Home Remedies To Remove Forehead Tanning In Hindi: मानसून के सीजन में चेहरे में डलनेस और कालापन काफी ज्यादा नजर आने लगते हैं। फेस के कालेपन को दूर करने के लिए आप भले ही कई किस्म के तरीके अपनाते हैं, लेकिन माथे का कालापन दूर करने के लिए आपको विशेष घरेलू उपायों की मदद लेनी चाहिए। वैसे, भी माथे की डलनेस और डार्कनेस के पीछे हार्मोन अंसतुलन होना, पोषक तत्वों कमी या फिर बहुत ज्यादा धूप में निकलना हो सकता है। आपको बता दें कि धूप में अधिक समय बिताने के कारण स्किन से मेलेनिन का स्तर बढ़ जाता है, जिससे स्किन में डार्कनेस नजर आने लगती है। इसके अलावा, धूल-मिट्टी और प्रदूषण भी इसकी एक वजह है। माथे के कालेपन को रिमूव करने के लिए मौजूद है, ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के घरेलू उपाय। इन्हें जरूर आजमाएं।
ओट्स और छाछ का मिश्रण लगाएं
माथे का कालापन दूर करने के लिए ओट्स और छाछ से बना मिश्रण माथे पर अप्लाई कर सकते हैं। इस मिश्रण को बनाने के लिए दो चम्मच ओट्स को 5 मिनट के लिए पानी में भिगो दें। इसके बाद,इसमें 3 चम्मच छाछ मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण से अपने माथे की धीरे-धीरे मसाज करें। आप इसे अपने पूरे फेस पर भी अप्लाई कर सकते हैं। करीब आधे घंटे तक ऐसा करने के बाद साफ पानी से फेस वॉश कर लें। अंत में मॉइस्चराइज जरूर अप्लाई करें। इससे स्किन की डेड सेल्स रिमूव होगी, कालापन खत्म होगा और स्किन में निखार भी आएगा। अच्छे रिजल्ट के लिए, इसे आप हफ्ते में तीन बार तक लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: माथे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 नैचुरल उपाय
कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर लगाएं
हल्दी एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल और त्वचा की रंगत को निखारने वाले गुण पाए जाते हैं। हल्दी की मदद से भी माथे के डार्कनेस को कम किय जा सकता है। इसके लिए, आप एक कटोरी कच्चे दूध में आधा चम्मच हल्दी मिक्स कर लें। अब इसे कॉटन पैड की मदद से माथे पर लगाएं। करीब एक घंटे तक इसे लगा रहने दें। अब ताजे पानी से फेस वॉश करें। इससे चेहरे की रंगत में भी निखार आता है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे के डार्क स्पॉट्स हटाने में मदद करेगा आलू और शहद का पेस्ट, जानें इस्तेमाल का तरीका
कच्चे दूध में गुलाब जल मिक्स करके लगाएं
माथे की रंगत में सुधार करने के लिए आप कच्चे दूध में गुलाब जल को मिक्स करके भी लगा सकते हैं। आपको बता दें कि दूध में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है। लैक्टिक एसिड त्वचा की रंगत में सुधार करने और कालेपन को दूर करने में मदद कर सकता है। कच्चे दूध में गुलाब जल मिक्स कर लें। रात को सोने से पहले इसे अपने माथे पर अप्लाई करें। रात भर के लिए लगाकर छोड़ दें। अगली सुबह अपने चेहरे को सादे पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें: इन 3 कारणों से होती है डार्क स्पॉट्स की समस्या, जानें इससे बचाव के लिए खास स्किन केयर टिप्स
शहद और नींबू का मिश्रण लगाएं
माथे के कालेपन से निपटने के लिए शहद और नींबू का मिश्रण भी काफी कारगर घरेलू उपाय है। इस मिश्रण को बनानो के लिए, 1 चम्मच शहद में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर मिक्स कर लें। अब अपनी उंगलियों की मदद से इसे माथे पर अप्लाई करें। करीब 45 मिनट के लिए इसे लगाकर छोड़ दें। नींबू स्किन को ब्लीच करता है, जिससे स्किन का कालापन दूर होने में मदद मिलती है। साथ ही स्किन टोन बेहतर भी होती है।
तेल भी है लाभकारी
माथे का कालेपन को दूर करने में कई तरह के तेल भी सहायक साबित होते हैं। दरअसल, तेलों में कई तरह के फैटी एसिड्स होते हैं, जो स्किन को क्लीन करते हैं, हाइपरपिग्नेटेंशन को भी कम कर सकते हैं। माथे का कालापन दूर करने के लिए आप नारियल का तेल, बादाम का तेल, ऑलिव ऑयल का यूज कर सकते हैं। आपकी स्किन को जो तेल सूट करे, आप उसी को यूज करें। इसे तेल से माथे की कुछ देर के लिए मालिश करें। इसके बाद, तेल को कुछ देर के लिए स्किन पर लगाकर छोड़दें। इसके बाद फेस वॉश कर लें। इसे हफ्ते में 3 से 4 बार अप्लाई करें।
बादाम तेल, शहद और दूध का मिश्रण लगाएं
बादाम तेल के साथ शहद और दूध मिक्स करके भी चेहरे पर लगाया जा सकता है। इससे माथे का कालापन दूर हो सकता है और स्किन भी मॉइस्चराइज हो सकती है। इस मिश्रण को तैयार करने के लिए, एक कटोरी में बादाम का एक चम्मच तेल लें, एक चम्मच शहद मिलाएं और एक चम्मद दूध का पाउडर लें। इन्हें मिक्स करे अपने माथे पर अप्लाई करें। कुछ देर के लिए इसे सूखने दें। सूखने पर किसी गीले कपड़े की मदद से हल्के हाथों से रगड़ते हुए माथे को साफ करें। आप नियमित रूप से इस प्रक्रिया को अपनाएं। इससे माथे का कालापन दूर हो जाएगा।
image credit: freepik