सर्दियों में तेज हवाओं की वजह से त्वचा में रूखापन आने लगता है। यह आपके पैरों को भी रूखा बना सकता है। इस मौसम में नमी की कमी की वजह और गर्म पानी से नहाने के कारण भी स्किन में रूखापन आ सकता है। लोगों की इस समस्या से राहत पाने के लिए बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं। लेकिन, हाल में प्रचलन में आए सिलिकॉन से बने मोजे पैरों के रूखेपन को दूर करने का दावा करते हैं। हालांकि, यह पैरों को आराम पहुंचाते हैं और ठंड से बचाने में भी मदद करते हैं। लेकिन, क्या सिलिकॉन के बने मोजे (Silicone Socks) पैरों की फटी एड़ियों की समस्या को दूर कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इस मौसम में त्वचा को ठंडी हवाओं से बचाने के लिए मॉइस्चराइजर लगाना जरूरी होता है। लेकिन, यदि आपके पास मॉइस्चराइजर नहीं है तो ऐसे में आप सिलिकॉन के मोजे का उपयोग कर सकते हैं। इस लेख में यशोदा अस्पताल की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. सारिता सानके से जानते हैं कि सिलिकॉन मोजे फटी एड़ियों के लिए कैसे फायदेमंंद होते हैं?
क्या सिलिकॉन मोजे पैरों के रूखेपन को दूर कर सकते हैं?
इस तरह के मोजे में अंदर की ओर सिलिकॉन की परत होती है। यह परत त्वचा को नमी प्रदान करती है और मॉइस्चर को रोकने में मदद करती है। साथ ही, पैरों की फटी एड़ियों और सूखी त्वचा को दूर करने में सहायक होते हैं।
फटी एड़ियों को हील करना
सिलिकॉन मोजे त्वचा पर एक परत बनाते हैं, जो फटी एड़ियों को धीरे-धीरे ठीक करने में मदद करती है। इन मोजों के अंदर मौजूद सिलिकॉन एड़ी को मुलायम और चिकना बनाता है।
त्वचा को नमी प्रदान करना
सिलिकॉन मोजे त्वचा की नमी को बनाए रखते हैं। यदि आप इन मोजों को लंबे समय तक पहनते हैं तो इससे त्वचा हाइड्रेट होती है।
सिलिकॉन के मोजे का उपयोग कैसे करें?
एक्सपर्ट के अनुसार सिलिकॉन के मोजे पहनने से पहले आप स्किन को मॉइस्चराइज, नारियल तेल और अन्य तेल लगा सकते हैं। इसके बाद मोजे को पहनने से आपको ज्यादा फायदे देखने को मिलते हैं।
पैरों का रूखापन कैसे दूर करें?
- पैरों की फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए आप पैरों को 20 मिनट के लिए गर्म पानी में डुबाएं।
- इसके बाद त्वचा को एक्सफोलिएट करें।
- रात में सोने से पहले नारियल तेल या मॉइस्चराइजिंग क्रीम लगाएं।
- ग्लिसरीन और गुलाब जल को मिक्स करके लगाएं।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में तिल और सरसों के तेल से करें पैरों की मालिश, नहीं पड़ेंगे बीमार
पैरों के रूखेपन और फटी एड़ियों को दूर करने के लिए आप सिलिकॉन के मोजों को पहन सकते हैं। यदि आपको ज्यादा रूखापन हो रहा है या स्किन से जुड़ी अन्य समस्याएं है तो ऐसे में डॉक्टर से संपर्क करें।