Skin Care Routine For Open Pores: बढ़ते प्रदूषण का त्वचा पर गहरा प्रभाव पड़ने लगता है। इसके कारण त्वचा में डलनेस, ड्राईनेस, डार्क स्पॉट्स, पिंपल्स जैसी समस्याएं होने लगती हैं। इसके कारण हार्मोन पर भी असर पड़ने लगता है। इन्हीं समस्याओं में ओपन पोर्स की समस्या भी शामिल है, जो त्वचा में ऑयल प्रोडक्शन बढ़ने के कारण होती है। हमारी स्किन में सीबम नामक हेल्दी पिगमेंट पाया जाता है, जो त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करता है। लेकिन जब त्वचा में इसका प्रोडक्शन बढ़ जाता है, तो इससे त्वचा में ओपन पोर्स की समस्या होने लगती है। ओपन पोर्स के कारण त्वचा पर कील-मुहांसे ज्यादा हो सकते हैं इसलिए इस समस्या को समय से कंट्रोल करना बेहद जरूरी है। ओपन पोर्स के लिए स्किन केयर टिप्स के बारे में जानने के लिए हमने बात की साहिबाबाद (गाजियाबाद) के स्किन एंड हेयर केयर क्लीनिक की डर्मेटोलॉजिस्ट एंड कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ कनिका कपूर ( MBBS, DVD) से, जिसे हम इस लेख के माध्यम से आपसे साझा करेंगे।
ओपन पोर्स के लिए स्किन केयर रूटीन- Daily Skin Care Routine For Large Pores
मॉर्निंग में कैसे करें स्किन केयर - Morning Skin Care Routine For Open Pores
अगर आपको ओपन पोर्स की समस्या है, तो अपने मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन को कभी अवॉइड न करें। रात भर में त्वचा पर ऑयल की परत आ जाती है, जिसे साफ न करने पर कील-मुंहासों की समस्या हो सकती है।
टॉप स्टोरीज़
क्लींजर से करें दिन की शुरुआत
एक्सपर्ट के मुताबिक ओपन पोर्स की समस्या में क्लींजर का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। स्किन केयर के लिए सेलिसिलिक एसिड क्लींजर का इस्तेमाल करें। डॉक्टर की सलाह पर ही प्रोडक्ट चुनें, जिससे स्किन इन्फेक्शन के खतरे को कम किया जा सके।
इसे भी पढ़े- 20 की उम्र से ही जरूरी है त्वचा की देखभाल करना, जानें कुछ खास टिप्स
स्किन सीरम का इस्तेमाल करें
अगर आपको ओपन पोर्स की समस्या है तो स्किन सीरम आपके लिए बेहद जरूरी हो सकता है। अपने स्किन टाइप के मुताबिक स्किन सीरम चुनें। फेस वॉश करने के बाद हल्के हाथों से सीरम लगाएं।
मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें
स्किन पोर्स लॉक करने के लिए मॉइस्चराइजर की कोटिंग करना बेहद जरूरी है। इसलिए अपने स्किन टाइप के मुताबिक मॉइस्चराइजर चुनें, जिससे एक्सट्रा ऑयल के प्रोडक्शन को रोका जा सके।
सन्सक्रीन लगाना न भूलें
सन्सक्रीन हर स्किन टाइप की पहली जरूरत होती है। सन्सक्रीन लगाने से पोर्स से ऑयल प्रोडक्शन कम होगा। साथ ही यह त्वचा पर एक प्रोटेक्शन लेयर की तरह काम करेगी।
नाइट टाइम में कैसे करें केयर- Night Skin Care Routine For Open Pores
डबल क्लींजिंग करें
रात के दौरान डबल क्लींजिंग करना बेहद जरूरी है। सबसे पहले सेलिसिलिक एसिड युक्त क्लींजर का इस्तेमाल करें और इसके बाद टोनर से त्वचा को दुबारा क्लीन करें। यह स्टेप त्वचा को गहराई से साफ करने में मदद करेगा और पोर्स को ओपन होने से रोकेगा।
इसे भी पढ़े- ये हैं डेली स्किन केयर रूटीन के 5 जरूरी स्टेप्स, त्वचा जवां और खूबसूरत बनाए रखने के लिए करें फॉलो
रेटिनॉल का इस्तेमाल करें
रेटिनॉल ओपन पोर्स की समस्या को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। सप्ताह से 2 से 3 बार रेटिनॉल का इस्तेमाल जरूर करें। इससे स्किन पोर्स की समस्या कंट्रोल होगी, साथ ही चेहरे पर झुर्रियों और फाइन लाइंस की समस्या भी नहीं होगी।
मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें
रात को सोने से पहले भी मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें। यह त्वचा पर पोर्स को कंट्रोल करने और ऑयल प्रोडक्शन रोकने में मदद कर सकता है।