में मदद करता है। इसलिए ठंड के मौसम में warm socks एक तरह से थर्मल प्रोटेक्शन की तरह काम करते हैं।
इसे भी पढ़ें: सोने से पहले पैरों पर लगाएं ये 3 प्राकृतिक तेल, सुधरेगा ब्लड सर्कुलेशन
गर्म मोजे पहनने के फायदे
- डॉ. रेड्डी के अनुसार, गर्म मोजे कई तरह से फायदे पहुंचाते हैं, खासकर उन लोगों को जिनका ब्लड सर्कुलेशन कमजोर है।
- ठंडे पैर ब्लड फ्लो को और खराब करते हैं, ऐसे में गर्म मोजे पैर को insulated रखते हैं और सुन्नपन कम करते हैं।
- सोते समय पैर गर्म रखने से शरीर तेजी से स्लीप मोड में जाता है। डायबिटिक मरीजों में burning feet syndrome होने पर भी यह राहत देता है।
इसे भी पढ़ें: टाइट कपड़े पहनने के नुकसान जानकर आज ही बदल लेंगे अपनी आदत, जानें डॉक्टर की सलाह

डॉक्टर की सलाह
डॉ. जी. कृष्ण मोहन रेड्डी कहते हैं, ''गर्म मोजे ब्लड सर्कुलेशन को सीधे नहीं बढ़ाते, लेकिन जो कारण सर्कुलेशन खराब करते हैं, जैसे ठंड, वेसोकॉनस्ट्रिक्शन और टिशू में ऑक्सीजन कम पहुंचना उन्हें कम कर देते हैं। इस तरह इन्हें सर्कुलेशन-फ्रेंडली कहा जा सकता है।'' यानि warm socks एक तरह से मदद करते हैं जो शरीर को नॉर्मल ब्लड सर्कुलेशन बनाए रखने में मदद करते हैं।
निष्कर्ष
गर्म मोजे सीधे ब्लड सर्कुलेशन को नहीं बढ़ाते, लेकिन ठंड से होने वाली ब्लड वेसेल्स की सिकुड़न को रोककर सर्कुलेशन को बेहतर बनाए रखने में मदद करते हैं। डायबिटीज, बुजुर्गों और ठंड में जल्दी पैर ठंडे होने वाले लोगों के लिए गर्म मोजे फायदेमंद साबित होते हैं। डॉ. जी. कृष्ण मोहन रेड्डी की सलाह है कि सर्द मौसम में उचित और आरामदायक गर्म मोजे पहनें, खासकर अगर आपको ब्लड सर्कुलेशन या डायबिटिक न्यूरोपैथी की समस्या है। यह एक सरल लेकिन प्रभावी तरीका है अपने पैरों को सुरक्षित और हेल्दी रखने का।
All Images Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
FAQ
क्या एक्सरसाइज से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है?
हां, तेज चलना, स्ट्रेचिंग, योग, साइकलिंग और पैरों की हल्की मसाज ब्लड फ्लो सुधारने के बेहतरीन तरीके हैं।ब्लड सर्कुलेशन कम होने के कारण क्या हैं?
सर्दी, लंबे समय तक एक ही पोजीशन में बैठना, डायबिटीज, मोटापा, हाई कोलेस्ट्रॉल, धूम्रपान और थायराइड जैसी स्थितियां ब्लड सर्कुलेशन कमजोर कर सकती हैं।खराब ब्लड सर्कुलेशन के क्या लक्षण हैं?
ठंडे पैर, सुन्नपन, झुनझुनी, पैरों में भारीपन, स्किन का नीला पड़ना, घाव का देर से भरना और हाथ-पैरों में अकड़न इसके सामान्य लक्षण हैं।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Dec 06, 2025 10:45 IST
Published By : Akanksha Tiwari