Doctor Verified

बार्थोलिन सिस्ट (वजाइना में गांठ) क्‍यों हो जाती है? जानें इस समस्‍या के कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

बार्थोल‍िन स‍िस्‍ट, मह‍िलाओं के वजाइना में होने वाली एक गांठ है ज‍िसका इलाज जल्‍दी से जल्‍दी करवाना चाह‍िए, जानें इसके कारण और इलाज 
  • SHARE
  • FOLLOW
बार्थोलिन सिस्ट (वजाइना में गांठ) क्‍यों हो जाती है? जानें इस समस्‍या के कारण, लक्षण और बचाव के उपाय


मह‍िलाओं के शरीर में वजाइनल हेल्‍थ पर बहुत कम बात होती है पर कई ऐसी समस्‍याएं हैं ज‍िनके बारे में खुलकर बात करने की जरूरत है। ऐसी ही एक समस्‍या है बार्थोल‍िन स‍िस्‍ट(Bartholin’s cyst) की समस्‍या। मह‍िलाओं के शरीर में वजाइनल एर‍िया में एक ग्रंथ‍ि यानी ग्‍लैंड मौजूद होती है ज‍िसे हम बार्थोल‍िन ग्‍लैंड के नाम से जानते हैं। इस ग्रंथ‍ि का काम होता है ल‍िक्‍व‍िड सीक्रीट करना, इस ग्रंथ‍ि में गांठ हो जाने की समस्‍या को ही हम बार्थोल‍िन स‍िस्‍ट के नाम से जानते हैं। बार्थोल‍िन स‍िस्‍ट हो जाने पर आपको दर्द तभी होगा जब स‍िस्‍ट का आकार बढ़ या हो या उसमें संक्रमण हो गया हो। बार्थोल‍िन स‍िस्‍ट का इलाज दवा और छोटी सर्जरी की मदद से क‍िया जाता है पर आपको इसकी नौबत न लाने के ल‍िए बचाव के उपाय, कारण और लक्षण व‍िस्‍तार से जान लेने चाह‍िए। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के झलकारीबाई अस्‍पताल की गाइनोकॉलोज‍िस्‍ट डॉ दीपा शर्मा से बात की।

bartholin gland cyst

image source:davidghozland

बार्थोल‍िन स‍िस्‍ट क्‍या होती है? (What is bartholin’s cyst)

बार्थोल‍िन स‍िस्‍ट की समस्‍या मह‍िलाओं में होती है। इसे आप आसान शब्‍दों में समझें तो ये एक तरह की गांठ है जो वजाइनल एर‍िया में होती है। गांठ का साइज बढ़ जाने पर दर्द का अहसास भी हो सकता है साथ ही आपको चलने या उठने-बैठने में परेशानी हो सकती है। इस स‍िस्‍ट का इलाज समय पर जरूरी है नहीं तो इंफेक्‍शन बढ़ जाता है।

बार्थोलिन सिस्ट के लक्षण (Symptoms of bartholin’s cyst)

  • बार्थोल‍िन स‍िस्‍ट होने पर वजाइना में गांठ महसूस होती है। जब तक स‍िस्‍ट में इंफेक्‍शन न हो तब तक दर्द का अहसास नहीं होता है। 
  • स‍िस्‍ट में इंफेक्‍शन हो जाने पर वजाइना द्वार पर गांठ के साथ दर्द का भी अहसास होता है। 
  • बैठने और चलने के दौरान असहज महसूस हो सकता है। 
  • स‍िस्‍ट होने पर बुखार भी आ सकता है।
  • जब तक स‍िस्‍ट छोटी होती है तब तक आपका ध्‍यान स‍िस्‍ट पर न जाए ऐसा भी हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें- बच्चेदानी निकलवाने से शरीर को हो सकते हैं ये 10 नुकसान, जानें हिस्टेरेक्टॉमी से जुड़े अन्य खतरे

बार्थोलिन सिस्ट क्‍यों हो जाती है? (Causes of bartholin’s cyst) 

  • चोट लगने के कारण बार्थोल‍िन स‍िस्‍ट की समस्‍या हो सकती है। 
  • बैक्‍टीर‍ियल संक्रमण के कारण बार्थोल‍िन स‍िस्‍ट हो सकती है। 
  • गोनोर‍िया और क्‍लैमाइड‍िया के कारण भी स‍िस्‍ट की समस्‍या हो सकती है। 
  • अगर स‍िस्‍ट संक्रम‍ित होती है तो उसमें फोड़ा हो सकता है। 

स‍िस्‍ट होने के लक्षण नजर आने पर क्‍या करें? (How to treat bartholin’s cyst)

bartholine cyst causes

image source:google

बार्थोल‍िन एक सिक्रीशन ग्‍लैंड है। इस ग्‍लैंड में स‍िस्‍ट होने से ग्‍लैंड का द्वार बंद हो जाता है और ल‍िक्‍व‍िड न‍िकल नहीं पाता। बार्थोल‍िन स‍िस्‍ट के लक्षण नजर आने पर फ‍िजिकल एग्‍जाम‍िनेशन क‍िया जाता है। इसके अलावा सीसीडी स्‍क्रीन‍िंग, यूर‍िन टेस्‍ट और ब्‍लड टेस्‍ट के जर‍िए भी स‍िस्‍ट की जांच की मदद से भी आप स‍िस्‍ट होने के डर को क्‍लीयर कर सकते हैं। एंटीबायोट‍िक्‍स की मदद से भी स‍िस्‍ट का इलाज किया जाता है। इसके अलावा सर्जरी की मदद से भी स‍िस्‍ट को ठीक क‍िया जाता है ज‍िसे हम मार्सुपायलाइजेशन सर्जरी के नाम से जानते हैं। एक अन्‍य सर्जरी को सर्ज‍िकल ड्रेन‍ेज कहा जाता है।

इसे भी पढ़ें- कई तरह के होते हैं ओवेरियन सिस्ट (अंडाशय की रसौली), डॉक्टर से जानें इसके लक्षण, कारण और जांच

बार्थोलिन सिस्ट की समस्‍या से कैसे बचें? (Tips to prevent bartholin’s cyst)

बार्थोल‍िन स‍िस्‍ट की समस्‍या से बचने के ल‍िए न‍िम्‍न उपाय अपनाएं- 

  • वजाइना की साफ-सफाई का ध्‍यान रखें। 
  • आपको हेल्‍दी डाइट का सेवना करना चाह‍िए। 
  • संतुल‍ित आहार के साथ पर्याप्‍त मात्रा में पानी का सेवन जरूरी है। 
  • हर दिन अंडरव‍ियर बदलें, वजाइना को क्‍लीन रखना जरूरी है। 
  • वजाइना को ड्राय रखें, जरूरत महसूस होने पर द‍िन में दो बार अंडर गॉर्मेंट बदल सकती हैं। 

बार्थोल‍िन स‍िस्‍ट से बचने के ल‍िए वजाइना को क्‍लीन रखें, साफ-सफाई और यौन संक्राम‍क रोगों से बचाव कर आप स‍िस्‍ट की समस्‍या से बच सकते हैं।

main image source: motherdistracted, mahaba

Read Next

बच्चेदानी निकलवाने से शरीर को हो सकते हैं ये 10 नुकसान, जानें हिस्टेरेक्टॉमी से जुड़े अन्य खतरे

Disclaimer