केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोग लगा सकते हैं कोरोना का टीका

अब खुले बाजारों में 1 मई से कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगा, लेकिन वैक्सीन लेने के लिए जारी किए गए प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोग लगा सकते हैं कोरोना का टीका

कोरोना की दूसरी लहर सभी लिए खतरनाक साबित हो रही है। देशभर में कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने महामारी पर काबू पाने के लिए अहम (Covid 19 Vaccination) फैसला लिया है। अब केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल से अधिक ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का फैसला किया है। केंद्र सरकार ने यह फैसला टॉप डॉक्टर्स और दवा कंपनियों के साथ सोमवार को हुई बैठक में ली है। बैठक में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड-19 वैक्सीनेशन की गति पहले से और अधिक बढ़ाई जाएगी, ताकि बढ़ते कोरोना के मामलों को जल्द से जल्द काबू किया जाए। सरकार ने कहा है कि दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान के तीसरे चरण में टीका लगवाने की उम्र और खरीद में ढील दी जाएगी। 

कैसे मिलेगा 18 साल से अधिक को वैक्सीन?

खुले बाजारों में 1 मई से कोविड वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगा, लेकिन वैक्सीन लेने के लिए जारी किए गए प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इसके लिए वैक्सीन लगवाने वालों को कोविड प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड करना होगा। वहीं, अभी केंद्र सरकार द्वारा यह जानकारी नहीं शेयर की गई है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को यह वैक्सीन फ्री में मिलेगी या  फिर उन्हें इसके पैसे चुकाने होंगे। बैठक में कहा गया है कि इसे लेकर जल्द ही एक प्रोटोकॉल जारी की जाएगी, जिसमें पूरी विस्तृत जानकारी होगी। 

इसे भी पढ़ें - इस बार मुंह की बूंदों नहीं हवा के जरिये फैल रहा है कोरोना वायरस, मेडिकल जर्नल 'द लांसेट' ने बताए 10 कारण

बता दें कि हाल ही में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा मांग की गई थी कि कोरोना वैक्सीन की तय उम्र सीमा को कम किया जाए, ताकि कोविड-19 के बढ़ रहे रफ्तार को कम किया जा सके। मुख्यमंत्रियों द्वारा की गई मांग को सरकार ने स्वीकार किया। मालूमहो कि अबतक 45 से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन दी जा रही थी। लेकिन अब 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन देने का फैसला किया गया है। ध्यान रहे कि वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन डोज लेने वालों को अपना आधार कार्ड ले जाना होगा। 

1 सप्ताह के लिए दिल्ली में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान

कोरोना के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। प्रतिदिन लाखों की संख्या में इसके केस सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 2 लाख 73 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें 1619 लोगों की मौत हो चुकी हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आज रात (सोमवार) 10 बजे से अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। दिल्ली-एनसीआर के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह अहम फैसला लिया है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 25 हजार मामले सामने आ चुके हैं। 

Read more on Health News in Hindi 

Read Next

इस बार मुंह की बूंदों नहीं हवा के जरिये फैल रहा है कोरोना वायरस, मेडिकल जर्नल 'द लांसेट' ने बताए 10 कारण

Disclaimer