मानसून में ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये 6 इंग्रीडिएंट्स, चेहरे पर आएगा निखार

Monsoon Skincare Tips: मानसून के दौरान वातावरण में नमी बढ़ जाती है, जिसके कारण त्वचा ऑयली और चिपचिपी लगने लगती है। जानें इससे छुटकारा कैसे पाएं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
मानसून में ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये 6 इंग्रीडिएंट्स, चेहरे पर आएगा निखार

बरसात के मौसम में त्वचा से जुड़ी समस्याएं ज्यादा होती है। इस दौरान कई लोग को ऑयली स्किन की समस्या होने लगती है, जिसके कराण स्किन डल नजर आने लगती है। ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए कई लोग मार्केट के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट्स में अधिक मात्रा में केमिकल्स होते हैं, जो साइड इफेक्ट्स का कारण भी बन सकते हैं। ऐसे में बरसो से अपनाएं जा रहे नेचुरल इंग्रीडिएंट्स त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। आज इसी विषय पर बात करते हुए जानेंगे मानसून में ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए क्या लगाएं।

how to control oil on face in monsoon

मानसून में ऑयली स्किन कैसे कंट्रोल करें- How To Control Oil On Face In Monsoon

एलोवेरा जेल से पाएं निखार- Aloevera Gel

मानसून में स्किन ज्यादा ऑयली होती है, इस कारण स्किन इन्फेक्शन का खतरा ज्यादा हो सकता है। ऐसे में चेहरे पर एलोवेरा लगाना फायदेमंद हो सकता है। एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। ये त्वचा में इन्फेक्शन का खतरा कम करने में मदद कर सकते हैं। रात में सोने से पहले एलोवेरा जेल से चेहरे की मसाज करने से ऑयली स्किन से जल्द छुटकारा मिल सकता है। 

हल्दी और चंदन पाउडर- Turmeric And Sandalwood

हल्दी और चंदन दोनों की त्वचा के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को ठंडक देने और इन्फेक्शन से बचाने में मदद कर सकते हैं। हल्दी और चंदन का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाने से स्किन में सीबम प्रोडक्शन कंट्रोल हो सकता है। सीबम ऑयल ग्लैंड से निकलने वाला एक तैलीय पदार्थ है, जो त्वचा में नमी बनाए रखता है। 

इसे भी पढ़े- ऑयली स्किन की देखभाल का सही तरीका क्या है? जानें 5 टिप्स

अंडा और नींबू लगाएं - Egg And Lemon

अंडे और नींबू का मिश्रण ऑयली स्किन के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। अंडे में फैटी एसिड और आवश्यक मिनरल्स पाए जाते हैं, जो स्किन को टाइट और टोन करने में मदद कर सकते हैं। वहीं नींबू में विटामिन-सी पाया जाता है, जो त्वचा की गहराई से सफाई करने और ऑयली स्किन से छुटकारा देने में मदद कर सकता है।

नीम का इस्तेमाल करें- Neem Paste

मानसून में त्वचा के लिए नीम एक औषधि की तरह काम कर सकता है। नीम की पत्तियों में एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो मानसून में होने वाले स्किन इन्फेक्शन का खतरा कम करने में मदद कर सकते हैं। नीम के पाउडर का फेस पैक लगाने से ऑयली स्किन से छुटकारा पाया जा सकता है। 

संतरे के छिलके का पाउडर- Orange Peel Powder

संतरे में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी पाया जाता है, जो स्किन में एक्सट्रा ऑयल कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। संतरे के छिलके के पाउडर का फेस पैक लगाने से त्वचा में निखार आएगा। इसके अलावा संतरे के रस को भी फेस पैक में मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। 

इसे भी पढ़े- ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं हल्दी के ये 4 फेस पैक, चेहरा दिखेगा फ्रेश

शहद लाएगा त्वचा में निखार 

शहद में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद कर सकते हैं। शहद को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक रखें और इसके बाद सादे पानी से चेहरा साफ कर लें। यह त्वचा की गहराई से सफाई करने और एक्सट्रा ऑयल कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। 

अगर आप इनमें से किसी भी चीज का इस्तेमाल पहली बार कर रहे हैं, तो इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। 

Read Next

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं हल्दी के ये 4 फेस पैक, चेहरा दिखेगा फ्रेश

Disclaimer