कोरोना की दूसरी लहर किसी को भी नहीं छोड़ रही है। अबतक कई बड़ी-बड़ी हस्तियां कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इस बीच एक और हस्ती कोरोना की चपेट में आ चुकी है। खबर है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी कोरोना की शिकार हो चुकी हैं। अपनी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने खुद को भी आइसोलेट कर लिया है।
सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ल में 1 सप्ताह के लिए संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया था। अगले दिन उनकी पत्नी कोरोना की चपेट में आ गई, जिसके बाद उन्हें खुद को और अपनी पत्नी को क्वारंटीन कर लिया है। बता दें कि पिछले साल जून में भी अरविंद केजरीवाल को कोरोना के कुछ लक्षण दिखे थे, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते हालातों को केजरीवाल खुद की देख रहे थे और काफी दिनों से लगातार एक्टिव थी। उन्होंने इस बीच कई तरहों का दौरा किया और कई मीटिंग भी की।
दिल्ली की होती जा रही है बुरी हालात
दिल्ली और एनसीआर के हालात काफी ज्यादा बिगड़ रहे हैं। यहां हर दिन हजारों की संख्या में मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 23 हजार 686 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं, इसके कारण 240 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव मामलों में 26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अबतक पूरे राज्य में 77 हजार केस एक्टिव हैं, जो काफी ज्यादा एक्टिव केस माने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें - इस बार मुंह की बूंदों नहीं हवा के जरिये फैल रहा है कोरोना वायरस, मेडिकल जर्नल 'द लांसेट' ने बताए 10 कारण
कल किया था संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान
बता दें कि दिल्ली के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 1 सप्ताह के लिए संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया था। यह लॉकडाउन सोमवार रात 10 बजे से अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगी। दिल्ली के अलावा कई राज्यों की हालत भी इसी तरह बुरी होती जा रही है। महाराष्ट्र में भी संपूर्ण लॉकडाउन होने की आशंका जताई जा रही है।
यूपी में वीकेंड लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए यूपी सरकार ने भी वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया है। बता दें कि पहले सिर्फ रविवार को लॉकडाउन का ऐलान किया गया था, लेकिन बढ़ते केस को देखते हुए अब शनिवार और रविवार दोनों दिन लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है।
Read more on Health News in Hindi