Doctor Verified

बार्थोलिन सिस्ट (योनि के पास गांठ) से राहत पाने के लिए अपनाएं ये एक खास घरेलू नुस्खा, एक्सपर्ट से जानें

Bartholin's Gland Cyst: बार्थोलिन सिस्ट एक गंभीर समस्या है, जिसे समय पर कंट्रोल करना जरूरी है। जानें डॉक्टर से इसे कंट्रोल करने का घरेलू नुस्खा।   
  • SHARE
  • FOLLOW
बार्थोलिन सिस्ट (योनि के पास गांठ) से राहत पाने के लिए अपनाएं ये एक खास घरेलू नुस्खा, एक्सपर्ट से जानें


What Is The Best Treatment For Bartholin Cysts: वजाइनल हेल्थ के बारे में आज भी कई महिलाएं खुलकर बात नहीं कर पाती हैं। यही कारण है कि लोगों को आज भी वजाइनल हेल्थ से जुड़ी ज्यादातर बीमारियों के बारे में नहीं पता है। योनि से जुड़ी कई बीमारियों का शुरुआत में पता नहीं चल पाता है, जिस कारण ये समस्याएं समय के साथ बढ़ती चली जाती हैं। ऐसी ही एक समस्या है बार्थोलिन सिस्ट की समस्या। बार्थोलिन वजाइनल एर‍िया में मौजूद ग्रंथ‍ि यानी ग्‍लैंड होता है, इस ग्रंथ‍ि का काम होता है ल‍िक्‍व‍िड सीक्रीट करना। इस ग्‍लैंड में गांठ हो जाने की समस्‍या को ही हम बार्थोल‍िन स‍िस्‍ट (Bartholin Cyst) के नाम से जानते हैं। इस समस्या को लंबे इलाज से ही ठीक किया जा सकता है। लेकिन एक देसी नुस्खा है, जिसके जरिये इस समस्या को कंट्रोल किया जा सकता है। इस बारे में जानने के लिए हमने बात कि मैक्स हॉस्पिटल (गुरुग्राम) की एसोसिएट डायरेक्टर और ऑरा स्पेशलिटी क्लिनिक (गुरुग्राम) की डायरेक्टर डॉ रितु सेठी (गायनेकोलॉजिस्ट और आब्स्टेट्रिशन) से।

batholine cyst

बार्थोलिन सिस्ट को कंट्रोल रखने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय- Effective Remedy To Cure Bartholin Cyst

डॉ रितु सेठी कहती हैं कि बार्थोलिन सिस्ट को कंट्रोल करने के लिए कई चीजों का ध्यान रखना जरूरी है। ऐसे में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए, जिससे समस्या को कंट्रोल किया जा सके। वहीं इससे राहत पाने के लिए गर्म पानी का नुस्खा असरदार होता है। इसके लिए आपको एक टब में गर्म पानी भरना है। पानी इतना गर्म रखें जिसे आप झेल पाएं। इस टब में बीटाडीन डालकर  दिन में 2 से 3 बार बैठना है। यह वजाइना की गांठ से आपको जल्द राहत देगा। लेकिन अगर आपको यह समस्या बार-बार होती रहती है, तक सर्जिकल इलाज ही इसका परमानेंट इलाज होगा। 

इसे भी पढ़ें- बार्थोलिन सिस्ट (वजाइना में गांठ) क्‍यों हो जाती है? जानें इस समस्‍या के कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

बार्थोलिन सिस्ट में इलाज के दौरान किन बातों का ध्यान रखें? 

इस बारे में जानने के लिए हमने बात कि लखनऊ के एरा यूनिवर्सिटी के पी उपाध्यक्ष एफओजीएसआई (P Vice President FOGSI) प्रोफेसर यशोधरा प्रदीप से। बार्थोलिन सिस्ट वल्वा में मौजूद बार्थोलिन ग्रंथि का एक सिस्ट है। बार्थोलिन फोड़ा बहुत दर्दनाक स्थिति है, जिसका समय पर इलाज करना बहुत जरूरी है। यौन रूप से सक्रिय महिलाओं में यह समस्या अधिक होती है। जब तक आपको यह पता नहीं चल जाता कि यह वल्वा में गांठ यानी बार्थोलिन सिस्ट ही है, तब तक शारीरिक सम्बन्ध नहीं बनाने चाहिए। क्योंकि इससे इंफेक्शन बढ़ने का खतरा हो सकता है। 

बार्थोलिन सिस्ट को कैसे कंट्रोल किया जा सकता है? Fastest Way To Cure a Bartholin Cyst

बार्थोलिन सिस्ट को सिट्ज़ बाथ (Sitz bath) और एंटीबायोटिक से कंट्रोल किया जा सकता है। इसके परमानेंट इलाज के लिए चीरा लगाकर और जल निकासी करके किया जाता है। लेकिन अगर बार-बार बार्थोलिन सिस्ट हो रहा है, तो मार्सुपियलाइजेशन करवाना चाहिए। मार्सुपियलाइजेशन (Marsupialization) एक सर्जिकल प्रोसेस है, जो बार-बार बार्थोलिन सिस्ट होने पर परमानेंट इलाज के लिए किया जाता है। 

इसे भी पढ़ें- वजाइना में सूजन के हो सकते हैं ये 6 कारण, डॉक्टर से जानें ऐसा होने पर क्या करना चाहिए

इस लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। अधिक जानकारी के लिए आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। अगर आपको वजाइना में थोड़ी भी सूजन महसूस हो रही है, तो बिना देरी के तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Read Next

मेनोपॉज के दौरान जमा हो गया पेट के आसपास ढेर सारा फैट? इन 5 तरीकों से करें कम

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version