How To Use Aloe Vera For Oily Skin In Hindi: ऑयली स्किन की देखभाल करना काफी मुश्किल होता है। जिन लोगों की ऑयली स्किन होती है, उनकी अक्सर यह शिकायत होती है कि फेस को क्लीन करने के बाद भी स्किन चिपचिपी नजर आती है। इतना ही नहीं, ऑयली स्किन की वजह से चेहरे पर पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं। दरअसल, ऐसा त्वचा पर सीबम के अधिक उत्पादन की वजह से होता है, जिससे स्किन ऑयली हो जाती है। ऐसे में अधिकतर लोग ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनसे भी कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है। वहीं, इनमें मौजूद हानिकारक केमिकल्स से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा त्वचा से जुड़ी तमाम समस्याओं को दूर करने में कारगर है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो ऑयली स्किन और एक्ने की परेशानी को दूर को कम करने में प्रभावी होते हैं। एलोवेरा त्वचा की डीप क्लीनिंग करता है और रोम छिद्रों को टाइट करने में भी मदद करता है। साथ ही, यह त्वचा को मुलायम और चमकदार भी बनाता है। आज इस लेख में हम आपको ऑयली स्किन पर एलोवेरा को इस्तेमाल करने के 4 तरीके बता रहे हैं -
ऑयली स्किन पर एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें? - How To Use Aloe Vera For Oily Skin In Hindi
1. सीधे तौर पर लगाएं
अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप एलोवेरा जेल को सीधे तौर पर अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप रात में सोने से पहले ताजा एलोवेरा जेल अपने चेहरे पर लगाएं। कम से कम 5 मिनट तक सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से मसाज करें। इसे रात भर चेहरे पर लगा रहने दें। फिर सुबह उठकर पानी से चेहरा धो लें। आप ऐसा रोज कर सकते हैं। इससे चेहरे पर एक्स्ट्रा सीबम के उत्पादन को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। साथ ही, आपको निखरी-बेदाग त्वचा मिलेगी।
2. एलोवेरा और ग्लिसरीन
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा में ग्लिसरीन मिलाकर भी लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। फिर इसमें थोड़ा सा ग्लिसरीन डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद पानी से वॉश कर लें। आप हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा और ग्लिसरीन का मिश्रण आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करेगा। साथ ही, चेहरे पर एक्स्ट्रा ऑयल के उत्पादन को रोकने में भी मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर लगाएं आलू के रस और एलोवेरा जेल का फेस पैक, मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे
3. एलोवेरा और संतरे का रस
ऑयली स्किन वाले लोग अपने फेस पर एलोवेरा और संतरे का रस मिलाकर भी लगा सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें एक चम्मच संतरे का रस मिलाएं। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर लगा लें। करीब 10-15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में कम से कम एक बार इसका इस्तेमाल जरूर करें। इससे त्वचा पर मौजूद गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल साफ हो जाएगा। साथ ही, चेहरा चमकदार भी नजर आएगा।
4. एलोवेरा और नीम
नीम में एंटी-बैक्टिरियल, एंटी-फंगल और एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं। यह ऑयली स्किन के साथ-साथ एक्ने और दाग-धब्बों की समस्या को दूर करने में भी प्रभावी होती है। अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है, तो आप एलोवेरा जेल और नीम का पेस्ट चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें एक चम्मच नीम का पाउडर और गुलाब जल की बूंदें मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरे को धो लें। आप हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में ऑयली स्किन वाले लगाएं मुल्तानी मिट्टी के ये 5 फेस पैक, मिलेगा फायदा
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप इन तरीकों से एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है या कोई एलर्जी है, तो इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।