Kanpur Engineer Died During Hair Transplant: आजकल की लाइफस्टाइल में कम उम्र के लोगों में बाल झड़ने, टूटने, गिरने और गंजेपन की परेशानी देखी जाती है। गंजपेन और बालों से जुड़ी अन्य समस्याओं से होने वाली शर्मिंदगी से बचने के लिए लोग ट्रांसप्लांट का ऑप्शन अपनाते हैं। लेकिन कुछ लोगों में दोबारा बाल उगने की चाह इतनी ज्यादा होती है कि वो ट्रांसप्लांट बिना कुछ सोचे-समझें करवाते हैं।
कानपुर में पनकी प्लांट में सहायक इंजीनियर विनीत दुबे ने भी पिछले दिनों अपने गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट का ऑप्शन अपनाने की कोशिश की थी और इसके लिए उन्होंने लोकल क्लीनिक को चुना था। हेयर ट्रांसप्लांट (What is Hair Transplant) के दौरान ही विनीत दुबे के चेहरे पर सूजन आ गई थी और जब तक इलाज शुरू होता हालत गंभीर हो गई और उनकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ेंः शिशु को नुकसान पहुंचा सकती है प्रदूषित हवा, पेरेंट्स इन 5 बातों का रखें ध्यान
हेयर ट्रांसप्लांट पर क्या कहते हैं डॉक्टर
मैक्स स्मार्ट हॉस्पिटल के लेजर और हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन, एचओडी व डर्मोटॉलोजिस्ट डॉ. कशिश कालरा (Dr Kashish Kalra, Dermatologist, lasers and hair transplant surgeon, HOD, Max Smart Hospital) से जब हमनें कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट के कारण हुई इंजीनियर की मौत के बारे में बात की, तो उन्होंने बताया कि ये ट्रांसप्लांट किसी लोकल क्लीनिक में डेंटिस्ट द्वारा किया जा रहा था। डॉक्टर बताते हैं कि किसी भी हेयर ट्रांसप्लांट को कराने के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट और प्लास्टिक सर्जन की जरूरत होती है, लेकिन पिछले कुछ सालों में लोकल मेडिकल टेक्नीशियन, एमबीबीएस डॉक्टर और डेंटल सर्जन भी इस प्रक्रिया को अपना रहे हैं। बिना किसी प्रोफेशन क्लीनिक और डिग्री के हेयर ट्रांसप्लांट कराना किसी भी व्यक्ति के लिए खतरनाक हो सकता है। कानपुर वाले मामले में भी यही हुआ है।
क्या होता है हेयर ट्रांसप्लांट- what is hair transplant
डॉ. कशिश कालरा बताते हैं कि हेयर ट्रांसप्लांट एक सर्जिकल प्रक्रिया है। यह प्रक्रिया आमतौर पर स्थायी गंजेपन या बालों के घनत्व को बढ़ाने के लिए की जाती है। कोई भी हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) तब सक्सेफुल होता है, जब मरीज मानसिक और शारीरिक तौर पर इसके लिए तैयार हो। साथ ही क्लीनिक में सभी प्रकार की मेडिकल सुविधाएं मौजूद हों।
किन लोगों को हेयर ट्रांसप्लांट नहीं कराना चाहिए? - Who should not undergo hair transplant?
