World AIDS Vaccine Day 2024: एड्स एक गंभीर बीमारी है। दुनियाभर में करोड़ों लोग एड्स बीमारी की वजह से अपनी जान गंवाते हैं। एड्स, एचआईवी संक्रमण का ही अंतिम चरण है। यह तब होता है, जब वायरस की वजह से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती है। यानी एड्स वाले लोगों की इम्यूनिटी काफी कमजोरी होती है। हालांकि, एचआईवी वाले सभी लोगों में एड्स विकसित नहीं होता है। अगर एचआईवी वाले लोग दवाइयों और वैक्सीन की मदद से एड्स से अपना बचाव कर सकते हैं। इसलिए एड्स से बचाव के लिए वैक्सीन लगाना बहुत जरूरी होता है। एड्स वैक्सीन के प्रति लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल 18 मई को विश्व एड्स वैक्सीन दिवस मनाया जाता है। आइए, जानते हैं इस दिवस का इतिहास, महत्व और थीम-
विश्व एड्स वैक्सीन दिवस का इतिहास- World AIDS Vaccine Day History in Hindi
विश्व एड्स वैक्सीन दिवस सबसे पहले 1998 में मनाया गया था। दरअसल, विश्व एड्स वैक्सीन दिवस की स्थापना 1997 में विश्व एड्स वैक्सीन सम्मेलन के बाद की गई थी। इस दिवस को 18 मई, 1997 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने भाषण की वर्षगांठ मनाने के लिए चुना था। तभी से हर साल 18 मई को विश्व एड्स वैक्सीन दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी। तभी से हर साल विश्व एड्स वैक्सीन दिवस मनाया जाता है।
इसे भी पढ़ें- क्या एचआईवी एड्स को पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर
विश्व एड्स वैक्सीन दिवस का महत्व- World AIDS Vaccine Day Significance in Hindi
विश्व एड्स वैक्सीन दिवस मनाने का उद्देश्य, लोगों को एचआईवी (HIV) और एड्स के टीके के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य, एचआईवी वायरस के खिलाफ प्रभावी वैक्सीन को लोगों तक पहुंचाना और उन्हें इसके लिए अवसर प्रदान करता भी है। इतना ही नहीं, इस दिन को मनाने के पीछे लोगों को एचआईवी और एड्स की दवाइयों के महत्व पर ध्यान देना भी है।
इसे भी पढ़ें- AIDS की बीमारी क्यों होती है और कैसे फैलती है? डॉक्टर से समझें इसके कारण और जरूरी सावधानियां
विश्व एड्स वैक्सीन दिवस 2024 की थीम- World AIDS Vaccine Day 2024 Theme
हर साल विश्व एड्स वैक्सीन दिवस पर अलग-अलग थीम के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाई जाती है। अगर बात करें साल 2024 के विश्व एड्स वैक्सीन दिवस की थीम की, तो इस साल की थीम अभी तक तय नहीं की गई है। हालांकि, इसका उद्देश्य लोगों में एचआईवी और एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना ही है। साथ ही, दुनिया को एड्स मुक्त बनाना भी इसका उद्देश्य है। आपको बता दें कि पिछले साल विश्व एड्स वैक्सीन दिवस की थीम लेट कम्यूनिटीज लीड थी।