Doctor Verified

क्या सरकोमा कैंसर पूरी तरह से ठीक होता है? जानें डॉक्टर से

Can you fully recover from sarcoma Cancer: सरकोमा कैंसर का इलाज पूरी तरह से संभव है। सरकोमा को न केवल फैलने से रोका जा सकता है, बल्कि उसे ठीक भी किया जा सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सरकोमा कैंसर पूरी तरह से ठीक होता है? जानें डॉक्टर से


Can you fully recover from sarcoma Cancer: आज के समय में खराब लाइफस्टाइल और अनियमित जीवनशैली फॉलो करने से लोगों में स्वास्थ्य समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में कैंसर, टीबी और हेपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारियां भी पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी हैं। ऐसे ही सरकोमा कैंसर के मामले भी पिछले कुछ समय से देश-दुनिया में बढ़े हैं। सरकोमा कैंसर काफी गंभीर बीमारी है, जिसे आखिरी चरणों में ठीक कर पाना काफी मुश्किल होता है। इस कैंसर के चलते दुनियाभर में सैकड़ों लोगों की मौत होती है।

हालांकि, शुरूआती चरणों में ही अगर सरकोमा कैंसर का इलाज शुरू कर दिया जाए तो काफी हद तक इसे बढ़ने से रोका भी जा सकता है। वहीं, सरकोमा कैंसर को नजरअंदाज करना कई बार जान पर भी भारी पड़ सकता है। सरकोमा कैंसर होने पर मरीज के स्वास्थ्य पर कई तरीकों से प्रभाव पड़ सकता है। सरकोमा कैंसर के कई स्टेज होते हैं। इसका पता लगने पर डॉक्टर मरीज को रेडिएशन थेरेपी और कीमोथेरेपी करानी की सलाह देते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए हमने यशोदा हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. एपी सिंह से बातचीत की। (Kya Sarcoma Cancer Theek Hota Hai) -

क्या होता है सरकोमा कैंसर?

सरकोमा हड्डियों से जुड़ा एक प्रकार का कैंसर है, जो आमतौर पर हड्डियों और टिशु में होता है। सरकोमा कैंसर से मृत्यू दर अन्य कैंसरों की तरह ही ज्यादा रहती है। यह एक प्रकार का दुर्लभ कैंसर है, जो आमतौर पर कम लोगों में होता है। सरकोमा कैंसर कई बार मांसपेशियों, रक्त वाहिकाओं के साथ-साथ हड्डियों में मौजूद कार्टिलेज को भी प्रभावित करता है। सरकोमा होने पर आपको प्रभावित हिस्से में गांठ होने के साथ ही साथ कई बार हड्डियों में तेजी से दर्द भी हो सकता है। 

kya sarcoma theek hota hai-inside

क्या सरकोमा कैंसर पूरी तरह से ठीक होता है?

डॉक्टर के मुताबिक सरकोमा कैंसर का इलाज पूरी तरह से संभव है। सरकोमा को न केवल फैलने से रोका जा सकता है, बल्कि उसे ठीक भी किया जा सकता है। लेकिन, तब जब आपको सरकोमा का पता समय रहते यानि शुरूआती दौर में ही पता चल जाए। शुरूआती चरण में सरकोमा का पता लगाकर आसानी से इसका सटीक इलाज किया जा सकता है ताकि इसे जल्दी ठीक किया जा सके। सरकोमा कैंसर होने पर डॉक्टर मरीज को इम्यूनोथेरेपी, कीमोथेरेपी कराने के साथ ही कुछ मामलों में सर्जरी कराने की भी सलाह देते हैं। सर्जरी कराकर भी इस कैंसर को ठीक किया जा सकता है। इस कैंसर के ठीक होने की उम्मीद काफी हद तक रहती है। 

v

सरकोमा कैंसर के लक्षण

  1. सरकोमा कैंसर होने पर आपको शरीर में कई प्रकार के लक्षण देखने को मिल सकते हैं।
  2. यह कैंसर होने पर आपको छोटी-मोटी चोट लगने पर भी हड्डियों में फ्रैक्चर होने का खतरा रहता है।
  3. ऐसे में आपको हड्डियों में दर्द होने के साथ ही साथ ज्यादा थकान और कमजोरी भी हो सकती है।
  4. सरकोमा होने पर आपके पेट में दर्द, कब्ज और कुछ मामलों में मल में खून आने की समस्या रह सकती है।
  5. ऐसे में बिना किसी खास कारण के भी आपका वजन घट सकता है।
  6. कुछ मामलों में आपको सांस लेने में कठिनाई भी हो सकती है। 

सरकोमा कैंसर से बचने के आसान तरीके

  1. सरकोमा कैंसर से बचने के लिए आपको अपने लाइफस्टाइल में बदलाव लाने की जरूरत है।
  2. ऐसे में आपको हेल्दी और पोषक तत्वों से भरपूर खाना खाना चाहिए, जिसमें दाल, सब्जियां और फल आदि हों।
  3. इस कैंसर से बचने के लिए आपको रिडिएशन के ज्यादा संपर्क में आने से बचना चाहिए।
  4. इसके लिए आपको यह देखना होगा कि आपके परिवार में यह बीमारी पहले से तो नहीं चली आ रही है।

FAQ

  • सरकोमा किसका कैंसर है?

    सरकोमा को अक्सर कुछ लोग आम समझ लेते हैं और यह नहीं जान पाते कि यह किसका कैंसर होता है। लेकिन, सरकोमा हड्डियों से जुड़ा एक दुर्लभ कैंसर है। 
  • सारकोमा कैंसर का इलाज क्या है?

    सरकोमा कैंसर होने पर आमतौर पर डॉक्टर मरीज को कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी के साथ-साथ सर्जरी कराने की भी सलाह देते हैं। ज्यादातर मामलों में इससे कैंसर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। 
  • कौन सा कैंसर सबसे तेजी से फैलता है?

    आमतौर पर देखा जाए तो फेफड़ों का कैंसर ज्यादा तेजी से फैलता है। यही नहीं, ब्लड कैंसर भी शरीर के अन्य अंगों को तेजी से प्रभावित करता है। 

 

 

 

Read Next

बचपन में हड्डी के कैंसर के इन 7 लक्षणों को न करें नजरअंदाज, डॉक्‍टर से जानें कब सतर्क हों पेरेंट्स

Disclaimer

TAGS