ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं हल्दी के ये 4 फेस पैक, चेहरा दिखेगा फ्रेश

Turmeric Face Pack For Oily Skin: अगर आप ऑयली स्किन से परेशान हैं, तो हल्दी से बने ये 4 फेस पैक लगा सकते हैं। इनसे आपकी त्वचा की चिपचिपाहट दूर होगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं हल्दी के ये 4 फेस पैक, चेहरा दिखेगा फ्रेश

Turmeric Face Pack For Oily Skin In Hindi: ऑयली स्किन की समस्या से काफी लोग परेशान रहते हैं। खासतौर पर, बारिश के मौसम में नमी ज्यादा होने के कारण त्वचा काफी चिपचिपी हो जाती है। जिन लोगों की ऑयली स्किन होती है, उन्हें अक्सर पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स जैसी स्किन प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है। ऐसे में, ऑयली स्किन की खास देखभाल करने की जरूरत होती है। ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग तरह-तरह के स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनसे भी कुछ खास फायदा नहीं मिल पाता है। वहीं, इनमें मौजूद हानिकारक केमिकल्स से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, हल्दी में मौजूद गुण त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में प्रभावी होते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं, जो ऑयली स्किन और मुंहासों की परेशानी को दूर करने में प्रभावी होते हैं। हल्दी त्वचा की गहराई से सफाई करती है और त्वचा पर सीबम के अधिक उत्पादन को कम करती है। साथ ही, हल्दी त्वचा की रंगत को सुधारने में भी मदद करती है। नियमित रूप से चेहरे पर हल्दी लगाने से त्वचा फ्रेश और ग्लोइंग नजर आती है। आज इस लेख में हम आपको ऑयली स्किन के लिए हल्दी के 4 फेस पैक बनाने का बता रहे हैं -

ऑयली स्किन के लिए हल्दी फेस पैक - Turmeric Face Pack For Oily Skin In Hindi

हल्दी और बेसन का फेस पैक

ऑयली स्किन से  छुटकारा पाने के लिए आप हल्दी और बेसन का फेस पैक लगा सकते हैं। बेसन त्वचा पर मौजूद डेड स्किन, गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने का काम करता है। साथ ही, यह मुंहासों और दाग-धब्बों को भी साफ करता है। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें। इसमें एक चुटकी हल्दी और गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। आप हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

हल्दी और नींबू का फेस पैक

नींबू त्वचा की गहराई से सफाई करता है और चेहरे पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को रिमूव करता है। अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप हल्दी और नींबू का फेस पैक लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में एक चम्मच नींबू का रस और एक चुटकी हल्दी डालकर मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप हफ्ते में 1-2  बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको नैचुरली ग्लोइंग स्किन मिलेगी।

Turmeric-Face-Fack-For-Oily-Skin

इसे भी पढ़ें: ऑयली स्किन वाले लोग लगाएं आलू के ये 4 फेस पैक, दूर होगा चेहरे का चिपचिपापन

हल्दी और एलोवेरा का फेस पैक

एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह त्वचा की गहराई से सफाई कररता है और रोम छिद्रों को टाइट करने में भी मदद करता है। ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप हल्दी और एलोवेरा का फेस पैक भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप बाउल में 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल लें। इसमें एक चुटकी हल्दी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा काफी मुलायम और चमकदार नजर आएगी।

हल्दी और दही का फेस पैक

हल्दी और दही का फेस पैक ऑयली स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यह त्वचा पर मौजूद एक्स्ट्रा तेल और डेड स्किन को साफ करता है। इससे मुंहासे, डार्क स्पॉट्स और झुर्रियों की समस्या भी दूर हो सकती है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच दही लें। इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। आप सप्ताह में 1-2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: ऑयली स्किन पर इन 4 तरीकों से लगाएं एलोवेरा, खिला-खिला नजर आएगा चेहरा

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप हल्दी से बने ये 4 फेस पैक ट्राई कर सकते हैं। लेकिन अगर आपकी सेंसिटिव स्किन या, तो इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

Read Next

चेहरे के ओपन पोर्स से हैं परेशान, तो फॉलो करें यह स्किन केयर रूटीन

Disclaimer