चेहरे के डार्क स्पॉट्स हटाने में मदद करेगा आलू और शहद का पेस्ट, जानें इस्तेमाल का तरीका

चेहरे के डार्क स्पॉट को दूर करने के लिए आप आलू और शहद का उपयोग कर सकते हैं। जानते हैं इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका  
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे के डार्क स्पॉट्स हटाने में मदद करेगा आलू और शहद का पेस्ट, जानें इस्तेमाल का तरीका

तेज धूप और प्रदूषण की वजह से चेहरे पर कई तरह की समस्याएं शुरु हो सकती हैं। आज के समय में त्वचा की देखभाल न करने के चलते लोगों को हाइपरपिगमेंटेशन व डार्क स्पॉट की समस्या होने लगती है। इसके अलावा, चेहरे पर केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से भी पिंपल्स, झाइयां, झुर्रियां और काले धब्बे होने लगते हैं। इन समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह के घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती है। ऐसे में आलू का रस और शहद का इस्तेमाल बेहद कारगर माना जाता है। सालों से इस उपाय को अपनाया जा रहा है। स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से जानते हैं कि आलू और शहद से चेहरे की समस्याओं को कैसे दूर किया जा सकता है। 

चेहरे के डार्क स्पॉट दूर करने के लिए फायदेमंद है आलू और शहद का पैक

त्वचा में लाएं नेचुरल निखार

आलू और शहद दोनों ही त्वचा को नेचुरल रुप से स्किन के कालेपन को दूर करने में सहायक होते हैं। आलू में कैटेकोलाज़ नामक एक एंजाइम होता है, जो मेलेनिन के उत्पादन को रोकता है। मेलेनिन काले धब्बों की एक वजह मानी जाती है। इसके अलावा, शहद में ग्लूकोनिक एसिड होता है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, जिससे समय के साथ काले धब्बों को कम करने में मदद मिलती है। 

potato and honey face mask for dark spot in hindi

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

आलू और शहद एंटीऑक्सिडेंट में पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं, जो समय से पहले बूढ़ा होने और त्वचा को डैमेज करने वाले कारकों को दूर करने के सहायक होते हैं। एंटीऑक्सिडेंट हानिकारक प्रभावों को कम करते हैं और स्किन को हेल्दी बनाते हैं। जिससे काले दाग-धब्बे दूर होने लगते हैं। 

त्वचा को पोषण और नमी प्रदान करता है

शहद त्वचा को पोषण प्रदान करने और मॉइचराइज करने का काम करता है। वहीं, आलू में विटामिन सी और विटामिन बी 6 पाया जाता है, जो काले दाग धब्बों को साफ करने में सहायक होता है। 

आलू और शहद का फेस मास्क कैसे बनाएं - How To Make Potato And Honey Face mask For Dark Spot In Hindi 

  • इस फेस मास्क को बनाने के लिए आप एक बाउल में करीब दो आलू का रस लें। 
  • इस रस में करीब एक चम्मच शहद को मिलाएं। 
  • तैयार मिश्रण को आप चेहरे पर लगाएं। 
  • इसके बाद इसे करीब 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद इसे साफ पानी से धो लें। 

इसे भी पढ़ें : मानसून में पिंपल्स क्यों हो जाते हैं? जानें इसके कारण और बचाव के उपाय

बेहतर रिजल्ट के लिए आप इस उपाय को सप्ताह में एक से दो बार तक इस्तेमाल कर सकते हैं। आलू से आप चेहरे को एक्सफोलिएट भी कर सकते हैं। इससे चेहरे के काले दाग-धब्बे दूर होते हैं और चेहरे पर निखार आता है। 

Read Next

मानसून में ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये 6 इंग्रीडिएंट्स, चेहरे पर आएगा निखार

Disclaimer