डॉ. कशिश कालरा का कहना है कि हेयर ट्रांसप्लांट बालों की समस्याओं से राहत पाने का एक अच्छा मेडिकल ट्रीटमेंट है। लेकिन एक एक्सपर्ट होने के नाते वो कुछ खास प्रकार के लोगों को इस प्रक्रिया से दूर रहने की सलाह देते हैं।
- अगर किसी व्यक्ति को ऑटोइम्यून बीमारी जैसे कि एलोपेसिया एरिएटा, ल्यूपस या स्क्लेरोडर्मा है, तो उन्हें हेयर ट्रांसप्लांट कराने की सलाह नहीं दी जाती है। ऑटोइम्यून बीमारियों में हेयर ट्रांसप्लांट कराने से शरीर पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ सकता है, जिसकी वजह से व्यक्ति की परेशानी बढ़ सकती है।
इसे भी पढ़ेंः क्या कैल्शियम की कमी से बाल झड़ते हैं? जानें इस पर डॉक्टर की राय
- जिन लोगों के सिर की त्वचा पर जलने या चोट की वजह से घाव या स्कारिंग है, तो उस हिस्से में रक्त संचार और जड़ पकड़ने की क्षमता कम हो सकती है। ऐसे लोगों को भी हेयर ट्रांसप्लांट से बचने की सलाह दी जाती है।
- जिन लोगों को डायबिटीज, हाई ब्लड शुगर की परेशानी हैं, उन्हें भी हेयर ट्रांसप्लांट से बचना चाहिए। डायबिटीज के मरीजों को हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान होने वाली सर्जरी के घाव को भरने में देरी लग सकती है। कुछ मामलों में यह संक्रमण के खतरे को भी बढ़ाता है।
- थायराइड के मरीजों को भी हेयर ट्रांसप्लांट नहीं कराना चाहिए। थायराइड में हार्मोन असंतुलित होते हैं, जो ट्रांसप्लांट के दौरान होने वाली सर्जरी में परेशानी पैदा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः इन 5 चीजों को मिलाकर घर पर बनाएं हर्बल शैंपू, बालों को मिलेंगे कई फायदे
हेयर ट्रांसप्लांट से पहले होने वाले मेडिकल टेस्ट- Medical tests before hair transplant
अगर कोई व्यक्ति हेयर ट्रांसप्लांट करवाना चाहता है, तो उसे निम्नलिखित जांचें करवानी चाहिए:
- स्कैल्प की विस्तृत जांच
- ब्लड टेस्ट (HB, CBC, Sugar)
- हार्मोन टेस्ट (थायरॉयड, टेस्टोस्टेरोन आदि)
इसे भी पढ़ेंः बालों को लंबा और घना बनाएगा रीठा और शिकाकाई पाउडर, जानें इसे घर पर बनाने का तरीका
डॉ. कशिश कालरा कहते हैं कि अगर किसी व्यक्ति को हेयर ट्रांसप्लांट करवाना है तो इसके लिए किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से ही संपर्क करें। हेयर ट्रांसप्लांट का दावा करने वाले किसी भी क्लीनिक में जाने से बचें। इन दिनों देश के कई शहरों में एमबीबीएस डॉक्टर और झोलझाप लोग हेयर ट्रांसप्लांट कर रहे हैं। इन लोगों से ट्रांसप्लांट कराया जाए, तो यह कई प्रकार के साइड इफेक्ट को बढ़ा सकता है। याद रखें, प्राकृतिक सुंदरता और आत्मविश्वास किसी भी प्रक्रिया से अधिक महत्वपूर्ण हैं। यदि हेयर ट्रांसप्लांट आपके लिए सही विकल्प नहीं है, तो भी आप स्वस्थ, आत्मविश्वासी और सुंदर जीवन जी सकते हैं।
FAQ
हेयर ट्रांसप्लांट से कैंसर होता है क्या?
नहीं, हेयर ट्रांसप्लांट करवाने से कैंसर हो जाता है, इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण मौजूद नहीं है। हेयर ट्रांसप्लांट एक कॉस्मेटिक प्रक्रिया है जिसमें आपके अपने सिर के एक हिस्से से बालों की जड़ें लेकर गंजे हिस्से में ट्रांसप्लांट की जाती हैं।क्या हेयर ट्रांसप्लांट से नर्व डैमेज हो सकता है?
हेयर ट्रांसप्लांट के बाद नर्व डैमेज की समस्या बहुत ही कम लोगों को होती है। लेकिन हेयर ट्रांसप्लांट से नर्व डैमेज होने की संभावना ज्यादा होती है। हालांकि इस तरह की परेशानी अस्थायी होती है।हेयर ट्रांसप्लांट के नुकसान क्या हैं
हेयर ट्रांसप्लांट एक आम और सुरक्षित कॉस्मेटिक प्रक्रिया मानी जाती है, लेकिन किसी भी सर्जरी की तरह इसके भी कुछ संभावित नुकसान और जोखिम हो सकते हैं। ये पूरी तरह से मरीज की स्थिति पर निर्भर करता है।