पूरे देश में कोरोना का कहर जारी, दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने खेल गांव में तैयार किया टेंपरेरी कोविड सेंटर

भारत में कोरोना की स्थिति को देखते हुए सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने कहा है कि अमेरिका के लोग भारत जाने से बचें। आइए जानते हैं कोरोना अपडेट्स।
  • SHARE
  • FOLLOW
पूरे देश में कोरोना का कहर जारी, दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने खेल गांव में तैयार किया टेंपरेरी कोविड सेंटर


कोरोना की स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें, तो भारत में नए कोरोना मामलों की संख्या 2 लाख 75 हजार मामले सामने आए हैं, जिसमें कि 1625 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों की है, जहां कोरोना के मरीजों की संख्या सुनामी की तरह बढ़ रही है। बात अगर महाराष्ट्र की करें, तो पिछले 24 घंटे में वहां 68,631 मामले सामने आए हैं। तो, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 25 हजार से ज्यादा मामले आए हैं और 161 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच दिल्ली सरकार ने हालात को देखते हुए  हॉस्पिटल और बैड की तेजी से तैयार कर रही है। कल से दिल्ली में सेना, रेलवे, स्कूलों और आश्रमों में टेंपरेरी कोविड सेंटर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। 

Inside2schoolcovidcentre

खेल गांव में तैयार किया टेंपरेरी कोविड सेंटर

इस कड़ी में दिल्ली सरकार ने तेजी दिखाते हुए  कोविड मरीजों के लिए हॉस्पिटल, स्कूल, बैंक्वेट हॉल, ट्रेन कोच भी फिर से तैयार किए जा रहे हैं।  इधर, राष्ट्रमंडल खेल गांव और कुछ स्कूलों को कोविड सेंटर बनाया जाएगा। इसके साथ ही राधासोमी सत्संग ब्यास में कोविड सुविधा फिर से खोल दी जाएगी। उधर सेना के हॉस्पिटल में  250 बेड्स का इंतजाम किया गया है और कल से वो शुरू हो गया है। सीएम केजरीवाल ने कल दिल्ली में लॉकडाउन लगाते हुओ कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के 25,500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं और बीते 24 घंटों में यहां संक्रमित होने की दर बढ़कर करीब 30 फीसदी हो गई है। हालात को देखते हुए लगता है कि दिल्ली का हेल्थ केयर सिस्टम कभी भी कोलेप्स कर सकता है।  उन्होंने बताया कि बेड और ऑक्सीजन की तेजी से बढ़ती आवश्यकता के बारे में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है।

साथ ही दिल्ली सरकार के 12 अस्पतालों में दो-दो सदस्यीय ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी बनाई गई हैं, ताकि ऑक्सीजन की कमी जैसी स्थितियों का जायजा लिया जा सके। इस कमेटी में शामिल हैं विशेषज्ञ और डॉक्टर हर दिन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन और सिलेंडर ऑक्सीजन दोनों के स्टॉक और इस्तेमाल का डाटा तैयार करेंगे। इनकी जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना भी होगी कि ऑक्सीजन का इस्तेमाल कोविड प्रोटोकॉल और संतुलित तरीके से हो रहा है। ऐसा इसलिए क्या जा रहा है क्योंकि पिछले दिनों से लगातार ऑक्सीजन और सिलेंडर ऑक्सीजन की कमी की बात कही जाती रही है। 

Insidekhelgaon

इसे भी पढ़ें : केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोग लगा सकते हैं कोरोना का टीका

जॉनसन एंड जॉनसन ने अपने सिंगल डोज के तीसरे फेज के ट्रायल की इजाजत मांगी

फॉर्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में अपने सिंगल डोज वाले कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की इजाजल मांगी है। कंपनी ने भारत में ड्रग रेगुलेटर से वैक्सीन के ट्रायल के साथ ही इंपोर्ट लाइसेंस की इजाजत मांगी है। इस पर भारत सरकार ने जल्द ही फैसला लेगी और इससे भारत में एक और वैक्सीन आने की राह खुल सकेगी। 

महाराष्ट्र और गुजरात में डबल म्यूटेंट वैरिएंट का तहलका

महाराष्ट्र में जिस तरह कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इसके पीछे डबर म्यूटेंट वैरिएंट को वजह बताई जा रही है। यही वैरिएंट गुजरात में भी पाया गया है। दरअसल हाल ही में भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा की गई जीनोम सिक्वेंसिंग में इस बात का खुलासा किया है कि महाराष्ट्र में आए 80 प्रतिशत कोरोना मामलों में डबल म्यूटेशन पाए गए हैं। वहीं, पंजाब में भी इसके कुछ मामले सामने आए हैं और माना जा रहा है कि ये स्थिति को और खराब कर सकता है।  

इसे भी पढ़ें : दिल्ली में आज रात 10 बजे से 6 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन, जानें किन चीजों पर रहेगी पाबंदी और किनपर नहीं

इधर हालात हो बिगड़ते देख कर भारत सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों कोरोना वैक्सीन लगाने की बात कही है। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से सोमवार को कोरोना स्थिति को लेकर की गई लगातार बैठकों के बाद केंद्र सरकार ने यह ऐलान किया गया। इसके बाद सरकार की ओर से आए बयान में कहा गया कि एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी टीका लगवा सकेंगे ।कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तीसरे चरण के तहत सभी व्‍यस्‍कों का टीकाकरण किया जाएगा। सरकार ने कहा है कि विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में टीकों की खरीद और टीका लगवाने की पात्रता में ढील दी जाएगी। 

Photo Courtesy : Pallav Paliwal

Read more articles on Health-News in Hindi

Read Next

दिल्ली में आज रात 10 बजे से 6 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन, जानें किन चीजों पर रहेगी पाबंदी और किनपर नहीं

Disclaimer