
What Causes Aids And HIV: एड्स की बीमारी क्यों होती है और यह कैसे फैलती है, इसको लेकर समाज में तरह-तरह की गलत धारणाएं हैं। एड्स (AIDS)जिसे मेडिकल भाषा में एक्वायर्ड इम्यूनोडिफिशिएंसी सिंड्रोम कहा जाता है, एक गंभीर रोग है। यह रोग तब होता है जब ह्यूमन इम्यूनोडिफीसिअन्सी वायरस (HIV) हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है और इतना कमजोर कर देता है कि आपका शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता खत्म हो जाती है। जिसकी वजह आपका शरीर संक्रमण की चपेट में बहुत जल्दी आ जाता है। एचआईवी वायरस एक क्रोनिक और लाइफ थ्रेटनिंग स्थिति है। एड्स की बीमारी के क्या कारण हैं और इस रोग से बचने के लिए व्यक्ति क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने मणिपाल हॉस्पिटल, द्वारका- नई दिल्ली के डॉ. अंकिता बैद्य (कंसल्टेंट- इन्फेक्शियस डिजीज) से बात की। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
एड्स की बीमारी के कारण- AIDS Causes In Hindi
डॉ. अंकिता के अनुसार HIV के कारण ही AIDS रोग होता है। इसमें कई कारक भूमिका निभाते हैं, जैसे असुरक्षित यौन संबंध, अवैध इंजेक्शन का उपयोग, एक ही सूई शेयर करना, HIV संक्रमित व्यक्ति के रक्त के साथ संपर्क, डिलीवरी के दौरान मां से बच्चे में भी HIV फैल सकता है। जब HIV सफेद रक्त कोशिकाएं (जो शरीर को बीमारियों से लड़ने के लिए मजबूत बनाती हैं) को नष्ट कर देता है, तो इससे आपकी इम्यूनिटी बहुत कमजोर हो जाती है।
एड्स कैसे फैलता है- How Does AIDS Spread In Hindi
डॉ. अंकिता की मानें तो HIV व्यक्ति में तब फैलता है जब किसी संक्रमित व्यक्ति का रक्त, वीर्य या वेजाइनल डिस्चार्ज दूसरे व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाता है। ऐसा कई तरीकों से होना संभव हो सकता है जैसे...
इसे भी पढें: AIDS से जुड़े ये 8 Myths हैं भारत में बहुत पोपुलर, डॉक्टर से जानें इनकी सच्चाई
- पार्टनर के साथ असुरक्षित यौन संबंध: जब आप किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित रूप से बिना कंडोम के यौन संबंध बनाते हैं, तो इससे वायरस फैलता है।
- रक्तदान करने से: अगर संक्रमित व्यक्ति रक्तदान करता है और उनका रक्त किसी व्यक्ति को चढ़ाया जाता है तो वायरस फैल सकता है।
- इंजेक्शन के लिए एक ही सूई का प्रयोग: वैक्सीन लगाने के लिए बहुत बार लोग एक ही सूई का प्रयोग करते हैं, अगर कोई व्यक्ति HIV से संक्रमित है, और दूसरे व्यक्ति को भी ठीक उसी सूई से वैक्सीन लगाई जाती है तो इससे वायरस फैल सकता है।
- मां से बच्चे में: अगर प्रेग्नेंट महिला HIV संक्रमित है, तो वह डिलीवरी के दौरान बच्चे में भी यह वायरस आ सकता है। साथ ही स्तनपान कराने वाली माताएं भी दूध के माध्यम में बच्चे में वायरस को स्थानांतरित कर सकती हैं।
- यूटीआई: महिलाओं में यूटीआई इंफेक्शन के दौरान भी वायरस के शरीर में प्रवेश करने की संभावना होती है।
इसलिए आपको एड्स से बचने के लिए उपरोक्त चीजों को ध्यान में रखने और जरूरी सावधानी बरतने की जरूरत होती है।
इसे भी पढें: चर्म रोग क्यों होता है? डॉक्टर से समझें इसके कारण और इलाज
एड्स कैसे नहीं फैलता है?- How AIDS Does Not Spread In Hindi
हालांकि एड्स फैलने को लेकर लोगों के बीच काफी गलत धारणाएं भी हैं, लेकिन आपको बता दें कि साथ खाने-पीने, छूने, हाथ मिलाने या चूमने से एचआईवी नहीं फैलता है, न ही एचआईवी हवा, पानी या कीड़े के काटने से फैलता है।
All Image Source: Freepik