पिछले 24 घंटे में आए 3 लाख से ज्यादा कोरोना केस, वैक्सीन की दूसरी डोज के बाद 0.03% लोगों को ही हुआ कोरोना

पहली बार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। आइए जानते हैं, कोरोना से जुड़े सभी बड़े अपडेट्स। 
  • SHARE
  • FOLLOW
पिछले 24 घंटे में आए 3 लाख से ज्यादा कोरोना केस, वैक्सीन की दूसरी डोज के बाद 0.03% लोगों को ही हुआ कोरोना


भारत में कोरोना (Coronavirus in india) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं, जिसमें कि 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान जहां महाराष्ट्र में 67,468 नए मामले सामने आए हैं, वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 24 हजार मामले सामने आए हैं। कल केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने भी भारत में कोरोना की लगातार खराब होती स्थिति पर बात की और अपने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की मार देश के लगभग सभी राज्य झेल रहे हैं और पिछले साल की तुलना में इस बार दोगुने एक्टिव मामले सामने आ रहे हैं। पर इसी बीच एक अच्छी खबर ये भी है कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) का कहना है कि कोरोना वैक्सीन दोनों डोज लेने वाले केवल 0.03% लोगों को ही कोरोना हुआ है। इसी तरह आइए जानते हैं, कोरोना से जुड़े पिछले 24 घंटे के कुछ बड़े अपडेट्स। 

inside1coronainindia

पहली बार पिछले 24 घंटे में आए 3 लाख से ज्यादा मामले

भारत में कोरोना की स्थिति अब बेकाबू होती जा रही है।  हर दिन कोरोना एक नया रिकॉर्ड बना रहा है। पिछले 24 घंटे में पहली बार ऐसा हुआ है कि  3 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। ताजा आंकड़ों की बात करें, तो पिछले 24 घंटे में 3.15 लाख कोरोना मामले सामने आए हैं, जिसमें कि 2102 लोगों की मौत हो गई है। चिंता की बात ये भी है कि यहां  हर दिन रिकवरी रेट (Recovery Rate) में कमी आ रही है और ये दर घट कर 85.01 प्रतिशत तक पहुंच गई है।  बात अगर दिल्ली (Delhi Corona Updates) की करें, तो पिछले 24 घंटे में 24,638 मामले सामने आए हैं, जिसके चलते कुल संक्रमितों की संख्या 9,30,179 हो गई है। दिल्ली में संक्रमण दर भी बढ़ गया है और ये 31. 28 प्रतिशत तक पहुंच गया है।  वहीं, महाराष्ट्र (Maharashtra Corona Updates) में 67 हजार मामले सामने आए हैं और इसके चलते यहां पर प्रशासन ने ब्रेक द चेन अभियान शुरू कर दिया है, जिसके तहत 1 मई तक राज्य में कुछ पाबंदियों के साथ लॉकडाउन (lockdown in Maharashtra) लगा दिया है। इधर उत्तर प्रदेश में (Covid updates in UP) की बात करें, तो 33 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 187 मरीजों की मौत हो गई है। 

इसे भी पढ़ें : हवा में फैल रहे कोरोना वायरस की बात सरकार मानने को तैयार नहीं, डॉक्टर से जानें इसकी वजह और बचाव के टिप्स

वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद 0.03% लोग ही हुआ कोरोना: ICMR

बता दें कि इस समय देश में कोविडशील्ड और कोवैक्सीन का टीका भी लग रहा है। अब कोरोना वैक्सीन को लेकर आईसीएमआर (ICMR) की रिसर्च सामने आई है, जिसमें कि पता चला है कि कोरोना वैक्सीन की पहली या दोनों डोज लेने के बाद हर 10 हजार लोगों में से 2 से 4 लोगों को ही कोरोना हुआ है। आईसीएमआर के डॉ.  वीके पॉल का कहना है कि हमारी रिसर्च का डाटा बहुत कम है, पर ये तय है कि वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना होने पर भी लोग गंभीर स्थिति में बीमार नहीं पड़ रहे, जो कि अच्छी खबर है। इस रिसर्च में बताया गया है कि कोवैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद कोरोना संक्रमित होने के मामले करीब 0.04 प्रतिशत हैं, जबकि कोविशिल्ड की दूसरी डोज लेने के बाद 0.03 प्रतिशत लोग ही करोना संक्रमित हुए हैं। 

अगस्त तक भारत में आजाएगी एक और वैक्सीन

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि अगस्त तक भारत में एक और स्वेदेशी वैक्सीन आ जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अगस्त तक देश में तीसरी कोरोना वैक्सीन आ जाएगी, जो कि बायोलॉजिकल ई-वैक्सीन होगी। अभी ये ट्रायल फेज में है औप फेज थ्री ट्रायल के बाद लोगों तक उपलब्ध हो जाएगी। 

इसे भी पढ़ें : पूरे देश में कोरोना का कहर जारी, दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने खेल गांव में तैयार किया टेंपरेरी कोविड सेंटर

गौरतलब है कि कोविशील्ज और कोवैक्सीन के अलावा भारत सरकार ने रूस की वैक्सीन स्पूतनिक V के आपात इस्तेमाल को भी मंजूरी दे दी है। तो, उम्मीद यही है कि 1 मई से जब 18 साल से ऊपर सभी लोगों को टीका लग पाएगा, तो भारत में एक बड़ी आबादी खुद को कोरोना से बचा पाएगी। 

Read more articles on Health-News in Hindi

Read Next

दिल्ली के सीएम केजरीवाल की पत्नी हुईं कोरोना की शिकार, मुख्यमंत्री ने खुद को किया आइसोलेट

Disclaimer