दिल्ली में महिलाओं में मोटापे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन, सीएम ने किया 400 डॉक्टर्स को सम्मानित

दिल्ली में महिलाओं में मोटापे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने 400 महिला डॉक्टर्स को सम्मानित किया। 
  • SHARE
  • FOLLOW
दिल्ली में महिलाओं में मोटापे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन, सीएम ने किया 400 डॉक्टर्स को सम्मानित


11 मई, 2025 रविवार के दिन मदर्स डे के उपलक्ष्य में नई दिल्ली के लोधी एस्टेट के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आईएमए नई दिल्ली, अमेरिकन कार्डियोलॉजी एसोसिएशन में भारतीय मूल के कार्डियोलॉजिस्ट का संगठन, कार्डियोवैस्युलर अल्ट्रासाउंड की अंतर्राष्ट्रीय सोसायटी, वर्ल्ड हार्ट अकादमी, हेल्दी हार्ट सोसायटी और सीकेएम अकादमी ऑफ इंडिया द्वारा महिला डॉक्टरों के लिए वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के द्वारा 400 महिला डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ओन्लीमाईहेल्थ को भी "Magnanimous Award Of Excellence in Healthcare" से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. एचके चोपड़ा, डॉ. नरेश त्रेहन, डॉ. एम खलीलुल्लाह, डॉ. विवेका कुमार और डॉ. राजीव गर्ग सहित प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञ मौजूद रहे।

कॉन्फ्रेंस में महिलाओं में मोटापा और हार्ट फेलियर पर की गई चर्चा

अपोलो हॉस्पिटल्स की सीनियर कंसल्टेंट -कार्डियक इलेक्ट्रोफिजियोलॉजिस्ट और इंटरवेंशन डॉ. वनिता अरोड़ा ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि, दिल की बीमारी महिलाओं में एक बड़ा स्वास्थ्य खतरा बना हुआ है। डायबिटीज और मोटापे जैसे कार्डियोमेटाबोलिक जोखिम कारक महिलाओं पर अलग-अलग और प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं।" डॉ. एस.के. वांगनू ने भी मोटापा, डाटबिटीज और हार्ट फेलियर के बारे में बात करते हुए कहा कि, "मोटापे का हृदय प्रणाली पर गहरा प्रभाव पड़ता है।" डॉ. विवेका कुमार ने भी कहा कि, 1980 के बाद से 70 से ज्यादा देशों में मोटापा दोगुना हो गया है। महामारी विज्ञान अध्ययनों ने मोटापे और संरक्षित इजेक्शन के साथ हार्ट फेलियर के विकास के बीच एक मजबूत, स्वतंत्र संबंध की पहचान की है। इस कार्यक्रम के दौरान

इसे भी पढ़ें: Fact check: क्या वाकई सौंफ का पानी पीने से वजन कम होता है? एक्सपर्ट से जानें सच्चाई

सीएम रेखा गुप्ता ने 400 महिला डॉक्टर्स को किया संबोधित

मदर्स डे पर 400 महिला डॉक्टर्स को संबोधित करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि, "क्योंकि ईश्वर हर जगह नहीं हो सकता इसीलिए उन्होने डॉक्टर बनाएं। और जो मां और डॉक्टर दोनों ही हैं वो डबल डिग्री के साथ हैं। इसलिए, आज के समय में व्यक्ति अगर सबसे ज्यादा विश्वास करता है तो वो उसकी मां है या फिर डॉक्टर है। एक जन्म देने वाली है और दूसरा जीवन बचाने वाला है।"

इसे भी पढ़ें: क्या वाकई मोटापा इररेगुलर पीरियड्स का कारण बन सकता है? जानें डॉक्टर से

इसके साथ ही सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि, "हमारे घर में मां पूरे परिवार का ख्याल रखती है - पति, उसके माता-पिता, बच्चे - लेकिन खुद का ख्याल नहीं रखती। मोटापे का मूल कारण यही है कि वे सबकी सेहत पर ध्यान देती हैं, लेकिन अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना भूल जाती हैं।वह परिवार के खाने के लिए जो भी खाना चाहेगी, पकाएगी, लेकिन जब खुद की बारी आएगी, अगर खाना कम होगा, तो वह खाना छोड़ देगी और अगर खाना ज्यादा हो जाए, तो वह सोचती है, इसे बर्बाद क्यों करें? और खुद ही खा लेती है। मां खुद को सबसे कम जरूरी समझती हैं। इसलिए, घर में बचा खाना फेंका न जाएं इसलिए खुद खाकर खत्म करने की कोशिश करती हैं।"

Read Next

कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट से हुई इंजीनियर की मौत, जानें किन्हें नहीं कराना चाहिए ये ट्रीटमेंट

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version